Credit Card Band Karne Ke Liye Application | क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिये एप्लिकेशन इन इंग्लिश और इन हिंदी)

क्रेडिट कार्ड बंद करना है तो Credit Card Band Karne Ke Liye Application ( क्रेडिट कार्ड क्लोजर फॉर्म) या क्रेडिट कार्ड कैंसल (Cancel) एप्लिकेशन की आवश्यकता होती है। चूंकि क्रेडिट कार्ड कम्पनी अपने ग्राहकों को खोना नहीं चाहती है और नहीं चाहती  है कि ग्राहक इसके लिये एप्रोच करे। अतः क्रेडिट कार्ड बंद करने की आवेदन (Credit Card Band Karne Ka Application)  को या तो अपने साइट पर नहीं डालती है या दुर्लभ पहुंच वाले जगह पर रखती है जिसे प्राप्त करना आम कार्डधारकों के लिये मुश्किल होता है।

ऐसे में  क्रेडिट कार्डधारक के सामने समस्या उत्पना हो जाती है।  क्रेडिट कार्ड को बंद करवाना चाह रहे होते हैं और  उनके सामने यह उलझन आ जाती है कि अपने क्रेडिट कार्ड बंद करने का एप्लिकेशन कैसे लिखें, क्रेडिट कार्ड क्लोजर के लिये एप्लिकेशन कैसे तैयार करें? साथ में इन क्रेडिट कार्ड क्लोजर फॉर्म में क्या कारण डालें कि क्रेडिट कार्ड जल्द कैंसिल हो जाए।

अगर आप भी इन समस्या से जूझ रहे हैं तो आपने सही पोस्ट को चुना जहाँ सिम्पल और सटीक तरीके से तैयार किया गया  Credit Card Band Karne Ke Liye Application In English और Credit Card Band Karne Ke Liye Application In Hindi ( क्रेडिट कार्ड क्लोजर फॉर्म इंग्लिश और हिंदी में) का सैम्पल मिलेगा। साथ में कुछ कारणों का उल्लेख दिया गया जिसके कारण क्रेडिट कार्ड बंद करने की आवश्यकता होती है।

लेख के अंत में क्रेडिट कार्ड क्लोजर फॉर्म इन इंगलिश व क्रेडिट कार्ड क्लोजर फॉर्म इन हिंदी का भी सैम्पल मिलेगा जिसमें थोड़े से संशोधन द्वारा आप  क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिये एप्लिकेशन के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइये एक एक कर हम इनकी जानकारी प्राप्त करते है:

Credit Card Band Karne Ke Liye Application क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिये एप्लिकेशन इन इंग्लिश और इन हिंदी)
Credit Card Band Karne Ke Liye Application क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिये एप्लिकेशन इन इंग्लिश और इन हिंदी)

Credit Card Band Karne Ke Liye Application (क्रेडिट कार्ड क्लोजर फॉर्म) या क्रेडिट कार्ड कैंसल (Cancel) एप्लिकेशन की आवश्यकता कब और क्यों होती है?

क्रेडिट कार्ड धारकों को जब ऑफलाइन क्रेडिट कार्ड बंद करना है या कैंसल करना है तो  Credit Card Band Karne Ke Liye Application ( क्रेडिट कार्ड क्लोजर फॉर्म) या क्रेडिट कार्ड कैंसल (Cancel) एप्लिकेशन की आवश्यकता होती है।

Credit Card Band Karne Ke Liye application की आवश्यकता निम्नलिखित कारणो से हो सकता है:

  • क्रेडिट कार्ड कम युज करते हैं या जरूरत नहीं है,
  • मल्टीपल कार्ड को मैनेज करना कठिन हो रहा हो
  • आय कम हो गये हो
  • क्रेडिट लिमिट कम मिली हुई है, (क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढाये)
  • ज्यादा ब्याज लगता हो,
  • फी व चार्जेज ज्यादा लग रहें हो (सभी क्रेडिट कार्ड चार्जेज)
  • बेहतर शर्तों पर दूसरे क्रेडिट कार्ड मिल रहें हो
  • क्रेडिट कार्ड कम्पनी से संतुष्ट नहीं हैं
  • किसी शिकायत का समाधान न मिला हो
  • कैशबैक, रिवार्ड व अन्य सुविधाएँ उतने आकर्षक न हों
  • अन्य

ये कुछ प्रमुख कारण हैं जब क्रेडिट बंद करवाना होता है और  Credit Card Band Karne Ke Liye Application ( क्रेडिट कार्ड क्लोजर फॉर्म) की जरूरत होती है।

