क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए | Credit Card Ke Liye Salary Kitni Honi Chahiye

क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए (Credit Card Ke Liye  Kitni Salary Honi Chahiye) :  क्रेडिट कार्ड की उपयोगिता व मिलने वाले क्रेडिट कार्ड के फायदे इसे एक आकर्षक पेमेन्ट इंस्ट्रूमेंट बना दिया है। हाल के वर्षों में इसके प्रति लोगों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ा है।

आज कल हर कोई चाहे कम आय ही क्यों  न हों,  क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहता है। परंतु  क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है (CREDIT CARD KAISE BANTA HAI) , क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए, क्रेडिट कार्ड कितनी सैलरी पर बनता है, क्रेडिट कार्ड के लिए सैलरी एलिजिबिलिटी क्या होता है आदि जैसे प्रश्नों  के उपापोह (dilemma) में फंसकर वह यह सोचकर कि कम सैलरी में क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा, अपना पहला क्रेडिट कार्ड (पहला क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये) लेने की योजना त्याग देता है।

अगर आप भी क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिये ऐसी असमंजस की स्थिति में हैं तो यह लेख आपको क्रेडिट कार्ड सैलरी एलिजिबिलिटी से जुड़ी तमाम जानकारी उप्लब्ध करायेगी।

आप नौकरी पेशा में या स्वरोजगारी है, स्टूडेन्ट है या अवकाश प्राप्त, आप यहाँ पर जान पायेंगे कि क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए (Credit Card Ke Liye  Kitni Salary Honi Chahiye). साथ में कम सैलरी में क्रेडिट कार्ड कैसे मिलता है,  बिना सैलरी का क्रेडिट कार्ड कैसे मिलता है, क्रेडिट कार्ड के लिए न्यूनतम सैलरी कितनी होनी चाहिए आदि जैसे प्रश्नों के एक एक पहलू पर विस्तार से चर्चा करेंगे। तो आईये लेख के प्रारम्भ में जानते हैं कि

क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए Credit Card Ke Liye Salary Kitni Honi Chahiye_png
क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए Credit Card Ke Liye Salary Kitni Honi Chahiye_png

क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए (Credit Card Ke Liye  Salary Kitni Honi Chahiye)

अगर आप इस प्रश्न को लेकर परेशान हैं कि Credit Card Ke Liye  Kitni Salary Honi Chahiye तो लेख के इस खंड में आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो जायेगी जिसमे क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिये क्या है क्रेडिट कार्ड के लिए न्यूनतम सैलरी आवश्यकता ( Minimum Salary Requirements) और  क्रेडिट कार्ड के लिए सैलरी कितनी होनी  चाहिए के बारे में विस्तार से जानकारी शेयर किया गया है। तो आइये जानते है:

भारत में क्रेडिट कार्ड का बाज़ार काफी प्रतिस्पर्धी हो चुका है। हर कार्ड जारीकर्ता कम्पनी अपने कस्टमर बेस बढाने व अपने मार्केट शेयर को प्राप्त करने के होड में  एक से एक आकर्षक फीचर्स के साथ आसान शर्तों पर क्रेडिट कार्ड उप्लब्ध करा रहा है। वैसे तो क्रेडिट कार्ड के लिये न्यूनतम सैलरी आवश्यकता कार्ड के फीचर व प्रकार पर निर्भर करता है ।

सामान्य रूप से भारत में एक सामान्य फीचर्स वाले क्रेडिट कार्ड के लिये न्यूनतम सैलरी आवश्यकता ( Minimum Salary Requirements) जहाँ 15000 रूपये मासिक निर्धारित की गयी हैं वहीं फीचर्ड प्रीमियम क्रेडिट कार्ड के लिये न्यूनतम सैलरी आवश्यकता ( Minimum Salary Requirements) 25000 से 30000 रूपये मासिक तक होती है।

या यूँ कहें कि अदि आपका मासिक वेतन (Monthly Salary) 15000 रूपये या उससे अधिक है तो सामान्य क्रेडिट कार्ड के लिए आपकी वेतन पात्रता है और क्रेडिट कार्ड के लिये आवेदन कर सकते हैं।

आज के प्रतिस्पर्धी क्रेडिट कार्ड के बाजार में कुछ कार्ड कम्पनी अपने किसी खास वेरियेंट को 10000 से 12000 रूपये मासिक वेतन पर भी उप्लब्ध करा रही है।

क्रेडिट कार्ड सैलरी एलिजिबिलिटी क्या होता है

एक क्रेडिट कार्ड के लिये वेतन पात्रता( Salary Eligibility) का निर्धारण क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता कम्पनी,  क्रेडिट कार्ड के प्रकार व फीचर्स, आदि जैसे कारकों पर निर्भर करता है। एक कम फीचर्स वाले क्रेडिट कार्ड के लिये सैलरी एलिजिबिलिटी जहाँ कम होती है वहीं एक प्रीमियम फीचर्ड क्रेडिट  कार्ड की वेतन पात्रता( Salary Eligibility) अथवा आय पात्रता अधिक तय की गयी होती है।

एक सामान्य फीचर्स वाले क्रेडिट कार्ड के लिये वेतन पात्रता ( Salary Eligibility) जहाँ 15000 रूपये मासिक या उससे अधिक की होती हैं वहीं प्रीमियम क्रेडिट कार्ड के लिये वेतन पात्रता ( Salary Eligibility)  25000 से 30000 रूपये मासिक तक की हो सकती है।

क्रेडिट कार्ड के लिये न्यूनतम वेतन सीमा (Credit Card Minimum Salary Limit) कितनी होती है

सामान्य क्रेडिट कार्ड के लिये न्यूनतम वेतन सीमा (Credit Card Minimum Salary Limit) 15000 रूपये मासिक की होती है।

