क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं | Credit Card Kitne Prakar Ke Hote Hain

क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं : इसकी जानकारी इसलिये जरूरी है कि आजकल भारतीय वित्तीय बाजार में हर आये दिन नये फीचर्स व वेरियेंट के साथ क्रेडिट कार्ड बाजार में लॉन्च होते रहते हैं। बैंक अथवा गैर बैंकिंग क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता आपको जरूरत के अनुसार क्रेडिट कार्ड चुनने का अवसर देते हैं।  क्रेडिट कार्ड के फायदे आप बेहतर ढंग से तभी प्राप्त कर सकते हैं जब आप अपने लिये उपयुक्त  क्रेडिट कार्ड कौन सा लेना चाहिए का चयन करे। यह तभी सम्भव हो सकेगा जब आपको पता हो कि क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं | Credit Card Kitne Prakar Ke Hote Hain.

इस लेख में आपको क्रेडिट कार्ड के प्रकार (टाइप ऑफ क्रेडिट कार्ड) की जानकारी विस्तार से जानने को मिलेगा जहाँ मैंने  भिन्न भिन्न आधार पर Credit Card Ke Prakar को वर्गीकृत करने का प्रयास किया है।

लेख के मूल विषय क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं पर चर्चा करने से पहले हमने क्रेडिट कार्ड कितने होते हैं (Credit Card Kitne Hote Hain) को स्पष्ट करने का प्रयास किया है जहाँ आपको  पेमेंट नेटवर्क के आधार पर Credit Card Kitne Type Ke Hote Hain की जानकारी प्राप्त होगी। तो आइये लेख की शुरूआत करते हैं:

क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं Credit Card Kitne Prakar Ke Hote Hain
क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं Credit Card Kitne Prakar Ke Hote Hain

Table of Contents

क्रेडिट कार्ड कितने होते हैं (Credit Card Kitne Hote Hain)     

 क्रेडिट कार्ड के प्रकार (टाइप ऑफ क्रेडिट कार्ड) का पहला वर्गीकरण हमने इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट नेटवर्क के आधार पर किया है।

कार्ड नेटवर्क प्रदाता (Electronic Payment Network) के आधार भारत में जारी प्रमुख क्रेडिट कार्ड 4 टाइप के होते हैं जिसका विवरण नीचे तालिका (टेबल) में दिया गया है:

इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट नेटवर्क व जारी क्रेडिट कार्ड

क्रम संख्याकार्ड नेटवर्क प्रदाता (Electronic Payment Network)क्रेडिट कार्ड का टाइप

 

1वीजा (Visa) Incवीजा क्रेडिट कार्ड
2Mastercard Incमास्टरकार्ड कार्ड क्रेडिट कार्ड
3Rupay (NPCI)रूपे क्रेडिट कार्ड
4American Express Coएमेक्स कार्ड क्रेडिट कार्ड

 

भारत में जारी क्रेडिट कार्ड में  वीजा नेटवर्क पर जारी क्रेडिट कार्ड का शेयर सबसे अधिक है। वहीं एमेक्स कार्ड क्रेडिट कार्ड भारत में बहुत कम जारी किये जाते हैं। हाल में शुरू किये गये रूपे क्रेडिट कार्ड काफी तेजी से मार्केट में अपनी पैठ बना रहा है।

क्रेडिट कार्ड कौन देता है

भारत में मुख्य रूप से बैंक क्रेडिट कार्ड जारी करता है। हाल में भारतीय रिजर्व बैंक ने NBFC को भी एकल स्वामित्व में क्रेडिट जारी करने की अनुमति दी है। कुछ एक NBFC भी अब सिंगल ब्रांड क्रेडिट कार्ड जारी करती है।

नीचे के टेबल में भारत में क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली प्रमुख बैंकों व एनबीएफसी की सूची दिया है:

भारत में क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली प्रमुख बैंक है:

