पी एम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना , । PM VIKAS Yojna 2023,आवेदन प्रक्रिया एवम अन्य जानकारी

Table of Contents

पी एम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना, पी एम  विश्वकर्मा योजना, पी एम विकास योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, योजना का उद्देश्य, पात्रता, लाभार्थी, लाभ, विशेषताये, सबसिडी, दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नं (PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojna 2023 in Hindi, PM VIKAS Yojna 2023, Eligibility, Beneficiary, Benefits, Features, Subsidy, Documents, Online apply,  Offcial Website, Helpline No.)

 

वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2023 को वर्ष  2023-24 के बजट में देश भर में फैले हुये विशाल विश्वकर्मा समुदाय (कारीगरों एवम शिल्पकारों ) के चहुँमुखी विकास एवम उन्हें सबलता प्रदान करने के उद्देश्य से पी एम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना (PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojna) की घोषणा की। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा हजारों कारीगरों एवम शिल्पकारों, जिनमें विकास की अपार सम्भावनाये हैं, के कौशल सम्वर्द्धन एवम आर्थिक विकास के लिये उठाया गया कदम है, जो देश की आर्थिक तरक्की में महत्व्पूर्ण भूमिका निभायेगा।

यह योजना नयी है। अतः मैंने, पी एम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना क्या है?, योजना का उद्देश्य, पात्रता, लाभार्थी, लाभ, सबसिडी,  विशेषताये, दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नं आदि के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया है।

तो आईये पी एम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना, (PM VIKAS Yojna 2023) के बारे में जानते हैं।

पी एम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना

योजना का नामपी एम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना

( PM VIKAS YOJANA 2023)

योजना की घोषणावित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण  द्वारा बजट 2023-24 में

(केंद्र सरकार की योजना)

साल2023
लाभार्थीपारम्परिक छोटे कारीगर एवम शिल्पकार
उद्देश्यविश्वकर्मा समुदाय (छोटे कारीगर एवम शिल्पकार) के लोगों को आर्थिक मदद करना एवम उनकी समृद्ध परंपरा को बनाये रखते हुये उनका विकास करना है।
आवेदन प्रक्रियाअधिसूचना (Notification) जारी होना बांकी
आधिकरिक वेबसाइटअभी जारी नहीं

 

 

पी एम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना क्या है? (What is Vishwakarma Kaushal Samman Yojna 2023)

पी एम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को पी एम  विकास योजना भी कहा जाता है।केंद्र सरकार द्वारा देश भर में फैले हुये विशाल विश्वकर्मा समुदाय (कारीगरों एवम शिल्पकारों ) के चहुँमुखी विकास एवम उन्हें सबलता प्रदान करने के उद्देश्य से पी एम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना (PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojna) की घोषणा की गयी है। इस योजना के तहत कारीगरों एवम शिल्पकारों को आसान ऋण, डिजिटल सशक्तिकरण, आधुनिक कौशल प्रशिक्षण एवम आधुनिक औजार एवम तकनीकी मुहैया कराकर तथा विपणन सहायता के द्वारा लोकल एवम्‌ विदेशी बाजारो तक पहुंच सुनिश्चित किया जायेगा।

पी एम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का उद्देश्य : (Objective)

छोटे कारीगर स्थानीय शिल्प उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। पी एम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का उद्देश्य इन कारीगरों एवम पारंपरिक छोटे  व्यवसाय से जुड़े विश्वकर्मा समुदाय (छोटे कारीगर एवम शिल्पकार) के लोगों को आर्थिक मदद करना एवम उनकी समृद्ध परंपरा को बनाये रखते हुये उनका विकास करना है। इसके तहत देश भर में मौजूद कारीगरों एवम शिल्पकारो को कौशल सम्बर्द्धन, ट्रैनिंग, तकनीकी और वित्तीय सहायता उपलब्ध कराकर उनकी क्षमताओं को बढ़ाना है। यह योजना कारीगरों एवम शिल्पकारो को एक कडी में बाँधने व MSME Value चेन में समावेशित करने का काम करेगा।

