फ्री क्रेडिट कार्ड | Lifetime Free Credit Card in Hindi: अक्सर फ्री क्रेडिट कार्ड और लाइफटाइम क्रेडिट कार्ड के बारे ज्यादातर लोग भ्रमित रहते हैं। उनके मन में तरह तरह के प्रश्न आते रहते हैं। इस लेख में हमने फ्री क्रेडिट/ लाइफटाइम क्रेडिट कार्ड से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला है ताकि आपकी सभी जिज्ञासाऐं और भ्रम उत्तरित हो जाए।
आईए लेख की शुरूआत करते हैं :

फ्री क्रेडिट कार्ड | Lifetime Free Credit Card in Hindi
फ्री क्रेडिट कार्ड एक ऐसा क्रेडिट कार्ड होता है जिसमें न तो कोई ज्वाइनिंग शुल्क देना होता है और ना ही कार्ड के उपयोग के लिए प्रति वर्ष वार्षिक शुल्क लगता है। एक सामान्य अथवा प्रीमियम क्रेडिट कार्ड में कार्ड की सद्स्यता प्राप्त करने पर प्रवेश शुल्क और कार्ड की सेवाओं का लाभ लेने के लिए प्रति वर्ष वार्षिक रिन्युअल फी देय होता है। इसके विपरीत एक फ्री क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम निशुल्क होता है।
लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड (Lifetime Free Credit Card in Hindi)
सामान्य बोलचाल में बिना वार्षिक शुल्क वाले क्रेडिट कार्ड को फ्री क्रेडिट कार्ड अथवा लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड दोनों नामों से सम्बोधित किया जाता है। लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड प्रवेश शुल्क और वार्षिक नवीनीकरण शुल्क से मुक्त होता है।
कुछ विशिष्ट फीचर्स को छोड़कर एक फ्री क्रेडिट कार्ड के फीचर्स कमोवेश सामान्य क्रेडिट कार्ड जैसा ही होता है। फ्री क्रेडिट कार्ड के फीचर्स को हम नीचे के तालिका में समझते है:
लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड के फीचर्स (Lifetime Free Credit Card Features in Hindi)
लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड (Lifetime Free Credit Card) : फीचर्स (Features) | |
ज्वाइनिंग फी ( Joining Fee) | शून्य |
वार्षिक नवीनीकरण शुल्क (Annual Renewal Fee) | शून्य |
उपयोगिता | खरीदी, यूटीलिटी बिल पेमेंट, हॉटल/फ्लाइट आदि बूकिंग, कैश निकासी रिवार्ड आदि |
रिवार्ड एवं कैशबैक | प्रत्येक लेनदेन पर रिवार्ड अथवा कैश बैक लाभ मिलता है। (कार्ड जारीकर्ता के ऑफर अनुसार लागू ) |
कैश निकासी | 24X7 वैश्विक कैश विथड्रावल की सुविधा |
फ्री क्रेडिट पीरियड | ब्याज मूक्त अवधि का लाभ |
बैलेंस ट्रांसफर | सामान्यतः ईएमआई पर दूसरे कार्ड बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा |
कॉन्टैक्टलेस | आजकल अधिकांश फ्री क्रेडिट कार्ड कॉन्टैक्टलेस भुगतान समर्थित होता है |
यूपीआई पेमेंट | फ्री क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट की अनुमति होती है |
फ्री क्रेडिट कार्ड के लाभ ( Free Credit Card Benefits in Hindi)
शून्य ज्वाइनिंग फी :
सामान्य क्रेडिट कार्ड से अलग Free Credit Card में कार्ड जारी करने के लिए कोई ज्वाइनिंग फी नहीं लिया जाता है। कार्ड जारीकर्ता इसे निशुल्क जारी करता है।
शून्य नवीनीकरण शुल्क :
फ्री क्रेडिट कार्ड की मौलिक विशेषता है कि इस कार्ड में कोई नवीनीकरण शुल्क ( Renewal Fee) प्रभारित नहीं की जाती है। एक फ्री क्रेडिट कार्ड जीरो नवीनीकरण शुल्क के साथ जारी की जाती है।
