फीचर्स और फायदे से भरपूर वन कार्ड क्रेडिट कार्ड क्या है, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता और शुल्क को जाने

फीचर्स और फायदे से भरपूर वन कार्ड क्रेडिट कार्ड क्या है? जी हाँ, क्या आप ऐसा क्रेडिट कार्ड का सर्च कर रहे हैं जिसमें ना तो जॉइनिंग फी, ना तो अनुअल फी, ना तो रिवार्ड रीडेम्पशन फी हो। साथ मे हर खरीददारी पर तुरंत रिवार्ड प्वॉइंट, फ्युल सरचार्ज वापसी, इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट और भी बहुत से फीचर्स एक ही कार्ड में हो। तो फीचर्स और फायदे से भरपूर वन कार्ड क्रेडिट कार्ड क्या है, क्या है इसकी आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, शुल्क, फीचर्स और फायदे जानने के बाद आपके सर्च का शायद द इंड हो जाये।

जब हम क्रेडिट कार्ड अप्लाय करने का प्लान करते हैं तो हमारे मन में उसके चार्ज, फी, फायदे ( (15+) क्रेडिट कार्ड के फायदे) , फीचर्स, रिवार्ड, डिस्काउंट,आफर्स. आदि के बारे में तरह तरह की जिज्ञासा और शंका बनी रहती है और हम कन्फ्युज हो जाते है कि कौन सा क्रेडिट कार्ड चूज (क्रेडिट कार्ड कौन सा लेना चाहिए) करे।

आज हम इस लेख में इन्ही संशय और कनफ्यूजनके समाधान के लिये 1 क्रेडिट कार्ड वन कार्ड क्रेडिट कार्ड के बारे में जानेगे जिसमे जॉइनिंग फी, अनुअल फी, रिवार्ड रीडेम्पशन फी आदि का कोई झंझट ही नहीं। साथ में फायदे और फीचर्स ढेर सारे। तो चलिये  जानते हैं फीचर्स और फायदे से भरपूर वन कार्ड क्रेडिट कार्ड क्या है? और कार्ड से सम्बंधित आपके लिये आवश्यक जानकारियाँ।

फीचर्स और फायदे से भरपूर वन कार्ड क्रेडिट कार्ड क्या है
फीचर्स और फायदे से भरपूर वन कार्ड क्रेडिट कार्ड क्या है

Table of Contents

फीचर्स और फायदे से भरपूर वन कार्ड क्रेडिट कार्ड क्या है? (What is OneCard Credit Card in Hindi}

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड धातु से बना स्मार्ट व नेक्स्ट्जेन क्रेडिट कार्ड  है जिसे एफपीएल टेक्नोलोजी प्राइवेट लिमिटेड ने 6 पार्टनर बैंकों के साथ मिलकर जारी किया है। वन कार्ड अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्य वीजा सिग्नेचर क्रेडीट कार्ड है। कार्ड लाइफटाइम फ्री है जिसमें कोई प्रवेश शुल्क या वार्षिक शुल्क नही है। यह कार्ड नये लोगों के लिये जो पहली बार क्रेडिट कार्ड यूज करने जा रहे हैं, काफी उपयुक्त है जिसमे एंट्री लेवेल के फीचर्स और फायदे भरपूर है।

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड के 6 बैंकिंग पार्टनर है

एसबीएम बैंक,

साउथ इंडियन बैंक,

सीएसबी बैंक,

फेडरल बैंक,

बीओबी फाइनेंसिअल और

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक

क्या वन (1) कार्ड क्रेडिट कार्ड, वन कार्ड क्रेडिट कार्ड दो अलग कार्ड है?

वन (1) कार्ड क्रेडिट कार्ड, वन कार्ड क्रेडिट कार्ड दोनों एक ही कार्ड है।

सामान्य बोलचाल में लोग वन कार्ड क्रेडिट कार्ड को  वन कार्ड,  वन (1) कार्ड क्रेडिट कार्ड, वन कार्ड क्रेडिट कार्ड, वन मेटल कार्ड, वन क्रेडिट कार्ड, 1 कार्ड, 1 क्रेडिट कार्ड, वन कार्ड मेटल क्रेडिट कार्ड, वन कार्ड मेटल कार्ड, मेटल वन कार्ड  आदि अलग अलग नामों से जानते हैं।

वन कार्ड मेटल क्रेडिट कार्ड क्या है?

