गूगल पे से पैसे कैसे कमाये, | गूगल पे से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके

पैसा कमाना हर आदमी की  दिली  इच्छा होती है और हम कमाने के लिये दिन रात मेहनत भी  करते रहते हैं। परन्तु उचित योजना के ना होने या उचित जानकारी के अभाव में बहुत सारे पैसे या तो हम बेवजह गँवा  देते है या हम कमाने से चूक जाते हैं। और हमारे सामने अफसोस करने के सिवा कुछ नही बच जाता है। छोटे छोटे उपायों से पैसे बचाने के लिये मैंने पिछले लेख    पैसे बचाने के 101 कारगर तरीके | 101 MONEY SAVING TIPS IN HINDI   मे पैसे बचाने के कारगर तरीकों की चर्चा की थी। इस लेख मैं एक ऐसे ही गूगल पे से पैसे कैसे कमाये  की जानकारी आपके साथ शेयर करूंगा।

मित्रों, नोटबंदी के बाद UPI पेमेंट सिस्टम के आगमन से भारत के डिजिटल  पेमेंट प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव लाया है। आज अत्यल्प साक्षर भी ग़ूगल पे, पेटीएम, फोनपे आदि जैसे UPI के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर रहे है। आजकल छोटे छोटे वेंडर्स, मजदूर वर्ग, यहाँ तक की ट्रैफिक सिग्नल पर खिलौने बेचने वाले भी UPI पेमेंट में लेन देन कर रहे है। ऐसे में यह अत्यधिक सम्भावना है कि आप भी ग़ूगल पे आदि जैसे पेमेंट एप का इस्तेमाल कर रहे होंगे। परन्तु हो सकता है कि आपको यह पता ना हो कि” गूगल पे से पैसे कैसे कमाये “ जाते हैं।

इस लेख में को अंत तक पढने के बाद आपको  गूगल पे अकाउंट कैसे बनाये और Google Pay Se Paise Kaise Kamaye के बार में पूरी जानकारी मिल जायेगी।

गूगल पे से पैसे कैसे कमाये
गूगल पे से पैसे कैसे कमाये

गूगल पे से पैसे कैसे कमाये जानने के पहले हम गूगल पे और उसकी संचालन प्रक्रिया के बारे जानेंगे।

Google Pay Kya Hai?, G Pay Kya Hai?

गूगल पे अ‍ॅन्ड्रोइड आधरित मोबाईल अप्लिकशन है जो NPCI (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ) द्वारा विकसित UPI (Unified Payment Interface) पेमेंट सिस्टम पर ग़ूगल द्वारा तैयार किया गया है।

भारत में गूगल द्वारा पहले UPI मनी ट्रांसफर ऐप गूगल “तेज” लौंच किया गया था जिसे बाद में नाम बद्लकर “गूगल पे” कर दिया गया। गूगल पे को विशेष सुविधाओं के साथ विकसित करके “G Pay” के रूप में लाया गया है।

इस गूगल पे (Google Pay)   या G Pay एप्लिकेशन के द्वारा आप पैसे का भुगतान, प्राप्ति, बिल पेमेंट, रिचार्ज, शॉपिंग, बूकिंग, सोने की खरीद आदि कर सकते हैं। साथ ही इस अप्लिकेशन का सही उपयोंग कर आप थोडी सी कमाई भी कर सकते हैं।

Google Pay Application Details

एप्लीकेशनG Pay
कैटेगरीAndroid OS पर   UPI आधारित डिजिटल पेमेंट एप्लिकेशन
OSAndroid 5.0 और उसके ऊपर
साइज23 MB
डाउनलोड किया गया500M+
रिव्यू किया गया9M+
रेटिंग4.4 *
जारी करने वाले औथोरिटीGoogle LLC
जारी करने की तिथि17 सितम्बर 2017
उप्लब्ध सेवामनी ट्रांसफर, बिल पेमेंट, शॉपिंग, बूकिंग, फूड ऑर्डर, 24 carat गोल्ड ट्रेडिंग, लोन, गेम आदि
एडिशनल फीचर्सरिवार्ड , कैशबैक, और कमाई के अन्य श्रोत

 

G Pay या गूगल पे अप्लिकेशन डाउनलोड कैसे करें?

*अ‍गर आप Google Pay का उपयोग नही कर रहे हैं तो आप या तो सीधे Google के प्ले स्टोर से G Pay डाउनलोड कर सकते है

गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिये गूगल प्ले स्टोर पर जाएँ और सर्च बार में Google Pay या G Pay लिखकर सर्च करें। पहले नम्बर पर आपको यह दिखाई देगी। उसे इंस्टाल करें।

गूगल पे पर खाता खोलने के लिये जरूरी चीजें

  • चालू स्थिति में बैंक अकाउंट
  • मोबाइल नम्बर जो आपके अकाउंट से लिंक है
  • एटीएम या डेबिट कार्ड का डिटेल्स

Google Pay par Account Kaise Banaye?