SBI बैंक
HDFC बैंक
ICICI बैंक
बैंक ऑफ बडौदा
पंजाब नेशनल बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक
Axis बैंक
यस बैंक
आरबीएल बैंक
इंडसइंड बैंक
सिटी बैंक
स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक
HSBC बैंक
IDFC First बैंक
AU स्मॉल फाइनांस बैंक
American Express

भारत में क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली प्रमुख नन बैंकिंग कम्पनी है:

बजाज फिंसर्व
TATA Card
कैपिटल वन

 

इसके अतिरिक्त भी अन्य बैंक व NBFC पार्टनरशिप बेसिस को-ब्रांडेड कार्ड जारी करती है।

क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं | Credit Card Kitne Prakar Ke Hote Hain :

लेख के इस खंड में मैंने अलग अलग मानदंडों के आधार पर क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं को विस्तार से बताने का प्रयास किया है जहाँ आपको  उपयोगिता, फीचर्स, कार्ड कैटेगरी, क्रेडिट लिमिट, यूजर के आधार पर क्रेडिट कार्ड के  विभिन्न प्रकार (Different Types of Credit Card in Hindi)   बारे में जानकारी प्राप्त होगी।

तो आइये बारी बारी से इन मानदंडों के आधार पर Credit Card Kitne Prakar Ke Hote Hain  जानते हैं

उपयोगिता के  आधार पर क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं

क्रेडिट कार्ड के प्रकार | Credit Card Ke Prakar : (उपयोगिता के आधार पर )

उपयोगिता के आधार पर क्रेडिट कार्ड के प्रमुख प्रकार हैं:

यात्रा क्रेडिट कार्ड

यात्रा क्रेडिट कार्ड (Travel Credit Card) बार बार यात्रा करने वालों के लिए एयर लाइन, बस, रेलवे आदि के टिकट बूकिंग, हॉटल बूकिग पर बेहतर  रिवार्ड प्वॉइंट, कैश बैक, यात्रा माइल, टूर एंड ट्रैवल डिस्कॉउंट जैसे आकर्षक बेनीफिट के साथ जारी किया जाता है।

इस कार्ड में अक्सर ट्रैवल कम्पनी, फ्लाईट सेवा कम्पनी, हॉटल, टूर आदि के लिये आकर्षक ऑफर उप्लब्ध कराये जाते हैं।

इसके अतिरिक्त बाजार में कुछ कोब्रांडेड ट्रैवल क्रेडिट कार्ड भी हैं जो टूर व ट्रैवल कंपनियों, एयर्लाइंस कंपनियों, आइआरसीटीसी आदि  के पार्टनरशिप के साथ क्रेडिट  कार्ड जारी किया गया है। इस कार्ड पर कोब्रांड कम्पनियो के ओर से  रेगुलर बेनीफिट व ऑफर दिये जाते हैं।

शॉपिंग क्रेडिट कार्ड :

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग या डिपार्टमेंटल स्टोर शॉपिंग  के शौकीन हैं तो Shopping Credit Card आपके लिये एक बेहतर विकल्प हो सकता है। अलग अलग शॉपिंग वेबसाइट या  डिपार्टमेंटल स्टोर के साथ व्यावसायिक टाइ अप कर क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता कम्पनी शॉपिंग क्रेडिट कार्ड जारी करती है।

शॉपिंग क्रेडिट कार्ड का उपयोग ऑनलाइन पार्टनर स्टोर या  पार्टनर डिपार्टमेंटल स्टोर पर करने पर स्पेशल डिस्काउंट, कैशबैक व एन्हांस्ड रिवार्ड प्वॉइंट का लाभ मिलता है।

एंटरटेनमेंट क्रेडिट कार्ड :

Entertainment Credit Card मूवी अथवा एंटरटेनमेंट चैनल व्यूअर या थ्रीलिंग साइट विजिटर,  क्लब  आदि के यूजर को ध्यान में रखकर क्रेडिट कार्ड जारी किया जाता है।