सामान्य आय वर्ग के लिए भी वहन योग्य :
Free Credit Card में किसी भी एनुअल चार्ज भुगतान की जरूरत नहीं होती है। सामान्य आय वर्ग के लोग ( कार्ड के लिए पात्रता अनुसार न्यूनतम आय वाले) भी बिना चार्ज की चिंता किए इस कार्ड को प्राप्त कर सकते हैं।
आसान एप्रूवल :
Free Credit Card में लिमिट सामान्यतः कम दी जाती है। चूंकि यह कार्ड एक सामान्य आय वर्ग को टारगेट कर डिजाइन की जाती है। इसलिए इस कार्ड की पात्रता शर्तें भी आसान होती है। कम क्रेडिट स्कोर व कम आय वाले भी फ्री क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकता है। इसकी एप्रूवल भी रेगुलर और प्रीमियम क्रेडिट कार्ड के मुकाबले आसानी से होती है।
फ्री क्रेडिट पीरियड :
सामान्य क्रेडिट कार्ड की तरह Free Credit Card में फ्री क्रेडिट पीरियड का लाभ मिलता है। जारीकर्ता के अनुसार न्यूनतम 15 दिन से 45 तक की अवधि से 20 से 50 दिनों तक की अवधि के लिए इंटरेस्ट ग्रेस पीरियड दी जाती है।
कैश निकासी :
सभी फ्री क्रेडिट कार्ड 24X7 एटीएम से कैश निकासी की अनुमति देता है। कार्ड जारीकर्ता के क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें के अधीन निकासी रकम पर एटीएम निकासी चार्ज व ब्याज प्रभारित की जाती है और निकासी की तारीख से ही प्रभावी होता है।
रिवार्ड एवं कैशबैक :
सभी Free Credit Card में कार्ड से किये गए लेनदेन के लिए रिवार्ड अथवा कैशबैक बेनीफिट ऑफर की जाती है। आमतौर पर वार्षिक शुल्क के साथ जारी सामान्य क्रेडिट कार्ड व प्रीमियम क्रेडिट कार्ड की तुलना में फ्री क्रेडिट कार्ड में रिवार्ड ऑफर अपेक्षाकृत कम आकर्षक होता है।
यूटीलिटी बिल भुगतान सुविधा :
सभी फ्री क्रेडिट कार्ड यूटीलिटी बिल, प्रीमियम, स्कूल/कॉलेज फीस, टैक्स आदि के भुगतान का समर्थन करती है। कार्डधारक क्रेडिट लिमिट के अंदर सामान्य क्रेडिट कार्ड की तरह ही ऑनलाइन या ऑफलाइन फ्री क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकता है।
ईएमआई कन्वर्सन का विकल्प:
सभी Free Credit Card में जारीकर्ता द्वारा कार्ड से निर्धारित राशि के लेनदेन को ईएमआई भुगतान में परिवर्तित करने का विकल्प दी जाती है। ग्राहक अपनी जरूरत अनुसार कार्ड लेनदेन को प्रोसेसिंग फी अदा कर ब्याज के साथ मासिक किश्तों में भुगतान का लाभ प्राप्त कर सकता है।
क्रेडिट स्कोर सुधारने का अवसर:
Free Credit Card का सबसे बड़ा लाभ है कि कार्डधारक बिना किसी वार्षिक शुल्क भुगतान के फ्री क्रेडिट कार्ड के अनुशासित उपयोग से अपने क्रेडिट स्कोर को सुधार सकता है। इसके लिए कार्डधारक को कुल बिल रकम का ड्यू डेट से पूर्व भुगतान करना होता है और क्रेडिट यूटीलाइजेशन रेश्यो को कम रखना होता है। क्रेडिट कार्ड में किसी भी समयबिंदु पर बकाया अतिदेय नहीं होना चाहिए।
अन्य लाभ:
Free Credit Card में भी कार्ड दर कार्ड ऑफर की गयी लाभ के अनुसार फ्युल सरचार्ज वेवर, ट्रैवल बेनीफिट्स, डाइनिंग ऑफर , मूवी ऑफर, शॉपिंग डिस्कॉउंट, गिफ्ट वाउचर, फ्री लॉउंज एक्सेस जैसे अलग अलग बेनीफिट्स मिलते है।
ऊपर के अनुच्छेदों में हमने फ्री क्रेडिट कार्ड के फायदे और फीचर्स के बारे में जाना। अब एक नजर सामान्य क्रेडिट कार्ड और फ्री क्रेडिट कार्ड के मूलभूत अंतरों को जान लेते हैं ताकि दोनों क्रेडिट कार्ड में जरूरत अनुसार सही विकल्प चुनने में मदद मिल सके।