वन कार्ड मेटल क्रेडिट कार्ड वीजा सिग्नेचर क्रेडीट कार्ड है जो वनकार्ड या वन कार्ड क्रेडिट कार्ड के नाम से जाना जाता है। यह कार्ड पारम्परिक प्लास्टिक कार्ड से अलग मेटल से बना होता है।  यह कार्ड आरबीआई द्वारा मान्यता प्राप्त है।

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड डिटेल्स और वन कार्ड एप डिटेल्स इन हिंदी

सूची                          विवरणी

        वन कार्ड क्रेडिट कार्ड डिटेल्स (OneCard Credit Card Details in Hindi)

कार्ड का नामवन कार्ड क्रेडिट कार्ड (OneCard)
कार्ड कम्पनीOne Consumer Services (FPL Technologies Pvt Ltd)
कार्ड का मेटेरियलमेटल
कार्ड के प्रकारविसा सिग्नेचर कार्ड
जॉइनिंग फी शून्य (Nil)
वार्षिक सदस्यता शुल्कशून्य (Nil)
कार्ड धारण शुल्कलाइफटाइम फ्री
रिवार्डलाइफटाइम वैलिडिटी

                वनकार्ड एप डिटेल्स         (OneCard App Details in Hindi)    

एप का नामOnecard
साइज39 MB
डाउनलोड10M+
रिव्यु2.11 लाख
ओएसएंड्रायड 5.1 और उससे ऊपर

फीचर्स और फायदे से भरपूर वन कार्ड क्रेडिट कार्ड क्या है के बारे में जानने के बाद हमारी जिज्ञासा हो जाती है कि इसके क्या फायदे है?, क्या फीचर्स है? तो आइये हम जानते हैं कि

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है? (What are Benefits of OneCard Credit Card in Hindi)

लाइफटाइम फ्री कार्ड :

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा है कि इसमें कोई भी जॉइनिंग फी, रिन्युअल फी नही है। यह लाइफटाइम बिल्कुल फ्री है।

लाइफटाइम वैलिडिटी :

 लाइफटाइम फ्री कार्ड  के साथ ही रिवार्ड प्वॉइंट की वैलिडिटी भी कभी ना एक्स्पायर होने वाला होता है जिसे बिना किसी शुल्क कभी भी रीडिम किया जा सकता है।

बेहतर अनलिमिटेड रिवार्ड प्वॉइंट  का प्रावधान:

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड  में हर 50 रूपये की  खरीददारी पर 1 रिवार्ड प्वॉइंट मिलता है जिसकी लाइफटाइम वैलिडिटी होती है। खरीददारी के हर एक रूपये पर रिवार्ड प्वॉइंट मिलता है और  रिवार्ड में कोई ऊपरी कैप नही होता है। सभी रिवार्ड तुरंत जमा हो जाता है। एप के माध्यम कैश या ऑफर की सुविधा लेकर कभी भी रिडीम किया जा सकता है।

पारदर्शिता :

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड (वन कार्ड) एप के माध्यम से कार्ड धारकों को कार्ड का कंट्रोल उपलब्ध कराता है। अतः किसी प्रकार के हिडेन चार्जेस आदि की सम्भावना नही के बराबर होती है। कार्ड में पूरी तरह की पारदर्शिता रहती है।

कम क्रेडिट स्कोर वाले को भी कार्ड एक्सेस की सुविधा:

बहुत से लोग इसलिये कार्ड नहीं ले पाते है कि उनका सिबिल स्कोर कम है| आय के रेग्यूलर स्रोत होने के वावजूद कार्ड के लिये योग्य  नही होते है और अप्लिकेशन रद्द हो जाता है। ऐसे लोग भी स्वयं का कार्ड बनवा सकते हैं। वन कार्ड क्रेडिट कार्ड कम  सिबिल स्कोर में भी कार्ड  की सुविधा देती है। इसके लिये आवेदक को फिक्स्ड डिपॉजिट के तौर रकम जमा करानी होती है और जमा की गयी रकम के 110% लिमिट के साथ क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिल जाती है।

बिना इनकम प्रूफ के भी क्रेडिट कार्ड जारी :

बहुत से लोगो के पास अच्छी खासी कमाई के स्रोत होती है। परंतु खर्च करने की क्षमता होने  के वावजूद भी अनके लिये इनकम प्रूफ जुटा पाना मुश्किल होता है। ऐसे लोग लोग क्रेडिट कार्ड  की सुविधा से वंचित रह जाते है। वन कार्ड क्रेडिट कार्ड ऐसे लोगों के लिये फिक्स्ड डिपॉजिट के एवज मे कार्ड जारी करती है। अतः बिना इनकम प्रूफ के भी वन कार्ड क्रेडिट कार्ड (वन क्रेडिट कार्ड) की सुविधा प्राप्त की जा सकती है।