सिनेमाघरो, मल्टीप्लेक्स आदि में टिकट बूक कराने, ऑनलाइन एंटरटेनमेंट चैनल सबस्क्रिप्शन, ओटीटी सबस्क्रिप्शन,  थ्रीलिंग साइट विजिट अथवा क्लब  मेम्बरशिप के लिये किये गये खर्चे पर स्पेशल ऑफर व  2 से 10 गुने तक एक्स्ट्रा रिवार्ड जैसे बेनीफिट के साथ एंटरटेनमेंट क्रेडिट कार्ड जारी किया जाता है। इस क्रेडिट कार्ड से  एंटरटेनमेंट मद में किये गये खर्चे पर अतिरिक्त लाभ प्राप्त होता है। मनोरंजन का शौक रखने वाले यूजर इस कार्ड के लिये आवेदन कर सकते हैं।

फ्यूल क्रेडिट कार्ड :

क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता विभिन्न ऑयल कम्पनी के साथ टाइ अप के साथ Fuel Credit Card जारी करती है जिसमें पेट्रोल पम्प पर फ्यूल ( पेट्रोल, डीजल, सीएनजी आदि) पर किये गये खर्चे के लिये अतिरिक्त रिवार्ड ऑफर करती है।

साथ में फ्यूल की खरीदी पर लगने वाले सरचार्ज का वेवर (waiver) का प्रावधान रहता है।

व्यावसायिक क्रेडिट कार्ड :

सामान्य क्रेडिट कार्ड का उपयोग पर्सनल एक्सपेंस के लिये किया जा सकता है।  क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें  बिजनेस उद्देश्यों के लिये इस कार्ड के उपयोग से मना करती है। अतः क्रेडिट कार्ड कंपनियाँ बिजनेस उद्देश्यों के लिये किये जाने वाले खर्चे के लिये (Business Credit Card जारी करती है। बिजनेस क्रेडिट कार्ड से बिजनेस के खर्चों को मैंनेज करने के साथ रिवार्ड डिस्कॉउंट आदि जैसी बेनिफिट उठाने का अवसर प्राप्त होता है।

लाइफ स्टाइल क्रेडिट कार्ड

लाइफ स्टाइल क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के जीवन शैली के आधार पर ऑफर किये जाते है जिसमें किसी खास श्रेणी के खर्चों के लिये अतिरिक्त डिस्कॉउंट व ऑफर पेश किये जाते है। साथ में रिवार्ड प्वॉइंट भी आकर्षक रखा जाता है। इसके अतिरिक्त इस कार्ड पर मिलने वाले रिवार्ड प्वॉइंट के रिडेम्प्शन के लिये लाइफ़ स्टाइल से जुडी आकर्षक स्कीम ऑफर की जाती है जहाँ रिवार्ड बूस्टर जैसे बेनीफिट मिलता है। ऐयरपोर्ट लॉउंज एक्सेस, क्लब मेम्बरशिप, फ्री मूवी टिकट, होटल, रेस्टोरेंट डिस्काउंट जैसे अतिरिक्त बेनीफिट इस कार्ड में पेश किया जाता है।

फीचर्स के आधार पर क्रेडिट कार्ड के कितने प्रकार हैं

क्रेडिट कार्ड के प्रकार | Credit Card Ke Prakar : (फीचर्स के आधार पर)

कार्ड के फीचर्स के आधार पर

सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड :

बहुत से व्यक्तियों की सामान्य  क्रेडिट कार्ड के लिये आवेदन पात्रता नहीं होती है। चाहे उनकी क्रेडिट कार्ड के जरूरी आय या सैलरी नहीं होती है, या क्रेडिट स्कोर कम होता है। ऐसे आवेदकों की जरूरतो को पूरा करने के उद्देश्य से प्रायः सभी क्रेडिट कार्ड कंपनियाँ Secured Credit Card का एक या दो वैरियेंट उप्लब्ध कराती जिसे बनवाने के लिये न्यूनतम आय/ सैलरी या क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं होती है। केवल लिमिट के हिसाब से बैंक में फिक्सड डिपॉजिट गिरवी में रखना होता है। यह क्रेडिट कार्ड आसानी से एप्रूव हो जाता है।