सामान्य क्रेडिट कार्ड और फ्री क्रेडिट कार्ड में अंतर (Difference between Regular Credit Card And Free Credit Card)
सामान्य क्रेडिट कार्ड | फ्री क्रेडिट कार्ड |
कार्ड जारीकर्ता द्वारा क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए ज्वाइनिंग फी वसूल की जाती है।
| कार्ड जारीकर्ता द्वारा फ्री क्रेडिट कार्ड बिना किसी ज्वाइनिंग फी के जारी किया जाता है
|
सामान्य क्रेडिट कार्ड जारी रखने के लिए हर वर्ष वार्षिक शुल्क / रिन्युअल फी वसूल की जाती है।
| फ्री क्रेडिट कार्ड में कार्ड जारी रखने व सुविधा के उपयोग के लिए कोई वार्षिक शुल्क देने की जरूरत नहीं होती है।
|
सामान्य क्रेडिट कार्ड अपेक्षाकृत महंगा होता है। | फ्री क्रेडिट कार्ड किफायती होता है। |
रिवार्ड व लाभ आकर्षक | रिवार्ड व लाभ अपेक्षाकृत कम आकर्षक |
आवेदन के लिए योग्यता व आय शर्तें सामान्य अथवा कठिन होता है। | इस कार्ड में योग्यता व आय की शर्तें अपेक्षाकृत लचीली होती है |
एप्रूवल सामान्यतः कठिन और लम्बा होता है | इस कार्ड का एप्रूवल आसान और त्वरित होता है। |
फ्री क्रेडिट कार्ड की पात्रता ( Free Credit Card Eligibility):
राष्ट्रीयता | भारतीय ( निवासी अथवा अनिवासी) |
आयु | सामान्यतः न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष (बैंक के विवेक पर न्यूनतम व अधिकतम आयु परिवर्तनीय) |
आय | बैंक दर बैंक कार्ड विशेष के अनुसार अलग अलग लागू |
आय का नियमित श्रोत होना अनिवार्य | |
पेशा | वेतनभोगी अथवा स्वरोजागारी |
बैंक के विवेक पर गैरवेतनभोगी अथवा गैरस्वरोजागारी व्यक्तियों के नियमित आय श्रोत अथवा बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट के ऊपर बिना आय (एसबीआई उन्नति क्रेडिट कार्ड) भी जारी किया जाता है |
फ्री क्रेडिट कार्ड के लिए दस्तावेज ( Free Credit Card Documents Required in Hindi)
एक फ्री क्रेडिट कार्ड जारी करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की मांग की जाती है जो इस प्रकार है:
फ्री क्रेडिट कार्ड के लिए दस्तावेज ( Free Credit Card Documents in Hindi | ||
केवायसी दस्तावेज | पहचान प्रमाण | कोई भी एक: · पैन कार्ड · आधार कार्ड · ड्राइविंग लाइसेंस · पासपोर्ट · मतदाता पहचान पत्र · सरकार द्वारा जारी कोई भी वैलिड पहचान पत्र (नरेगा कार्ड आदि) |
पते का प्रमाण | कोई भी एक · यूटीलिटी बिल · आधार कार्ड · पासपोर्ट · ड्राइविंग लाइसेंस · अन्य मान्य दस्तावेज | |
आय प्रमाण | · तीन महिने के अंदर का सैलरी स्लिप · आईटीआर | |
बैंक डिटेल्स | बैंक स्टेटमेंट अथवा पासबूक लेनदेन की प्रति |
लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है ( (Lifetime Free Credit Card Kaise Banta Hai)
लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड (Lifetime Free Credit Card) दो तरह से बनाया जा सकता है।
मूल लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड (Originated Lifetime Free Credit Card)
इस क्रेडिट कार्ड में प्रारंभ से ही न तो कोई ज्वाइनिंग फी लागू होता है और न ही कोई वार्षिक नवीनीकरण शुल्क देय होता है। यानि कि यह क्रेडिट कार्ड मूल रूप से ही निशुल्क जारी किया जाता है।