अंगुली के टिप पर लेनदेन व कार्ड का कंट्रोल :

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड मोबाइल एप के माध्यम से ट्रांजैक्शन लिमिट, घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय उपयोग की सीमा, कॉन्टेक्टलेस पेमेंट लिमिट, युपीआई लिमिट, पीओएस लेनदेन लिमिट आदि  तय करने की सुविधा देती है। अतः कार्ड व कार्ड के लेनदेन का बेहतर ट्रैकिंग और नियंत्रण सम्भव हो पाता है।

वन मेटल कार्ड की क्या विशेषताये (फीचर्स) है? (What are Features of  OneCard Credit Card in Hindi)

सरल ओनबोर्डिंग व डिजिटल कंट्रोल , पूर्ण पारदर्शिता और लाइफटाइम बेनीफिट वन कार्ड क्रेडिट कार्ड की प्रमुख विशेषताये है।

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड की विशेषताऐं ( Features in Hindi} विस्तार से निम्नलिखित तालिका में दी गयी है

वन कार्ड एप के माध्यम से  डिजिटल ऑनबोर्डिंग, कार्ड एक्टीवेशन व पिन बनाने  की सुविधा देती है।
वन कार्ड क्रेडिट कार्ड में प्राइमरी कार्ड धारक के लिये बिना किसी चार्ज के आकर्षक रूप से तैयार किया गया कोब्रांडेड क्लासी मेटल क्रेडिट  कार्ड जारी किया जाता है।
वन कार्ड मोबाइल एप में वर्च्युअल कार्ड की सुविधा देती है।
वन कार्ड में कोई जॉइनिंग फी नहीं है।
वन कार्ड में कोई वार्षिक सदस्यता शुल्क नही है।
हर खरीददारी पर रिवार्ड प्वॉइंट मिलता है।
ईएमआई खरीद पर भी रिवार्ड प्वॉइंट क्रेडिट की सुविधा मिलती है।
खरीद की टॉप 2 केटेगरी पर 5 गुना तक रिवार्ड प्वॉइंट मिलता है।
रिवार्ड प्वॉइंट तुरंत क्रेडिट हो जाता है और इसकी कोई एक्स्पायरी नही होती है।
रिवार्ड रिडेम्पशन बिना किसी शुल्क के भुनाने कि सुविधा मिलती है।
खरीददारी के एक एक रूपये पर रिवार्ड प्वॉइंट मिलता है। रिवार्ड प्वॉइंट के राउंडिंग ऑफ का कोई प्रोविजन नही। आंशिक रिवार्ड प्वॉइंट (फ्रैक्शन) भी जमा मिलता है।
रिवार्ड प्वॉइंट रिडेम्प्शन के लिये कोइ थ्रेशहोल्ड नहीं। कभी भी एक स्वाइप से इसे भुनाया जा सकता है।
खराब सिबिल स्कोर अथवा बिना किसी इनकम प्रूफ के भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर यह कार्ड जारी किया जाता है।
फिक्स्ड डिपॉजिट की राशि का 110%  तक कार्ड लिमिट की सुविधा मिलती है
एटीएम से कैश निकाशी (सशुल्क) की सुविधा देती है।
मोबाइल फ्रेंडली वन  कार्ड एप के माध्यम लेनदेन पर नियंत्रण सम्भव होता है। वन  कार्ड एप के माध्यम से अंगुली के टिप पर पीन बदलना, कार्ड को लॉक/अनलॉक करना, ट्रांजैक्शन लिमिट, घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय उपयोग की सीमा, कॉन्टेक्टलेस पेमेंट लिमिट, युपीआई लिमिट, पीओएस लेनदेन लिमिट  आदि  तय कर सकते है और ट्रांजैक्शन विवरणी चेक कर सकते हैं।
बड़े खरीद के लिये ईएमआई ऑप्शन चूज करने के लिये किसी इमेल, कॉल अथवा किसी प्रकार के डोक्युमेंटेशन की आवश्यकता नही होती है। सिर्फ एप के माध्यम से स्वनियंत्रित होता है।

 

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड क्यों लेना चाहिये? (Why to select OneCard Credit Card? in Hindi