Credit Card Band Karne Ke Liye Application को आप या तो ब्रांच में जमा करा सकते हैं या सीधे कार्ड जारीकर्ता के रजिस्टर्ड पते पर भेज सकते हैं। अब हम बारी बारी से क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिये सैम्पल एप्लिकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ताकि आप जरूरत के अनुसार अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करने के लिये हिंदी अथवा अंग्रेजी में एप्लिकेशन तैयार कर सकें:

Credit Card Band Karne Ke Liye Application In English (क्रेडिट कार्ड कैंसल (Cancel) एप्लिकेशन इन इंग्लिश) :  शाखा में जमा करने हेतु सैम्पल

यहाँ मैँ अंग्रेजी में लिखे जाने वाले Credit Card Band Karne Ke Liye Application की सैम्पल प्रति दे रहा हूँ। आप क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिये अपने व्यक्तिगत जानकारी के अनुसार रिक्त स्थानों में जानकारी भरकर अथवा कुछ जगहों में आवश्यक सुधार कर आवेदन तैयार करे व  कार्ड जारीकर्ता बैंक के किसी शाखा में जमा करा दें।

 

The Branch Manager

………….…………………..Bank

……………………………..Branch

Place………………………………

Sub: Closure/Cancellation of Credit Card No. xxxxxxxxxxxxxxxx………………(Last 4 Digits)

Dear Sir/Madam,

With reference to the above I wish to close my Credit Card No. xxxxxxxxxxxx…………….……(Last 4 Digits) as I rarely use my Credit Card and I am in no need to continue my Credit Card/ I wish to close my credit card as ………………………………………………………(Reason if any). I have paid all the dues till date on …………………………. and there is no dues against my Credit Card account.

In view of the above you are requested to close my Credit Card account at the earliest and advise me on the address mentioned below.

Thanking you

Sincerely yours

 

………………………………..

Name: ……………………………………….

Registered Mobile No……………………………….

Address: …………………………………………………….

……………………………………………………………………

……………………………………………………………………..

State…………………………………PIN……………………

Date:

Credit Card Band Karne Ke Liye Application In Hindi (क्रेडिट कार्ड कैंसल (Cancel) एप्लिकेशन इन हिंदी) :  शाखा में जमा करने हेतु सैम्पल

 

सेवा में

शाखा प्रबंधक,

………………..बैंक

………………………..ब्रांच

……………………..(जगह)

 

विषय : क्रेडिट कार्ड खाते को बंद करने / क्रेडिट कार्ड कैंसल करने के सम्बंध में

महोदय,

निवेदन है मै आपके बैंक का ग्राहक हूँ और मेरे आवेदन पर बैंक से क्रेडिट कार्ड नंबर xxxxxxxxxxxx…………….( अंतिम चार अंक) मेरे नाम से जारी किया गया है। वर्तमान में मुझे क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता नहीं है/ मुझे ………………………………………………………..कारणों से  अपना क्रेडिट कार्ड बंद कराने की आवश्यकता है। मैंने अब तक के सभी बकाये का भुगतान दिनांक …………../………………./20……… को कर दिया है और क्रेडिट कार्ड खाते में कोइ बकाया राशि नहीं है।

आपसे नम्र निवेदन है कि आप शीघ्र क्रेडिट कार्ड को बंद कर दे व इसकी सूचना मुझे नीचे दिये गये पते पर भेजें।

सधन्यवाद

 

भवदीय

नाम: ………………………………

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर:

पता : ……………………………………………………………….

…………………………………………………………….

………………………………………………………………………

राज्य ……………………………………………पिन……………….

तारीख : …………../…………/20……………

Credit Card Band Karne Ke Liye Application ( क्रेडिट कार्ड क्लोजर फॉर्म) : किसी भी बैंक के सीधे कार्ड जारीकर्ता के कार्यालय भेजने हेतु  सैम्पल

 

सेवा में

प्राधिकारी,

……………… बैंक क्रेडिट कार्ड लिमिटेड  (क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता)