पारम्परिक रूप से भारत में क्रेडिट कार्ड वेतन भोगी अथवा उच्च आय व बहुत अच्छे क्रेडिट स्कोर (क्रेडिट कार्ड के लिये सिबिल स्कोर कितना होना चाहिये) वाले ही क्रेडिट कार्ड ले सकते थे। परंतु हाल के वर्षों में बाजार में नये नये कंपनियों के प्रवेश व उच्च प्रतिस्पर्धा के कारण क्रेडिट कार्ड कंपनियों द्वारा नये नये फीचर्स के साथ क्रेडिट कार्ड के वेरियेंट पेश किये जा रहें हैं। साथ में पात्रता शर्तों में भी काफी सरलता लायी गयी है। इस सिलसिले में आजकल एक नये वेरियेंट ( सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड) का प्रचलन काफी तेजी से बढ रहा है जिसे  अब बिना सैलरी वाले व बिना किसी नियमित आय वाले भी क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। तो आईये जानते हैं कि

बिना सैलरी क्रेडिट कार्ड कैसे मिलता है

हाल के वर्षों में हर क्रेडिट कार्ड कंपनियों के पास विशेष कार्ड वेरियेंट सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड होता है जिसके लिये कोईं सैलरी पात्रता अथवा क्रेडिट स्कोर की शर्तें नहीं होती है। इस क्रेडिट कार्ड को बिना सैलरी के,  बिना किसी नियमित आय स्रोत वाले, खराब क्रेडिट स्कोर वाले, स्टूडेन्ट, बेरोजगार, किसान, मजदूर,  कोई भी आसानी से प्राप्त कर सकते है।

इस कार्ड की विशेषता होती है कि आप अपने क्रेडिट लिमिट का निर्धारण स्वयं कर सकते हैं।

इस कार्ड को प्राप्त करने के लिये आवश्यक है कि स्वैच्छिक लिमिट प्राप्त करने के लिये बैंक के पास फिक्स्ड डिपॉजिट कराना होता है।  बैंक इस रखे गये फिक्स्ड डिपॉजिट को Lien कर आपको बैंक पॉलिसी के अनुसार 80% से 90% तक के क्रेडिट लिमिट के साथ क्रेडिट कार्ड जारी करती है।

जब तक कार्ड का उपयोग आप करेंगे, फिक्स्ड डिपॉजिट बैंक के पास गिरवी रहेगी व इस पर मिलने वाले ब्याज आपको जमा दी जायेगी। आपको नियमित कार्ड की तरह क्रेडिट कार्ड उपयोग करने को मिलता है।

कार्ड उपयोग अवधि में आप इस रखे गये फिक्स्ड डिपॉजिट को न तो निकासी कर सकते है और ना ही इसके ऊपर कोई लोन ले सकते हैं।

कम सैलरी में क्रेडिट कार्ड कैसे मिलता है

ऊपर के अनुच्छेदो में आपने जाना कि क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए।  हर सामान्य क्रेडिट कार्ड के लिये न्यूनतम सैलरी आवश्यकता (Minimum Salary Requirements) निर्धारित होती है। क्रेडिट कार्ड के लिये निर्धारित न्यूनतम वेतन सीमा से मासिक वेतन कम होने पर क्रेडिट कार्ड प्राप्त करना सम्भव नहीं हो पाता है।

भारत में आज भी 8000 से 15000 मासिक वेतन वाले बहुत बडी़ तादाद में है। क्रेडिट कार्ड के बढ़ते क्रेज व मिलने वाली सुविधाओ  से ये लोग भी आकर्षित होकर क्रेडिट कार्ड बनवाने को सोचते हैं। परंतु सैलरी पात्रता के कारण वह ऐसा कर नही पाते हैं। ऐसे में उनकी  जिज्ञासा होती है कि कम सेलरी में क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है?

यदि आपका मासिक  सैलरी कम है और आप क्रेडिट कार्ड नहीं बनवा पा रहे हैं तो आप बैंको के सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड वेरियेंट के लिए एप्लाय कर आसानी से क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिये न्यूनतम  सैलरी व क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता नहीं होती है । इसके लिये आपको केवल फिक्स्ड डिपॉजिट रखने की आवश्यकता होती है जिसके ऊपर गिरवी रखकर आपको क्रेडिट कार्ड जारी किया जाता है।

निष्कर्ष

क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए,  Credit Card Ke Liye  Kitni Salary Honi Chahiye के इस लेख में आपने क्रेडिट कार्ड के लिये आवश्यक सैलरी एलिजिबिलिटी, क्रेडिट कार्ड के लिये न्यूनतम वेतन सीमा (Credit Card Minimum Salary Limit)  व बिना सैलरी के क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त किये। आशा करता हूँ कि लेख अपने विषयवस्तु क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए की व्याख्या करने में आपके लिये मददगार रहा होगा।

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs

Q क्या एक गैर नियमित आय वाले व्यक्ति क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकता है?

जी हाँ, आप किसी भी बैंक अथवा क्रेडिट कार्ड कम्पनी के सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के लिये आवेदन कर बिना नियमित आय स्रोत के भी क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है

Q क्या 15000 रूपये मासिक वेतन में क्रेडिट कार्ड प्राप्त किया जा सकता है?

जी हाँ, औसत क्रेडिट कार्ड कंपनियों के सामान्य क्रेडिट कार्ड के लिये मासिक वेतन पात्रता 15000 रूपये होती है। अतः आप अधिकांश क्रेडिट कार्ड वेरियेंट के लिये आवेदन कर सकते हैं।

1 thought on “क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए | Credit Card Ke Liye Salary Kitni Honi Chahiye”

Leave a comment