फीचर्स और फायदे से भरपूर वन कार्ड क्रेडिट कार्ड क्या है, में अब तक आपने वन कार्ड क्रेडिट कार्ड के  फीचर्स और फायदे  को विस्तार से जाना। इससे स्पष्ट हो गया होगा कि वन कार्ड क्रेडिट कार्ड फीचर्स और फायदे से पूरी तरह लोडेड है। सरल ओनबोर्डिंग व डिजिटल कंट्रोल , पूर्ण पारदर्शिता और लाइफटाइम बेनीफिट जैसी विशेषताये ही इसे अपने श्रेणी के अन्य कार्ड में प्रतिस्पर्धी बनाता है।

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड (वन कार्ड) कैसे बनता है? (How to Get OneCard Credit Card? in Hindi)

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड बनाने के लिये आप नीचे दिये गये पात्रता मानदंडों  के अनुसार अपनी पात्रता की जांच करें। पात्रता के बारे में आश्वश्त हो जाने पर जरूरी दस्तावेज इकट्ठा करे और कार्ड के लिये ऑनलाइन आवेदन करें। आवश्यक वेरीफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंपनी द्वारा निर्धारित लिमिट के साथ आपका क्रेडिट कार्ड तैयार हो जायेगा।

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड बनाने के लिये आवश्यक पात्रता मानदंड , जरूरी दस्तावेज और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार है:

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड (वन कार्ड) लेने की पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria for OneCard Credit Card in Hindi

कोई भी भारतीय नागरिक

जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो,

सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक हो,

वेतनभोगी अथवा सेल्फ एम्प्लायड हो और 15000 रूपये या उससे अधिक मासिक आय अथवा 180000 रुपये वार्षिक आय का प्रमाण  धारण करता हो या कार्ड के एवज में  2000 रुपये या उससे अधिक का सावधि जमा करने के लिये सक्षम हों,

उसके पास वैध पहचान पत्र एवम पता का प्रमाण पत्र हो,

किसी बैंक में एक्टिव खाता धारण करता हो,

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड (वन कार्ड) के आवेदन करने के लिये पात्र है।

कृपया ध्यान दें: वन कार्ड क्रेडिट कार्ड अभी 56 शहरों में आवेदन के लिये अधिकृत किया है। इन शहरों की अपडेटेड सूची वन कार्ड के ओफिसिअल वेबसाइट(नीचे लिंक दिया गया है) से प्राप्त  करें।

एफडी के एवज में लिये गये क्रेडिट कार्ड के लिये अधिकृत शहर की बाध्यता नही है।

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड (वन कार्ड) के लिये आवश्यक दस्तावेज (Required Documents for OneCard Credit Card in Hindi  )

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड कि लिये जरूरी दस्तावेज इस प्रकार है:

पैन कार्ड (PAN Card)

आधार कार्ड (Aadhar Card)

पते का प्रमाण (Address Proof}

बैंक अकाउंट डिटेल्स ( Bank Account Details)

आय प्रमाण – सैलरी स्लिप, आइटी रिटर्न्स ( Income Certificate)

या कम से कम 2000 रूपये एफडी करने हेतु

इसके अतिरिक्त आपके पास,

एंड्र्रोयड मोबाइल

आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर

ईमेल अथवा अन्य सोशल अकाउंट या गूगल अकाउंट भी होना जरूरी है।

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड (वन क्रेडिट कार्ड ) के लिये आवेदन कैसे करें? (Application process for OneCard Credit Card in Hindi )

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड (वन क्रेडिट कार्ड ) के लिये आवेदन करना बहुर ही सरल है। घर या ऑफिस में बैठकर किसी भी समय एप या इसके वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन  आवेदन कर सकते है|  तो जानते है वन कार्ड क्रेडिट कार्ड (वन क्रेडिट कार्ड ) ऑनलाइन आवेदन  कैसे करे?