विषय : क्रेडिट कार्ड खाते को बंद करने / क्रेडिट कार्ड कैंसल करने के सम्बंध में

महोदय,

निवेदन है मेरे आवेदन पर आपकी कम्पनी द्वारा  क्रेडिट कार्ड नंबर xxxxxxxxxxxx…………….( अंतिम चार अंक) मेरे नाम से जारी किया गया है। वर्तमान में मैं अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग बहुत कम कर पा रहा हूँ और आगे मुझे इसे जारी रखने  की आवश्यकता नहीं है/ अप्र्त्यासित कारणो से मेरी आय अचानक कम हो गयी है और आगे क्रेडिट कार्ड जारी रखना नहीं चाहता हूँ/ मैं ………………………………………………………..कारणों से  अपना क्रेडिट कार्ड बंद कराना चाहता हूँ। मैंने अब तक के सभी बकाये का भुगतान दिनांक …………../………………./20……… को कर दिया है और क्रेडिट कार्ड खाते में कोइ बकाया राशि नहीं है।

आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे क्रेडिट कार्ड खाते को यथाशीघ्र बंद करें व  खाते के बंद होने की पुष्टि पत्र नीचे दिये गये पते पर भेजें।

धन्यवाद

 

भवदीय

नाम: ………………………………

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर:

पता : ……………………………………………………………….

…………………………………………………………….

………………………………………………………………………

राज्य ……………………………………………पिन……………….

तारीख : …………../…………/20……………

ऊपर दिये गये Credit Card Band Karne Ke Liye Application के सैम्पल एप्लिकेशन मे आप अपने से सम्बद्ध  जानकारी में सुधार कर / रिक्त स्थान भर कर किसी भी बैंक के Credit Card Band Karne Ke Liye Application लिख सकते हैं।

अब नीचे के अनुच्छेदो में  मैं  क्रेडिट कार्ड क्लोजर फॉर्म अंग्रेजी व हिंदी में सैपल के रूप में दे रहा हूँ ताकि आप यदि क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के लिये एप्लिकेशन नहीं लिखना चाहे तो आप इस  क्रेडिट कार्ड क्लोजर फॉर्म में जरूरी जानकारी में सुधार कर / भरकर इसका उपयोग क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिये आवेदन के लिये  कर सकते हैं। तो आइये देखते हैं

क्रेडिट कार्ड क्लोजर फॉर्म इंग्लिश में(Credit Card Closure Form In English) :  सैम्पल

 

The Authority

……………Bank Credit Card Co. Ltd (Credit Card Issuer Co)

 

Application for Closure of / Cancellation of Credit Card

Primary Credit Card No.   

XXXXXXXXXXXX    

(Last 4 digit of Card only for Security Purpose)                                   

Primary Card Holder Name 

Mr./Mrs/Ms                 
                        

 

I wish to close My Credit Card (Primary Card /Add-on Card) * No. XXXXXXXXXXXX……………….. (Last 4 digits of Credit Card) with the reason mentioned below. I confirm that I have paid all my dues on.….…/………/ 20………

The details of Card to be closed is given hereunder:

(* Strike off which is not applicable)

Details of Card to be closed

Credit Card No

XXXXXXXXXXXX    

(Last 4 digit of Card only for Security Purpose)

Card Holder Name 

Mr./Mrs/Ms                   
                      

 

Card Type : Primary  /  Add on 

(Stike Off which is not applicable)

Reason for Card Closure

  • Rarely Used/ No Need further
  • My Income Deteriorated
  • Difficult to Manage Multiple Credit Card
  • Limit is Not Sufficient
  • Higher Interest is Charged
  • Higher Annual Fee
  • Higher other Fees & Charges
  • Cashback, Rewards and other benefits issue
  • Getting better option from Other issuer
  • Others :  ………………………………………………………………………

                             ………………………………………………………………………

(Tik whatever applicable)

Pease advise me on the below mentioned address.

 

 

Signature

Name :

Date : ……../………../20                                                                      

Registered Mobile No.

+91          

                                                                        

Address: ………………………………………………

              ………………………………………………..                                 

              ……………………………………………….

              State……………..………PIN……………..

Contact No. : 

+91          

 

Credit Card Closure Form In Hindi (क्रेडिट कार्ड कैंसल फॉर्म हिंदी में) :  सैम्पल

 

सेवा मे,

प्राधिकारी,

……………… बैंक क्रेडिट कार्ड लिमिटेड  (क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता)

क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिये आवेदन / रद्द करने हेतु आवेदन

(Application for Closure of / Cancellation of Credit Card)

प्राइमरी क्रेडिट कार्ड नंबर   

XXXXXXXXXXXX    

                                                                                                              

प्राइमरी कार्ड धारक का नाम 

श्री/श्रीमती/कुमारी

 