कंवर्टेड लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड (Converted Lifetime Free Credit Card) :
कार्ड जारीकर्ता द्वारा ऑफर की गई क्रेडिट कार्ड से स्पेंड बेस्ड ज्वाइनिंग फी वापसी और वार्षिक शुल्क माफी का लाभ लेकर सामान्य क्रेडिट कार्ड को कंवर्टेड Lifetime Free Credit Card में बदला जा सकता है।
Free Credit Card बनवाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया को हम नीचे के अनुच्छेदों में जानेंगे:
फ्री क्रेडिट कार्ड अप्लाई (Free Credit Card Apply)
फ्री क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों का चयन कर सकते हैं। नीचे के अनुच्छेदों में आप फ्री क्रेडिट कार्ड अप्लाई (Free Credit Card Apply) के दोनों माध्यमों से आवेदन की प्रक्रिया की स्टेपवाइज जानकारी प्राप्त करेंगे:
फ्री क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई (Free Credit Card Apply Online)
नीचे दी गयी प्रक्रिया का स्टेपवाइज फॉलो कर आप ऑनलाइन फ्री क्रेडिट कार्ड अप्लाई (Free Credit Card Apply Online) कर सकते हैं:
स्टेप 1# सबसे पहले आप Free Credit Card जारीकर्ता बैंक का चयन करें
स्टेप 2# चयन किए गए बैंक का आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें और क्रेडिट कार्ड सेक्शन में जाएँ
स्टेप 3# क्रेडिट कार्ड सेक्शन में ऑफर किए गए अलग अलग क्रेडिट कार्ड में फ्री क्रेडिट को चुने जिसमें कोई वार्षिक शुल्क नहीं हो यानि कि ज्वाइनिंग फी और रिनुअल फी जीरो हो
स्टेप 4# चुने गए कार्ड को सेलेक्ट कर अप्लाई नॉउ जैसे विकल्प पर क्लिक करें। आवेदन पेज ओपन हो जाएगा
स्टेप 5# आवेदन पे़ज में मांगे गए सभी जानकारी ( व्यक्तिगत, केवायसी और आय विवरण) अच्छी तरह भरें
स्टेप 6# आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेजों को स्कैन- अपलोड विकल्प द्वारा आवेदन के साथ ससंलग्न करें
स्टेप 7# आवेदन को सबमिट करें
स्टेप 8# इस तरह ऑनलाइन फ्री क्रेडिट कार्ड अप्लाई (Free Credit Card Apply Online) कर सकते हैं।
इसके बाद बैंक द्वारा आवेदन की जांच की जाती है और आवेदन योग्य पाए जाने पर वेरीफिकेशन व प्रोसेसिंग की प्रक्रिया पूरी की जाती है। बाद में आपका क्रेडिट कार्ड जारी कर आपके रजिस्टर्ड पते पर भेज दिया जाता है।
ऑफलाइन फ्री क्रेडिट कार्ड अप्लाई (Free Credit Card Apply Offline)
ऑफलाइन फ्री क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आप नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें
स्टेप 1# Free Credit Card का चयन करें और फ्री क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेजों की क्षेरॉक्स प्रति निकालें।
स्टेप 2# जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी और असल के साथ सम्बद्ध बैक की शाखा में जाएँ और Free Credit Card के लिए निर्धारित आवेदन प्राप्त करें
स्टेप 3# आवेदन को सही से पूरी तरह भरकर दस्तावेजों को साथ में अटैच करें और शाखा प्रतिनिधि के पास आवेदन जमा कराएँ
बैंक आपके आवेदन को क्रेडिट कार्ड विभाग को भेज देगी जहाँ आगे की प्रक्रिया पूरी कर योग्य होने पर क्रेडिट कार्ड जारी कर रजिस्टर्ड पते पर भेज दी जाएगी।