पी एम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की पात्रता (Eligibility) :

आवेदक को भारत का मूल नागरिक होना चाहिये।

आवेदक को सरकार द्वारा अधिघोषित विश्वकर्मा समुदाय ( पारम्परिक छोटे कारीगर और शिल्पकार) की पात्रता होनी चाहिये।

योजना से जुड़े उम्र सीमा की घोषणा होना बांकी है। सम्भावित है कि आवेदक की उम्र १८ वर्ष या उससे अधिक होना चाहिये।

साथ ही  आवेदक के पास योजना से जुड़ी आवश्यक दस्तावेज होनी चाहिये।

 

पी एम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के लाभार्थी  (Beneficiaries):

 इस योजना का लाभ पारम्परिक कारीगरों यथा सोनार (Goldsmith), बढई (Carpenter), लोहार ( Blacksmith} , चर्म शिल्पकार (Cobbler), कुम्हार (Potter), मूर्तिकार (Sculptor)  आदि क्षेत्रों में कार्य करने वालों  को मिलने वाला है। साथ ही महिलाओं  एवम समाज के कमजोर वर्गों को इस योजना में विशेष  ध्यान रखा जायेगा।

पी एम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के लाभ (Benefits of Vishwakarma Kaushal Samman Yojna) :

पी एम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के तहत देश के करोड़ों छोटे कारीगर एवम शिल्पकार लाभान्वित होंगे। उनके लिये निम्नलिखित लाभ का प्रावधान है।

1 कारीगरों एवम शिल्पकारो में आर्थिक सुदृढ़ता आयेगी।

2 इन छोटे कारीगरों एवम शिल्पकारो द्वारा बनाये गये उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार होगी।

3 कारीगरों एवम शिल्पकारो को आधुनिक कौशल प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी।

4 आधुनिक औजार एवम तकनीकी आसानी से उपलब्ध होगी।

5 छोटे कारीगरों एवम शिल्पकारो के लिये सस्ते कच्चे माल की आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

6 उत्पादों के मार्केटिंग एवम डीस्ट्रिब्युशन में सरकार के तरफ से सहयोग प्रदान किया जायेगा जिससे उत्पादों को स्थानीय एवम वैश्विक बाजार उपलब्ध होंगे।

7 छोटे कारीगरों एवम शिल्पकारो को MSME Value चेन से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा जिससे उन्हे भविष्य में उद्यमी का दर्जा प्राप्त हो सकेगा। इससे छोटे व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा।

8 योजना में डिजिटल साक्षरता से जुड़नेका अवसर एवम प्रोत्साहन का लाभ मिलेगा।

 

पी एम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की विशेषताये (Key Features) :

1 योजना देश के दूर दराज गाँवों एवम शहरों के विभिन्न कारीगर जो हस्त कौशल से जीवन यापन करते है, उनकी समृद्धता व सशक्त बनाने पर केंद्रित है।

2 योजना के तहत आसान ऋण, और डिजिटल सशक्तिकरण व प्रोत्साहन पर जोड़ दिया गया है।

3 योजना के तहत कारीगरों एवम शिल्पकारो को आधुनिक कौशल प्रशिक्षण एवम नवीनतम औजार और तकनीकी मुहैया कराया जायेगा।

4 साथ ही  योजना के तहत विपणन सहायता के द्वारा लोकल एवम्‌ विदेशी बाजारो तक पहुंच सुनिश्चित करने का प्रावधान है।

 

पी एम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना में सबसिडी (Subsidy)  :