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड (वन क्रेडिट कार्ड ) की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Apply online for OneCard Credit Card in Hindi )

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिये गूगल प्ले स्टोर पर जाएँ और वन कार्ड एप डाउनलोड करे। एप को ओपेन करें।

मोबाईल नंबर दर्ज कर वेरिफाइ करे।

इसके बाद स्टार्ट एप्लिकेशन पर क्लिक करें। यहाँ पर साइन इन ऑप्शन को सेलेक्ट करे

नये पेज पर पैन डिटेल्स दर्ज करें

अपना पासवर्ड दो बार दर्ज करे इस प्रकार आपका लॉगइन पासवर्ड तैयार हो जायेगा

नेक्स्ट पर क्लिक करें

पर्सनल डिटेल्स (ईमेल, जन्म तारीख, आदि) सही से भरकर सबमिट ओप्शन पर क्लिक करे

नेक्ट स्टेप में केवाईसी (नो योर कस्टमर) की प्रक्रिया पूरी करनी है – अपना आधार नंबर डालकर ओटीपी से वेरिफाई करें

केवाईसी कनफर्म होने के बाद वेरिफाई एड्रेस ओप्शन को क्लिक करे

अगले स्टेप में  Verify Income या Create FD दो ऑप्शन आपको दिखाई देंगा इसमे से एक ऑप्शन  सेलेक्ट कर प्रक्रिया पूरी करें

इसके बाद सेल्फी अपलोड करे

बैंक डिटेल्स सही से दर्ज करें

कार्ड पर अंकित होने वाले नाम दर्ज करे और कन्फर्म करे

आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गयी। इसके बाद रिव्यू के लिये चला जाता है जहाँ एप्रूव होने के बाद कार्ड किट आपके पते पर भेज दी जायेगी।

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी होती है? (  What is  OneCard Credit Card Limit ? in Hindi )

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड की लिमिट पूर्वपरिभाषित नहीं होती है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कम्पनी द्वारा इसको निर्धारित किया जाता है जो आपकी आय, क्रेडिट स्कोर आदि पर निर्भर करता है। लिमिट की कोई महत्तम सीमा नहीं होती है। फिक्स्ड डिपॉजिट के एवज में किये आवेदन पर जारी क्रेडिट कार्ड लिमिट फिक्स्ड डिपॉजिट की राशि का 110%  तक मिलता है।

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड शुल्क और चार्जेस (OneCard Credit Card Fees and Charges in hindi)

शुल्क के प्रकार प्राइमरी कार्ड धारकएड-ओन कार्ड धारक
जॉइनिंग फी शून्य (Nil)शून्य (Nil)
वार्षिक सदस्यता शुल्कशून्य (Nil)शून्य (Nil)
कार्ड जारी शुल्क शून्य (Nil)

(मेटल कार्ड)

शून्य (Nil)-प्लास्टिक कार्ड
रू 3000+जीएसटी – मेटल कार्ड
  कार्ड रद्दीकरण

 (कैंसिलेशन) शुल्क

(वर्च्युअल कार्ड के एक्टीवेशन के 6 महीने के अंदर)
रू 500 – प्लास्टिक कार्डरू 500 – प्लास्टिक कार्ड
रू 3000 – मेटल कार्डशून्य (Nil) – मेटल कार्ड
एटीएम कैश निकासी शुल्क निकाली गयी राशि का 2.5%  (मिनिमम 300)
ओवर लिमिट फी लिमट के ऊपर गयी राशि का 2.5%  (मिनिमम 400 )
रिवार्ड रिडेम्पशन फी शून्य (Nil)
इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट पीरियडअधिकतम 48 दिन
इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट पीरियड के बाद की अवधि के बकाया पर लगने वाली ब्याज का दर  बकाया राशि पर 3.49% प्रति माह ( वार्षिक 41.88%)
फोरेक्स मार्क अप फी (फोरेक्स चार्ज)1%
फ्युल सरचार्ज वेवर कैपप्रति खाता अधिकतम 400 रूपये प्रति माह
लेट पेमेंट चार्ज100 रूपये तक के डिफॉल्ट पर  कोइ चार्ज नहीं

उपर की राशि के डिफॉल्ट कें लिये 100 -1200 रूपये तक

 

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड रिवार्ड प्वॉइंट (OneCard Credit Card reward Point in Hindi)

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड  में हर 50 रूपये की  खरीददारी पर 1 रिवार्ड प्वॉइंट मिलता है। वन कार्ड क्रेडिट कार्ड में सभी रिवार्ड तुरंत जमा हो जाता है और इसकी लाइफटाइम वैलिडिटी होती है। रिवार्ड कमाने के लिये कोई महत्तम सीमा नही है। सभी रिवार्ड या तो कैश में भुनाया जा सकता है या एप में उपलब्ध ऑफर पर उपयोग किया जा सकता है।

खर्चों के दो शीर्ष केटेगरी के लिये 5 गुणा रिवार्ड मिलता है। खरीददारी के एक एक रूपये पर रिवार्ड प्वॉइंट मिलता है। रिवार्ड प्वॉइंट के राउंडिंग ऑफ का कोई प्रोविजन नही। आंशिक रिवार्ड प्वॉइंट (फ्रैक्शन) भी जमा मिलता है। रिवार्ड रिडेम्पशन के लिये कोई मिनिमम प्वॉइंट नहीं है। कभी भी रिडीम किया जा सकता है।

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर (हेल्पलाइन नं) और हेल्प ईमेल आईडी

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड का  Customer Care No., (वन कार्ड का Customer Care No.) 