सामान्य क्रेडिट कार्ड को फ्री क्रेडिट कार्ड कैसे बनाऐं
वैकल्पिक रूप से आप किसी भी बैंक के सामान्य फीचर्स वाले वैसे क्रेडिट कार्ड बनवाएँ जिसमें स्पेंड बेस्ड एनुअल फी वेवर का विकल्प उप्लब्ध हो, कार्ड में दी गई शर्तों के अनुसार प्रति वर्ष क्रेडिट कार्ड के लिए तय की गई खर्च सीमा तक अपने क्रेडिट कार्ड से खर्च करें और सामान्य क्रेडिट कार्ड को Free Credit Card में कन्वर्ट करें।
बिना आय प्रमाण के फ्री क्रेडिट कार्ड (Free Credit Card Without Income Proof)
भुगतान क्षमता होने के बावजूद बिना इनकम प्रूफ वाले व्यक्ति Free Credit Card की सुविधा प्राप्त करने से वंचित रह जाते है क्योंकि उन्हें बिना आय प्रमाण के फ्री क्रेडिट कार्ड (Free Credit Card Without Income Proof) की जानकारी नहीं होती है। ऐसे लोग कठिन शर्तों (ऊंची ब्याज व उच्च वार्षिक शुल्क) के साथ बिना इनकम प्रूफ वालों के लिए जारी होने वाले क्रेडिट कार्ड के लिए एप्लाय करते हैं। उन लोगों की सहायता के लिए बिना आय प्रमाण के फ्री क्रेडिट कार्ड (Free Credit Card Without Income Proof) की जानकारी शेयर कर रहा हूँ:
भारत में एसबीआई कार्ड द्वारा जारी की जाने वाली SBI Unnati Credit Card और एक्सिस बैंक द्वारा जारी Axis Bank Insta Easy Credit Card ऐसा फ्री क्रेडिट कार्ड है जो बिना इनकम प्रूफ और बिना क्रेडिट स्कोर के प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही इस क्रेडिट कार्ड के लिए कोई ज्वाइनिंग फी (Joining Fee) और रिन्युअल फी (Renewal Fee) भुगतान करने की जरूरत नहीं होती है।
SBI Unnati Credit Card और Axis Bank Insta Easy Credit Card एक सिक्योर्ड फ्री क्रेडिट कार्ड है जो फिक्स्ड डिपॉजिट के एवज में बिना शुल्क जारी किया जाता है।
जीरो वार्षिक शुल्क क्रेडिट कार्ड (Annual Fee Free Credit Card)
भारत में प्रमुख बैंको द्वारा जारी की जाने वाले Top 13 Annual Fee Free Credit Card की सूची और इसके रिवार्ड व लाभ का ब्यौरा नीचे तालिका में दे रहा हूँ।
आप इनमें से अपनी जरूरत अनुसार Top 10 Free Credit Card अथवा Top 5 Free Credit Card में शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं :
जारीकर्ता बैंक – क्रेडिट कार्ड टाइप | क्रेडिट कार्ड का नाम | ज्वाइनिंग फी और रिन्युअल फी | कार्ड उपयोगिता | विशेषताएँ व लाभ
|
HDFC Bank Free Credit Card | Shoppers Stop HDFC Bank Credit Card | शून्य | शॉपर्स स्टॉप शॉपिंग और रिवार्ड | · शॉपर्स स्टॉप प्राइवेट लेवल ब्रांड खरीद पर प्रति ₹150 के लिए : 6 फर्स्ट सिटिजन पॉइंट्स · शॉपर्स स्टॉप स्टोर अन्य खरीद और सभी कैटेगरी खरीद पर प्रति ₹150 के लिए : 2 फर्स्ट सिटिजन पॉइंट्स · फर्स्ट सिटिजन पॉइंट्स वैल्यू : 1 फर्स्ट सिटिजन पॉइंट्स = ₹0.60 |
SBI Free Credit Card | SBI Card Unnati | शुन्य (पहले 4 वर्ष के लिए) | नो अनुअल फी सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड | · किसी भी खर्च के लिए : प्रति ₹100 खर्च पर 1 रिवार्ड प्वॉइंट · वार्षिक ₹50000 खर्च पर ₹500 का कैशबैक · रिवार्ड प्वॉइंट वैल्यू: 1 रिवार्ड प्वॉइंट= ₹0.25 |