गूगल पे इंस्टाल  करने के बाद पंजीकृत मोबाइल नम्बर  दर्ज करें और एसएमएस, कॉन्टेक्ट और लोकेशन  के लिये परमिशन दें। गूगल पे आपके इमैल आइडी  का को ट्रेस करेगा। यदि आपके फोन में 2 अलग  ईमेल आइडी से गूगल अकाउंट है तो अपने ईमैल आइडी सेलेक्ट करें। Continue पर क्लिक करें। प्राप्त OTP को डालें और गूगल पे ऐप  वेरिफाइ करें।

इसके बाद आपको पिन सेट करना है या मोबाइल में स्क्रीन  लॉक क्रिएट  करना है।। विकल्प को चुन के Continue पर क्लिक करें और अपना पिन सेट करें।

पिन सेट हो जाने के बाद अपने खाते को लिंक करना है।

इसके लिये स्क्रीन के उपरी  भाग में अपने नाम वाले सेक्शन पर टैप करें। नया पेज खुलेगा जहाँ आप Add Bank Account का ऑप्शन पायेंगे। उस पर क्लिक करें।। यहाँ आपको भिन्न भिन्न बैंकों के नाम दिखेंगे। अपने बैक  का चयन करे।इसके साथ ही  पोप उप बॉक्स खुलेगा उसे Okay कर दीजिये। इस प्रक्रिया के बाद एक verification के लिये एसएमएस भेजा जायेगा और प्रक्रिया पूरी हो जाने पर आपको कंफर्मेशन मेसेज प्राप्त होगा। इस तरह आपका मोबाइल नंबर वेरिफाय हो जायेगा।

अब एक नया  पेज खुलेगा जहाँ आपको new bank account लिंक करने के लिये अपने एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड का लास्ट  6 दिजिट और एक्स्पयरी डेट दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा। सही से डिटेल्स दर्ज करें और  दाहिने  कोने पर दिखाइ गयी तीर  के निशान पर क्लिक कर आगे बढ़े। इस प्रक्रिया के बाद एक एसएमएस प्राप्त होगा। अपना पिन डालकर  सही के  चिन्ह पर टैप करें।

इसके बाद UPI PIN सेट करें|

पिन सेट करने की पुष्टि SMS से प्राप्त होगा।

इन प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद आपका खाता उपयोग के लिये तैयार हो गया है।

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye

गूगल पे अपने युजर को 10 तरीके से पैसे कमाने का अवसर देती है जिसका विवरण नीचे दिया  जा रहा है :

गूगल पे से पैसे कैसे कमाये, औफर इमेज
गूगल पे से पैसे कैसे कमाये, औफर इमेज

साइन अप बोनस से :

जब आप ग़ूगल पे पर अपना खाता बनाते है और पहला मनी ट्रांसफर करते है तो आपको 21 रुपये का साइन अप बोनस के रूप में क्रेडिट मिल जाता है जो सीधे आपके खाते में जमा हो जाता है

रेफेरल द्वारा :

गूगल  पे अपने ग्राहको के  बेस को बढाने व पूराने युजर को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रेफेरल लिंक प्रोग्राम को चालू किये हुआ है। इसके अंतर्गत आप अपने रेफेरल लिंक को अपने दोस्तों या पहचान के अन्य को  भेजकर यदि गूगल पे एक्टिवेट करवाते है या अपने रेफेरल कोड से किसी का गूगल पे का नया खाता बनाते है और एक ट्रांजैक्शन हो जाता  तो गूगल की ओर से आपको 101 रूपये से 301रूपये तक का रिवार्ड मिलता  है जो आपके खाते में जमा हो जाता है।

रेफेरल द्वारा गूगल पे से पैसे कैसे कमाये

इस प्रोसेस से कमाई करने के लिये  गूगल पे के होम पेज पर जाएँ और अपने प्रोफाइल पिक्चर या नाम पर क्लिक करें। वहाँ नीचे आपको Invite Friends and Get Rewards पर हाइलाइट किया हुआ शेयर का ऑप्शन मिलेगा जिसे क्लिक करके आप whatsapp, Facebook, Twitter, Telegram, email आदि के द्वारा शेयर करें और नये युजर को एक्टिवेट करवाकर कम से कम एक लेन देन करवाये।

ग़ूगल के इस प्रोग्राम के तहत यदि आप हफ्ते में 5 भी नये युजर को लाते  है. तो 500 से 1500 रूपये की कमाई आसानी से कर सकेते हैं। ग़ूगल पे की खासियत है की सारा रिवार्ड या कैश बैक की रकम सीधे खाते में जमा होता है।

