2000 रूपये के नोट से जुड़े क्या कब कहाँ कैसे, जैसे सवालों के उत्तर जाने

2000 रूपये के नोट से जुड़े क्या कब कहाँ कैसे, जैसे सवाल आपके मन में भी आ रहें होंगे  क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताविक 2000 रुपये मूल्यवर्ग के नोट परिचालन से बाहर होंगें। यह सुनकर लोगों के बीच 2000 रुपये के नोट के बारे में काफी चर्चाये हैं। साथ ही उनके मन में  कुछ शंकाये भी उत्पन्न हो रही है। क्या आपके पास भी 2000 रुपये के नोट हैं? तो इसके लिये घबड़ाने की कोई जरूरत नहीं है।

2000 रूपये के नोट को लेकर  क्या है दिशानिर्देश, क्या है 2000 रूपये के नोट बदलवाने की प्रक्रिया, कब तक और  कैसे आप इसे आसानी से खाते में जमा कर सकते हैं और/या बदलवा सकते हैं, पूरी  जानकारी इस लेख में प्राप्त करें। यहाँ आपको 2000 रूपये के नोट से जुड़े क्या कब कहाँ कैसे, जैसे सवालों के आसान उत्तर मिल जायेंगे।

2000 रूपये के नोट से जुड़े क्या कब कहाँ कैसे, जैसे सवालों के उत्तर जाने”
2000 रूपये के नोट से जुड़े क्या कब कहाँ कैसे, जैसे सवालों के उत्तर जाने”

क्या आपके पास भी 2000 रुपये के नोट हैं? तो चिंता की कोई बात नहीं। आरबीआई ने 2000 रूपये के नोट को बंद नहीं किया है बल्कि इसे परिचालन से बाहर लेने का फैसला किया है। यह अभी वैध है। आप इसे आसानी से बैंक खाते में जमा कर सकते हैं या अन्य छोटे डिनॉमिनेशन के नोट में बदलवा सकते है। आरबीआई ने इसके लिये 131 दिन का समय दिया है। तो आइये 2000 रूपये के नोट से जुड़े क्या कब कहाँ कैसे, जैसे सवालों के उत्तर जाने सामान्य भाषा में।

Table of Contents

आरबीआई के  2000 रूपये का नोट से सम्बंधित प्रेस रिलीज  क्या है?

सबसे पहले जानते हैं

आरबीआई प्रेस रिलीज की मुख्य बाते :

भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) ने 19.05. 2023 को प्रेस रिलीज जारी कर 2000 रुपये मूल्यवर्ग के नोट परिचालन से बाहर लेने का फैसला किया है। आरबीआई ने यह फैसला  स्वच्छ नोट नीति ( क्लीन नोट पॉलिसी ) के तहत लिया है।

आरबीआई के मुताबिक 2000 रुपये मूल्यवर्ग के नोट का परिचालन अभी बंद नही किया गया है बल्कि यह वैध मुद्रा बनी रहेगी

जनता अपने 2000 के नोटों को 23 मई 2023  से 30 सितम्बर 2023  तक अपने बैंक खाते में जमा कर सकेंगे या / और किसी भी बैंक शाखा से अन्य मूल्य वर्ग के नोटों में बदलवा सकते हैं।

अपने बैंक खाते में जमा अथवा नोट बदली बिना किसी प्रतिबंध के  सामान्य दिशानिर्देशो के तहत किया जा सकेगा।

23 मई 2023 से खाते में एक दिन में बिना किसी प्रतिबंध के सामान्य लेनदेन की तरह कोई भी रकम  जमा कराई जा सकती है। इसके लिये खाता में केवायसी होनी चाहिये और सामन्य बैंकिंग लेनदेन की अन्य नियम का पालन करना होगा।

परिचालन सुविधा व बैंको के सामान्य कामकाज प्रभावित न हों इसके लिये , ग्राहक 23 मई 2023 से एक दिन में अधिकतम 20000 रुपये तक बदली करवा सकते हैं।

सभी बैंक शाखाएँ 30 सितम्बर 2023 तक ग्राहको के लिये 2000 के नोटों को जमा करने  या / और अन्य मूल्य वर्ग के नोटों में बदलने सुविधा प्रदान करेगी।

भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई)  ने सभी बैंको को ग्राहकों को 2000 रूपये के नोट जारी करने के लिये मना  किया है। सभी बैंकों को इस संबन्ध में अलग से  आरबीआई द्वारा 2000 रूपये के नोटों के सम्बंध में बैंकों को जारी दिशानिर्देश जारी कर दिया गया है।

इसके साथ ही आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों (रीजनल ऑफिसेस)  से 20000 रूपये तक 2000 रूपये के डिनोमिनेशन के नोटो को बदलने की सुविधा प्रदान की जायेगी।

अब हम

2000 रूपये के नोट से जुड़े क्या कब कहाँ कैसे, जैसे सवालों के उत्तर जानेगे।

2000 रूपये का नोट कब से जारी किया गया था?

भरतीय बैंकिंग अधिनियम 1934 की धारा 24 (1) के तहत नवम्बर 2016 में 2000 रूपये के नोट जारी किया गया था।

नवम्बर 2016 में नोटबन्दी की घोषणा के बाद पुराने 500 और 1000 रूपये का चलन बंद कर दिया गया था। अर्थव्यवस्था में नकदी की किल्लत को कम करने उद्देश्य से 2000 रूपये के नोटों को जारी किया गया था।

2000 रूपये के नोटों को वापस लेने के क्या वजह है?

समय के साथ अन्य मूल्य वर्ग के नोटों की प्र्याप्त उप्लब्धता हो गयी। 2000 रूपये के अधिकांश नोट (89 %) मार्च 2017 तक जारी किये गये थे जिसका जीवनकाल जो कि सामन्यतया ४-५ साल होता है, लगभग समाप्त हो गया था। 2018-19 से 2000 रूपये  नोटों की छपाई भी बंद हो गया था। सामान्य लेनदेन में इसकी बहुत कम मांग थी। अतः आरबीआई की क्लीन नोट पॉलिसी के तहत इसे परिचालन से वापस लेने की आरबीआइ द्वारा निर्णय लिया गया।

मेरे पास 2000 रूपये के नोट का क्या करूँ?

यदि आप के पास 2000 रूपये मूल्यवर्ग के नोट है तो इसे आप 23 मई 2023  से 30 सितम्बर 2023 तक बैंकिंग कार्यदिवस के कार्यवधि में सामान्य बैंकिंग कामकाज की तरह अपने खाते में जमा करा सकते है अथवा अन्य मूल्य वर्ग के नोटों में बदली करवा सकते हैं।

विदित हो कि एक्स्चेंज के लिये  एक दिन की अधिकतम राशि 20000 रूपये तय की गयी है अर्थात एक दिन  में अधिकतम 2000 रूपये के 10 नोटों की बदली की सुविधा ली जा सकती है।

2000 रूपये के नोट कहाँ बदलवा सकते है?

2000 रूपये के नोट किसी भी बैंक की शाखा अथवा आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों के निर्गम विभाग के काउण्टर से बदलवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त बैंकिंग करेस्पॉन्डेंट (बीसी)  चैनल के माध्यम से भी एक दिन में  4000 रुपये तक नोटों की बदली की जा सकेगी।

2000 रूपये के नोट कब से बदला जा सकेगा?

23 मई 2023  से किसी भी बैंक की शाखा खाते में जमा या बदली करवाई जा सकती है। बैंकिंग करेस्पॉन्डेंट (बीसी)  चैनल के माध्यम से भी खाताधारकों के लिये  एक दिन में  4000 रुपये तक नोटों की बदली की सुविधा दी गयी है। इसके अतिरिक्त  आरबीआई के रीजनल ऑफिस के निर्गम विभाग के काउण्टर से नोटों की बदली करवाई जा सकेगी।

2000 रूपये के नोट कब तक बदला जा सकेगा?

2000 रूपये के नोट 30 सितम्बर 2023 के बैंकिंग कार्यकाल तक बदला जा सकेगा अथवा खाते में जमा किया जा सकेगा।

मैं सीनियर सिटीजन हूँ और बैंकों में भीड़ के कारण पैसे बदलवा नहीं पा रहा हूँ, क्या करूँ?

आरबीआई ने सभी बैंकों को दिशानिर्देश जारी किया है कि सीनियर सिटीजन) की असुविधा कम करने के लिये आवश्यक व्यवस्था करें। अतः असुविधा होने की स्थिति में ब्रांच के शाखा प्रबंधक से सम्पर्क कर सकते है।

शारीरिक रूप से अक्षम (दिव्यांग) के लिये क्या अतिरिक्त सुविधा दी गयी है?