Axis Bank Free Credit Card | Axis Bank Insta Easy Credit Card | शून्य | नो अनुअल फी सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड, | · क्रेडिट लिमिट का 100% तक कैश निकासी · चुनिंदा रेस्टोरेंट में डाइनिंग पर किए खर्च के लिए : 15% डिस्कॉउंट |
ICICI Bank Free Credit Card | ICICI Bank Platinum Chip Credit Card | शून्य | सामान्य लेनदेन और रिवार्ड | · किसी भी रिटेल खर्च के लिए : प्रति प्रति ₹100 खर्च पर 2 रिवार्ड प्वॉइंट · पार्टनर रेस्टोरेंट में 15% डिस्कॉउंट · रिवार्ड प्वॉइंट वैल्यू: 1 रिवार्ड प्वॉइंट= ₹0.25 |
Amazon Pay ICICI Bank Credit Card | शून्य | अमेजन शॉपिंग और कैशबैक | · अमेजन प्राइम मेंम्बर को अमेजन शॉपिंग पर : 5% कैशबैक · नन प्राइम मेम्बर के लिए अमेजन शॉपिंग पर : 3% कैशबैक · 100+ पार्टनर मर्चेंट स्टोर खरीद पर : 2% कैशबैक · अन्य सभी खर्च के लिए : 1% कैश बैक | |
Bank of Baroda (BoB) Free Credit Card | BoB Prime Credit Card | शून्य | नो अनुअल फी सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड, | · किसी भी खर्च के लिए : प्रति ₹100 खर्च पर 4 रिवार्ड प्वॉइंट · रिवार्ड प्वॉइंट वैल्यू: 1 रिवार्ड प्वॉइंट= ₹0.25 |
IDFC First Bank Free Credit Card | IDFC First Select Credit Card | शून्य | ऑनलाइन शॉपिंग, लाउंज प्रीविलेज व उच्च रिवार्ड | · मासिक 20000 से अधिक के खर्च पर : 10X रिवार्ड · जन्म दिन पर खर्च के लिए : 10X रिवार्ड · ऑनलाइन खर्च: 6X रिवार्ड · ऑफलाइन खर्च: 3X रिवार्ड · प्रति तिमाही 4 डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज और 4 रेलवे लाउंज की सुविधा · 1.99% विदेशी मुद्रा मार्क अप फी · रिवार्ड प्वॉइंट वैल्यू: 1 रिवार्ड प्वॉइंट= ₹0.25 |
RBL Bank Free Credit Card | RBL Insignia Preferred Banking World Credit Card | शून्य | प्रीमियम प्रीविलेज, इंटरनेशनल यात्रा और खरीद व उच्च रिवार्ड | · डोमेस्टिक सभी लेनदेन : प्रति ₹100 पर 5 रिवार्ड प्वॉइंट · इंटरनेशनल सभी लेनदेन: प्रति ₹100 के लिए 10 रिवार्ड प्वॉइंट · अनलिमिटेड फ्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस · रिवार्ड प्वॉइंट वैल्यू: 1 रिवार्ड प्वॉइंट= ₹0.25 |
Kotak Mahindra Bank Free Credit Card | Kotak Fortune Gold Credit Card | शून्य | ब्याज मुक्त कैश विथड्रावल क्रेडिट कार्ड, फ्यूल | 48 दिवस तक के लिए बिना ब्याज कैश निकासी की सुविधा वार्षिक खर्च सीमा ₹1.5 लाख प्राप्त करने पर · ₹750 कैशबैक या · 4 फ्री PVR मूवी टिकट |
Kotak Dream Different Credit Card | शून्य | ऑनलाइन शॉपिंग | · प्रति ₹100 ऑनलाइन खर्च के लिए : 2 रिवार्ड प्वॉइंट · अन्य खर्च के लिए : 1 रिवार्ड प्वॉइंट · रिवार्ड प्वॉइंट वैल्यू: 1 रिवार्ड प्वॉइंट= ₹0.25 | |
IndusInd Bank Free Credit Card | IndusInd Bank Platinum Card | शून्य | सामान्य लेनदेन और रिवार्ड | · किसी भी खर्च के लिए : प्रति ₹100 खर्च पर 1.5 रिवार्ड प्वॉइंट · रिवार्ड प्वॉइंट वैल्यू: 1 रिवार्ड प्वॉइंट= ₹0.85
|
HSBC Bank Free Credit Card | HSBC VISA Platinum Credit Card | शून्य | शॉपिंग, डाइनिंग और फ्यूल | · प्रति ₹150 खर्च पर 2 रिवार्ड प्वॉइंट · वार्षिक खर्च सीमा ₹4 लाख प्राप्त करने के बाद हर खर्च के लिए 5x रिवार्ड · मासिक ₹50000 खर्च : ₹500 मूल्य का बूक माय शो वॉउचर · रिवार्ड प्वॉइंट वैल्यू: 1 रिवार्ड प्वॉइंट= ₹0.37 |