रिवार्ड से :

रिवार्ड के प्रोग्राम के तहत गूगल पे से पैसे कैसे कमाये के बारे में जानने के लिये आप अपने गूगल पे अप्लिकेशन के रिवार्ड सेक्शन  में जाएँ और वहाँ “अपकामिंग रिवार्ड्स ओन योर पाथ” पर क्लिक करें। वहाँ हर हफ्ते के  ऑफर की जानकारी आपको मिलेंगे।

गूगल अपने ग्राहकों के लिये हर हफ्ते स्क्रेच कार्ड ऑफर लेकर आता है जिसके अलग अलग 10 स्टेप होते है। इसमे  50 रुपये या उससे ज्यादा का पेमेंट करना होता है और 1000 रुपये तक स्क्रेच कार्ड जीतने का मौका मिलता है। इसी तरह आप एक एक करके 10वें स्टेप तक पहुंच सकते है और हर स्टेप में 1000 रुपये तक स्क्रेच कार्ड जीतने का मौका मिलता है। यह ऑफर हर सोमवार १२ बजे रात में रिसेट  हो जाता है। अतः गूगल के रिवार्ड प्रोग्राम में आप  हर हफ्ते हजारो रुपये के स्क्रेच कार्ड जीत सकते है।

ऑफर से :

ऑफर के द्वारा गूगल पे से पैसे कैसे कमाये जानने के लिये आप अपने गूगल पे के होम पेज पर जाएँ और वहाँ नीचे ऑफर सेक्शन में जाएँ। वहाँ आपको  ऑफर की  जानकारी मिलेगी।

गूगल अपने ग्राहकों के लिये तरह तरह के offer देती है जिसके अंतर्गत दिये गये टास्क को  गूगल पे के शर्तो के अनुसार पूरा करना होता है । अलग अलग  टास्क के लिये गूगल पे कैश बैक या स्क्रैच कार्ड देती है जिसे सीधे अकाउंट में जमा लिया जा सकता है।

गूगल पे से पैसे कैसे कमाये, इंडि होम, लौकर
गूगल पे से पैसे कैसे कमाये, इंडि होम, लौकर

गूगल पे पर सोने की खरीद बिक्री  द्वारा : 

गूगल पे से पैसे कैसे कमाये का यह एक नया तरीका है

यदि आप सोने में निवेश से कमाई करने में रुचि रखते है तो गूगल पे पर आपके लिये कमाई का एक बेहतरीन अवसर उपलब्ध है। गूगल  की नवीनतम सुविधाओं के रूप में ९९.९९ % 24 कैरेट शुद्ध की खरीद और बिक्री के औप्शन को चूज कर सोने के भाव में आने वाले उतार चढाव का फायदा उठाकर  कमाई कर सकते हैं। इसके साथ ही गूगल सोने की खरीद पर सोने के रूप में रिवार्ड भी प्रदान करती है।

गूगल पे पर सोना कैसे खरीदें बेचें?, के बारे में जानने के लिये दिये गये  लिंक 

गूगल पे पर सोना कैसे खरीदें बेचें? | गूगल पे पर 1 रूपये में खरीदे सोना,

पर क्लिक करें

गूगल पे इंडी होम के द्वारा :

गूगल पे इंडी होम, गूगल पे से पैसे कैसे कमाये के साधन के रूप में आजकल इस्तेमाल किया जाता है।

Google Pay Indi Home, Google Pay के पेज पर वर्चुअल मुद्रा (होम एनर्जी} आधारित गेम है जिसमे होम एनर्जी की मदद से घर बनाया जाता है। इस गेम में होम एनर्जी प्राप्त करने के लिये अलग अलग करवाई करने होते हैं और अलग अलग माइल्स्टोन पर पहुंचना होता है। प्रत्येक माइलस्टोन तक पहुँचने पर कैश बैक वाउचर या अन्य रिवार्ड के रूप में प्राप्त होता है।

गूगल पे इंडी होम के द्वारा रिवार्ड कैसे पाये के बारे में जानने के लिये दिये गये  लिंक 

Google Pay Indi Home, गेम में अपने सपनों का घर बनाये और फ्री रिवार्ड पाये

पर क्लिक करें।

प्रोमो कोड युज कर :

गूगल विभिन्न कंपनियों के साथ टाई अप कर ग्राहको के लिये अलग अलग सेवाओ के लिये छूट की योजना लाती रहती है। इस योजना में आप गूगल के प्रोमो कोड को यूज कर अच्छे डिस्कौंट या कैश बैकप्राप्त कर सकते है। जैसे कि होटल बूकिंग, ट्रवेल टिकट बूकिंग, इंडियन ऑइल के प्रोडक्ट पर,  लोअन के उपर प्रोसेसिंग फी, ब्रोकेरेज फी   आदि में छूट का लाभ उठा सकते है या कैश बैक प्राप्त कर सकते हैं जो कि सीधे आपके लिंक खातेमें जमा हो जाता है।