निवेदन है कि मैं अपना क्रेडिट कार्ड (प्राइमरी कार्ड / एड-ऑन कार्ड)* नं xxxxxxxxxxxx………… (अंतिम चार अंक) को नीचे दिये  गये कारणों से बंद कराना चाहता हूँ। मैं यह घोषणा करता हूँ मैंने सभी बकाया का भुगतान .….…/………/ 20………तारीख को कर दिया है।

(* लागू नहीं को काट दें)

बंद की जाने वाली कार्ड का विवरण निम्नलिखित है:

क्रेडिट कार्ड नंबर

XXXXXXXXXXXX

*(सुरक्षा कारणो से अंतिम चार अंक दर्ज करें)

कार्ड धारक का नाम

 

कार्ड का प्रकार : प्राइमरी कार्ड / एड-ऑन कार्ड

(लागू नहीं को काट दें)

Reason for Card Closure

  • विरले उपयोग / आवश्यकता नहीं
  • मेरी आय कम हो गयी है
  • विभिन्न कार्डों को मैनेज करना कठिन हो रहा है
  • लिमिट कम पड़ रही है
  • ज्यादा ब्याज लग रहा है
  • उच्च वार्षिक शुल्क
  • उच्च चार्जेज व फीस
  • कैशबैक, रिवार्ड व अन्य सुविधाओ से असंतुष्ट
  • अन्य कार्ड जारीकर्ता से बेहतर ऑफर
  • अन्य कारण  :  ………………………………………………………………………

………………………………………………………………………

(जो लागू हो उसे टिक करे)

कृपया नीचे दिये गये पते पर मुझे सूचित करें।

 

………………………………………

हस्ताक्षर

नाम : ………………………………….

तरीख: ………./……………/20………

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर: .

+91          

 

पता : ………………………………………………………………

……………………………………….………………..

……………………………………..………………….

राज्य………………………….. पिन………………..

सम्पर्क नंबर . :

+91          

 

विशेष सलाह: ( इंगलिश व हिंदी में दिये गये क्लोजर फॉर्म के लिये )

सुरक्षा कारणों से कार्ड के अंतिम चार आँकड़े ही लिखे व रजिस्ट्रड मोबाइल नं जरूर दर्ज करें ताकि कार्ड कम्पनी आपके कार्ड का डिटेल्स पता कर ले।

अगर कार्ड को निश्चित रूप से बंद करवाना हो तो पहले तीन कारणों अथवा अन्य को ही बताये। बांकी के लिस्टेड कारण डालने पर सम्भव है कि कार्ड जारीकर्ता समस्या समाधान कर आपको मनाये व कार्ड जारी रखने के निगोशियेट करे।

 निष्कर्ष :

Credit Card Band Karne Ke Liye Application | क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिये एप्लिकेशन इन इंग्लिश और इन हिंदी) के इस लेख में आपने  क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिये अलग अलग टाइप के एप्लिकेशन कैसे लिखे व हिंदी व अंग्रेजी में Credit Card Band Karne Ke Liye Application लिखने के बारे में सीखा। आप किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड युज कर रहे हों, इस लेख की जानकारी से  क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के लिये आवश्यक  आवेदन को लिखने में किसी तरह की उलझन अथवा समस्या नहीं आनी चाहिये ऐसा मुझे  विश्वास है।

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs :

Q क्या बैंक शाखा में क्रेडिट कार्ड बंद करवा सकते हैं?

क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता बैंक के किसी भी शाखा में Credit Card Band Karne Ke Liye Application जमा कर सकते है जिसे शाखा अपने क्रेडिट कार्ड का कामकाज करने वाली शाखा को भेज देती है और आपका क्रेडिट कार्ड अन्यथा ऑर्डर में होने पर बंद हो जाता है।

क्या क्रेडिट कार्ड बंद करने का एप्लिकेशन ईमेल से भेजा जा सकता है?

जी हाँ, आप अपने Credit Card Band Karne Ke Liye Application को स्कैन कर इमेल में एटैच कर कार्ड जारीकर्ता के अधिकृत इमेल आईडी में भेज सकते हैं।

Q क्रेडिट कार्ड बंद करने का एप्लिकेशन कहाँ जमा करना होता है?

Credit Card Band Karne Ke Liye Application आप शाखा में जमा करा सकते हैं या रजिस्ट्रड पोस्ट से कार्ड जारीकर्ता के रजिस्ट्रड पते पर भेज सकते है। आप इसे कार्ड जारीकर्ता के रजिस्ट्रड ईमेल आईडी पर ईमेल माध्यम से भी जमा करा सकते है।

Leave a comment