 

 

1800-210-9111

 

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नं (Helpline Number),   
वन कार्ड Customer Care number

 (One Card Credit Card Customer Care Number)

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर ईमेल (हेल्प ईमेल)help@getonecard.app

 

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड या वन कार्ड का अधिकारिक वेबसाइट (Official Website) क्या है?

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड या वन कार्ड का अधिकारिक वेबसाइट (Official Website) है : वन कार्ड अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)

इसे भी पढ़ें

क्या आपका क्रेडिट कार्ड फ्रॉड प्रूफ है?

निष्कर्ष :  

इस लेख क माध्यम सेआपने फीचर्स और फायदे से भरपूर वन कार्ड क्रेडिट कार्ड क्या है और कार्ड से जुडी सभी आवश्यक जानकारी आपको मिली। वन कार्ड क्रेडिट कार्ड इंट्री लेवल कार्ड  की श्रेणी में एक कम्पीटीटिव इज प्रस्तूत करता ह। अगर आप पहली बार कार्ड लेने को सोच रहें है या फी आदि के बारे में चितामुक्त रहना चाहते है तो वन कार्ड क्रेडिट कार्ड एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

Thanks Card
Dhanyavad

 

FAQs

Q क्या वन कार्ड क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम फ्री है?

हाँ, वन कार्ड क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम फ्री है

Q क्या वन कार्ड से एटीएम से पैसे निकाल सकता हूँ?

वन कार्ड से एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा देती है जो कि सशुल्क है

Q वन कार्ड से एटीएम से पैसा निकालने पर क्या चार्ज लगता है?

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड से एटीएम से पैसा निकालने पर चार्ज निकाली गयी राशि का 2.5% (मिनिमम 300) के बराबर होता है।

Q वन कार्ड क्रेडिट कार्ड से रिवार्ड रिडीम करने पर कितना चार्ज लगता है?

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड से रिवार्ड रिडीम करने पर कोई चार्ज नही लगता है।

Q वन कार्ड वर्च्युअल क्रेडिट कार्ड क्या है?

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड में रेग्युलर मेटल वन कार्ड के अतिरिक्त डिजिटल फॉर्म में मूल कार्ड का एक प्रतिरूप या अनुवादित रूप में कार्ड जारी किया जाता है जो कि वीजा कार्ड होता है और इसका ऑनलाइन पेमेंट में उपयोग किया जा सकता है।इस कार्ड को वन कार्ड वर्च्युअल क्रेडिट कार्ड के नाम से जाना जता है।

Q वन कार्ड क्रेडिट कार्ड से कौन सा काम कर सकते हैं?

वन कार्ड क्रेडिट कार्ड के माध्यम सभी तरह के ऑनलाइन पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग, बिल पेमेंट, ऑफलाइन पीओएस पेमेंट के अलावे एटीएम से कैश निकासी, लोन की सुविधा प्राप्त कर सकते है।

Q अगर हम वन कार्ड क्रेडिट कार्ड युज नही कर रहे है तो रिवार्ड प्वॉइंट का क्या होगा?

रिवार्ड पोइंत की वैलिडिटि लाइफटाइम की होती है। परंतु इसके लिये आवश्यक है कि कार्ड का उपयोग साल में कम से कम एक बार करें। अगर साल में एक बार भी कार्ड का उपयोग नही किया जाता है तो रिवार्ड प्वॉइंट एक्स्पायर हो जाता है।

Q मै गाँव या छोटे शहर में रहता हूँ तो क्या मैं वन कार्ड क्रेडिट कार्ड ले सकता हूँ?

अगर आप मै गाँव या छोटे शहर में रहते है तो वन कार्ड क्रेडिट कार्ड के लिये आवेदन कर सकते है परंतु इसके लिये आपको एफडी के एवज में ही क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिलेगी।

Leave a comment