रीचार्ज या बिल पेमेंट करके :

हम हर महिने भिन्न भिन्न प्रकार के बिल जैसे कि इलेक्ट्रीसिटी बिल, मोबाइल बिल, गैस बिल, Cable बिल, प्रॉपर्टी टैक्स, आदि का भुगतान करते है या मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज,  Fastag Recharge आदि  कार्य रूटीन में करते हैं। यदि आप  गूगल पे ऐप के द्वारा इन बिलों का ऑनलाइन भुगतान  करते हैं  तो एलिजिबल पेमेंट पर गूगल  वाउचर मिलता। इस रीवार्ड  में क्वालिफाई करने के लिये  आपको कम से कम 50 रुपये का रिचार्ज  या बिल पेमेंट करना होंगा।

यह ट्रांजेक्शन आपको वीकेंड लकी फ्राइडे के लिये भी लागू होगा।

मनी ट्रांसफर के द्वारा :

ग़ूगल ऐप के द्वारा मनी  ट्रांसफर करके भी अच्छी कमाई की जा सकती है| इसके लिये ऐप  में नीचे रिवार्ड सेक्शन में  मनी  ट्रांसफर के बहुत से ऑप्शन मिलेंगे । इस ऑफर को सेलेक्ट करके  गूगल पे के माध्यम से  निश्चित रकम का मनी  ट्रांसफर करना होता है और इलिजिबल  ट्रांजैक्शन पर आपको 1 रूपये से 1000 रूपये तक का स्क्रैच कार्ड मिल जाता है। । इसकी मैक्सिमम लिमिट 5 होती है। आप अधिकतम 5 स्क्रैच कार्ड जीत सकते हैं।

लकी फ्राइडे स्क्रैच कार्ड में विजेता :

गूगल पे हर हफ्ते फ्राइडे को एक लकी विनर चुनता है। चुने गये विजेता को 100000 रुपये का स्क्रैच कार्ड मिलता है। इस ऑफर का लाभ पाने के लिये आपको कम से कम 500 रूपये का मनी  ट्रांसफर करना होता है। अतः आप अपने बिल पेमेंट या मनी  ट्रांसफर को इस तरह प्लान करे की हर हफ्ते आप इस ऑफर में भाग ले सकें और आपको जीतने का चांस मिल सके।

विशेष सूचना :

ऊपर बताये गये तरीके परिवर्तनीय है और गूगल द्वारा समय समय पर इसमें संशोधन किया जाता है या रद्द किया जाता है। अतः नवीनतम  जानकारी ग़ूगल पे के होम पेज से अथवा गूगल पे के औफिशियल वेबसाइट से प्राप्त करें। 

साथ ही यह भी जाने कि गूगल का ओफर लोकेशन आधारित होता है। अतः अपने ओफर की पुष्टि के लिये  गूगल पे के होम पेज पर जाकर ओफर वाले सेक्शन में से जानकारी ले।

निष्कर्ष :

इस  लेख में आपने गूगल पे से पैसे कैसे कमाये, के 10 तरीको के बारे में जानकारी हासिल किये। इन तरीको का हम अपने दैनिक जीवन में प्रायः इस्तेमाल करते ही है परंतु एक सामान्य रूटीन में न कि गूगल पे से पैसे कैसे कमाये को ध्यान में रखकर। ऐसे में हम अगर थोड़े से योजनागत तरीको से गूगल पे का इस्तेमाल करते हुये इन कामों को करें तो एक अच्छी कमाई के अवसर हमें प्राप्त हो जाती है।

Thanks Card
Dhanyavad

 

FAQs

Q क्या गूगल पे सुरक्षित है?

Google Pay या G Pay बिल्कुल सुरक्षित है। इसकी मान्यता की पुष्टि भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने पहले ही कर चुका है। Google भी इसकी पुष्टी करता है। Google के अनुसार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के दिशानिर्देशों के तहत मान्यता प्राप्त प्रक्रियाओं के अनुसार उसके प्लैटफॉर्म के जरिये किये जाने वाले लेनदेन पूरी तरह से सुरक्षित है।

Q Google Pay और G Pay में क्या अंतर है?

Google Pay और G Pay दोनो ही गूगल का UPI बेस्ड पेमेंट एप्लीकेशन प्रणाली है। G Pay, Google Pay का अपग्रेडेड फोर्मट है। G Pay में Google Pay के मुकाबले अधिक सुविधा उपलब्ध है।

Q Google Pay का Customer Care No. क्या है?

Google Pay का Customer Care No. है : 1800-419-0157

 

Leave a comment