आरबीआई ने सभी बैंकों को दिशानिर्देश जारी किया है कि शारीरिक रूप से अक्षम (दिव्यांग) की असुविधा कम करने के लिये आवश्यक व्यवस्था करें। अतः असुविधा होने की स्थिति में ब्रांच के शाखा प्रबंधक से सम्पर्क कर सकते है।

मेरे पास 2000 रूपये के नोट हैं और मेरे पास बैंक खाता नहीं है,  क्या करूँ?

यदि आपके पास खाता नहीं है तो आप किसी भी बैंक शाखा अथवा आरबीआई के रीजनल ऑफिस के निर्गम विभाग के काउण्टर से नोटों की बदली करवाकर अन्य मूल्य वर्ग के नोट प्राप्त कर सकते हैं। एक दिन में बदली की अधिकतम सीमा 20000 रूपये है।

एक बार में कितनी नोट जमा कर सकते है या बदलवा सकते हैं?

खाते में एक दिन में बिना किसी प्रतिबंध के सामान्य लेनदेन की तरह कोई भी रकम  जमा कराई जा सकती है। इसके लिये खाता में केवायसी होनी चाहिये और सामन्य बैंकिंग लेनदेन की अन्य नियम का पालन करना होगा।

परनु नोटों के एक्स्चेंज के लिये एक दिन की अधिकतम राशि 20000 रूपये तय की गयी है अर्थात एक दिन  में अधिकतम 2000 रूपये के 10 नोटों को अन्य मूल्य वर्ग में एक्स्चेंज करा सकते हैं।

यदि मेरे पास 20000 रुपये से अधिक के 2000 रूपये के नोट हैं मै क्या कर सकता हूँ?

यदि आपके पास 20000 रुपये से अधिक के 2000 रूपये के नोट हैं तो घबडाने की आवश्यकता नहीं है। खाते में एक दिन में बिना किसी प्रतिबंध के सामान्य लेनदेन की तरह कोई भी रकम  जमा कराई जा सकती है।

खाता नही होने पर एक दिन के अधिकतम सीमा 20000 रूपये के अनुसार 20000 रूपये तक बदली करवा सकते हैं।  बांकी के रक़म अगले दिनों में नोटों की बदली करवा कर प्राप्त करे।

निष्कर्ष :

2000 रूपये के नोट से जुड़े क्या कब कहाँ कैसे, जैसे सवालों के उत्तर जाने”  में मैं आम लोगों के मन में उठ रहे सवालों के जवाब देने का प्रयास किय है। आशा करता हूँ कि इस लेख  में आपके लिये 2000 रूपये से जुड़े अधिकांश प्रश्नो समाधान मिल गया होगा। भविष्य के किसी आर्थिक नुकसान से बचने के लिये 2000 रूपये के नोटों को 30 सितम्बर 2023 या उससे पहले खाते में जमा करवा ले या अलग मूल्य के नोटों में बदली करवा लें। Thanks Card

Dhanyavad

FAQs 

Q 2000 रूपये के नोट कौन कौन से बैंक में बदलवा सकते है?

2000 रूपये के नोट किसी भी बैंक की शाखा से बदलवा सकते हैं।

Q 2000 रूपये के नोट में कोई अगर लेनदेन में देता है तो क्या करें?

2000 रुपये मूल्यवर्ग के नोट वैध है। अतः लेनदेन किया जा सकता है। परंतु इसे 30 सितम्बर 2023 या उससे पहले या तो खाते में जमा करवाना पड़ेगा अथवा अन्य मूल्य वर्ग में बदली करवाना रहेगा।

Q आरबीआई की क्लीन नोट पॉलिसी क्या है?

आरबीआई ने आम जनता को अच्छी गुणवत्ता के बैंकनोटो की उप्लब्धता सुनिश्चित करने के लिये क्लीन नोट पॉलिसी को लागू किया है।

Q क्या 2000 रूपये के नोट बदलने में कोई फीस है?

नहीं, नोट की बदली निःशुल्क (फ़्री ऑफ कॉस्ट) है। इसके लिये कोई फीस देने की आवश्यकता नहीं है।

Leave a comment