यद्यपि केंद्र सरकार द्वारा योजना की घोषणा की गयी है परंतु योजना की सम्पूर्ण रूप रेखा से सम्बद्ध नोटिफिकेशन जारी होना बांकी है। जहाँ तक सम्भावना है कि इस योजना में प्रत्यक्ष सबसिडी का प्रावधान नहीं होगा बल्कि ब्याज सहाय / सस्ते दर पर ऋण उपलब्ता सुनिश्चित की जायेगी। परंतु आधिकारिक घोषणा होने तक इंतजार करें। सूचना जारी होने पर इस लेख में जानकारी अपडेट कर दी जायेगी।

पी एम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के लिये आवश्यक दस्तावेज (Necessary Documents for Vishwakarma Kaushal Samman Yojna) :

आधार कार्ड

मतदाता पहचान पत्र

निवास प्रमान पत्र

आय प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र

मोबाइल नं

पासपोर्ट साइज फोटो

बैंक अकाउंट की जानकारी

टिपण्णी (Note) :  योजना मे आवेदन करने से पूर्व इन दस्तावेजों की फोटो प्रति निकाल कर मूल प्रति को साथ ले जाये।

 

पी एम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के लिये आवेदन (Application) :

सरकार द्वारा इस योजना से सम्बंधित आवेदन का प्रारूप एवम सम्बद्ध प्रक्रिया की औपचारिक अधिघोषना बांकी है। अतः अनुरोध  है कि औपचारिक अधिघोषना जारी होने तक इंतजार करें। आधिकारिक घोषणा जैसे ही जारी होगी  मैं इस लेख के माध्यम से आपको आवेदन प्रक्रिया से जुड़े नियम एवम पुर्ण जानकारी उप्लब्ध करा दूंगा ताकि आप इस योजना में आवेदन कर आर्थिक सहायता एवम अन्य लाभ प्राप्त कर सकें।

पी एम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) :

चुंकि यह योजना बजट मे घोषित की गयी और योजना के क्रियान्वयन से जुड़े नोटीफिकेशन जारी होना बांकी है। अतः योजना के लिये अभी तक कोई आधिकारिक वेबसाइट जारी नही की गयी है। नोटिफिकेशन की सूचना मिलने पर इस लेख के माध्यम से आपको अपडेट कर दी जायेगी।

हेल्पलाइन नं  (Helpline No.):

जारी होना बांकी

महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्यो आकर्षक है?

दुकान में ग्राहक कैसे बढाये?, बिजनेस को कैसे बढाये? 30+TIPS

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs

Q. पी एम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की शुरुआत कब की गयी?

पी एम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना 1 फरवरी 2023 को बजट 2023-24 में घोषित की गयी और योजना के क्रियान्वयन से जुड़े नोटीफिकेशन जारी होना बांकी है।

Q. पी एम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना कहाँ आवेदन किया जा सकता है?

योजना के क्रियान्वयन से जुड़े नोटीफिकेशन जारी होना बांकी है। अतः अभी यह निर्धारित नहीं है।

Q. पी एम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना में सबसिडी का क्या प्रवधान है?

योजना की सम्पूर्ण रूप रेखा से सम्बद्ध नोटिफिकेशन जारी होना बांकी है। जहाँ तक सम्भावना है कि इस योजना में प्रत्यक्ष सबसिडी का प्रावधान नहीं होगा बल्कि ब्याज सहाय / सस्ते दर पर ऋण उपलब्ता सुनिश्चित की जायेगी।

Q क्या पी एम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना शहरी कारीगरों के लिये भी उप्लब्ध है?

जी हाँ, देश भर में फैले हुये विशाल विश्वकर्मा समुदाय (कारीगरों एवम शिल्पकारों ) के चहुँमुखी विकास एवम उन्हें सबलता प्रदान करने के उद्देश्य से पी एम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना (PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojna) की घोषणा की गयी है। जिसके अंतर्गत शहरी एवम ग्रामीण सभी कारीगरों एवम शिल्पकारों को योजना का लाभ उप्लब्ध कराया जायेगा।

 

Leave a comment