AU Small Finance Bank Free Credit Card | AU Bank LIT Credit Card | शून्य | रिवार्ड व मूवी टिकट | · सभी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए : 10X / 5X रिवार्ड प्वॉइंट · सभी POS और कॉन्टैक्टलेस ऑफलाइन ट्रांजैक्शन के लिए : 10X / 5X रिवार्ड प्वॉइंट · 4 कम्प्लिमेंटरी लॉउंज एक्सेस प्रति तिमाही |
फ्री क्रेडिट कार्ड लाउंज एक्सेस की सुविधा के साथ (Free Credit Card With Lounge Access)
एयरपोर्ट लॉउंज एक्सेस सामान्यतः प्रीमियम क्रेडिट कार्ड का फीचर्स होता है। परंतु भारत में जारी कुछ बैंको के फ्री क्रेडिट कार्ड लाउंज एक्सेस की सुविधा के साथ ऑफर की जाती है जिसका विवरण नीचे की तालिका में दी गई है:
फ्री क्रेडिट कार्ड लाउंज एक्सेस की सुविधा के साथ
फ्री क्रेडिट कार्ड | लाउंज एक्सेस सुविधा |
IDFC First Select Credit Card | प्रति तिमाही 4 डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज और 4 रेलवे लाउंज एक्सेस |
IDFC First Classic Credit Card | वार्षिक 16 कम्प्लिमेंटरी रेलवे लाउंज एक्सेस |
AU Bank LIT Credit Card | प्रति तिमाही 4 कम्प्लिमेंटरी लाउंज एक्सेस |
RBL Insignia Preferred Banking World Credit Card | कम्प्लिमेंटरी प्रायोरिटी पास मेम्बरशिप और अनलिमिटेड इंटरनेशनल एयर पोर्ट लॉउंज एक्सेस |
HSBC VISA Platinum Credit Card | 3 कम्प्लिमेंटरी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस |
फ्री क्रेडिट कार्ड के नुकसान (Free Credit Card Ke Nuksan)
कम क्रेडिट लिमिट :
फ्री क्रेडिट कार्ड सामान्यतः सामान्य आय वर्ग को लक्षित कर डिजाइन की जाती है जिसमें पात्रता शर्तें आसान निर्धारित रहती है। अतः एक फ्री क्रेडिट कार्ड में आमतौर पर कम क्रेडिट लिमिट एप्रूव की जाती है।
स्टैटस सिम्बल की कमी:
एक फ्री क्रेडिट कार्ड को लोग निम्न दर्जे के रूप में देखते है और प्रीमियम एवम रेगुलर क्रेडिट कार्ड के मुकाबले फ्री कार्ड में स्टैटस सिम्बल का अभाव होता है।
रिवार्ड एवं कैशबैक कम आकर्षक :
कुछ विशिष्ट लेनदेन (को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड में) को छोडकर सामान्य रूप से फ्री क्रेडिट कार्ड में रिवार्ड और कैशबैक जैसे लाभ रेगुलर व प्रीमियम क्रेडिट कार्ड के मुकाबले कम आकर्षक होता है।
पठनीय लेख
क्रेडिट कार्ड यूज करने के 15+ बेस्ट तरीके
निष्कर्ष :
फ्री क्रेडिट कार्ड | Lifetime Free Credit Card in Hindi का यह लेख एक Free Credit Card से सम्बद्ध सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को शेयर किया। साथ में भारत के प्रमुख बैंको द्वारा जारी लोकप्रिय फ्री क्रेडिट कार्ड की जानकारी व रिवार्ड लाभ की जानकारी दी गई है। आशा करता हूँ कि एक फ्री क्रेडिट कार्ड के विश्लेषण व चयन में यह लेख महत्वपूर्ण रहेगा।

FAQs
Q क्या फ्री क्रेडिट कार्ड से एटीएम से कैश निकाल सकते है?
Q क्या फ्री क्रेडिट कार्ड लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलती है?
Q क्या फ्री क्रेडिट कार्ड में कोई चार्ज लगता है?
Q क्या विदेशों में फ्री क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकता हूँ?