रिवार्ड क्रेडिट कार्ड :

Reward Credit Card खर्चों पर मल्टीप्लाइड रिवार्ड स्ट्रक्चर के साथ आता है जिसमें  CREDIT CARD SE PAYMENT  किये जाने पर तेजी से  रिवार्ड अर्जित करने का अवसर प्राप्त होता है।

इन अर्जित रिवार्ड को कैश अथवा गिफ्ट या अगली शॉपिंग में रिडीम कर सकते है।

जीरो शुल्क क्रेडिट कार्ड (Zero Annual Fee Credit Card)

उन विशेष ग्राहकों के लिये जो चार्ज आदि का ध्यान रखते हैं और क्रेडित कार्ड का उपयोग करना चाहते हैं, जीरो शुल्क क्रेडिट कार्ड उपयुक्त होता है। इसमें साधारण क्रेडिट लिमिट के साथ क्रेडिट कार्ड के अन्य फायदे मिल जाते हैं, वहीं कार्डधारको से वार्षिक शुल्क नहीं लिया जाता है या एक निश्चित खर्चे के बाद वार्षिक शुल्क (Annual Fee) वापस कर दिया जाता है।

लो इंटरेस्ट क्रेडिट कार्ड ( Low Interest Credit Card)

कुछ कार्ड कम एपीआर (लो इंटरेस्ट) के साथ आती है जिसमें  Credit Card Se Loan, इएमआई खरीद आदि की सुविधा के लिए कार्डधारकों को  औसतन कम ब्याज देने पडते हैं। लो इंटरेस्ट क्रेडिट कार्ड बार बार क्रेडिट कार्ड से लोन या किश्तों में सामान की खरीद करने वालों के लिये कफी फायदेमंद होता है।

कैशबैक क्रेडिट कार्ड :

क्रेडिट कार्ड धारकों को आकर्षित करने व  कैशबैक के रूप में पुरस्कृत करने के लिये कार्ड कंपनियाँ Cashback Credit Card लॉन्च करती है। क्रेडिट कार्ड के सामान्य बेनीफिट के साथ कैशबैक क्रेडिट कार्ड का विशेष बेनीफिट यह है कि इसमे हर खरीद के लिये निश्चित कैशबैक कार्डधारको को मिलता है। कैशबैक सामान्यतः 1% से 5% तक होता है। इसके अतिरिक्त भी कई आकर्षक लाभ प्राप्त होता है।

सम्पर्क रहित क्रेडिट कार्ड (Contactless Credit Card) :

कोरोना काल के बाद कॉन्टैक्ट्लेस क्रेडिट कार्ड का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ा है। कॉन्टैक्ट्लेस क्रेडिट कार्ड टैप ऑन पे सिस्टम पर एनएफसी तकनीकी पर कार्य करती है जिसमें भुगतान के लिये पिन डालने की आवश्यकता नहीं होती है। भुगतान के लिये इसे स्वाइप करने की भी आवश्यकता नहीं होती है।

बेसिक क्रेडिट कार्ड :

जैसा कि नाम से स्पष्ट है बेसिक क्रेडिट कार्ड,  क्रेडिट कार्ड के शुरूआती फीचर्स के साथ आता है। इसमे लिमिट कम होती है और बेनीफिट वगैरह भी लिमिटेड होते हैं। यद्यपि क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले चार्ज वगैरह के दॄष्टि से यह सस्ता है। बेसिक क्रेडिट कार्ड उन व्यक्तियोंके लिये उपयुक्त होता है जो बहुत कम क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना चाहते है या कम आय में क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं।

प्रीमियम क्रेडिट कार्ड:

हाई प्रोफाइल व उच्च आय वाले  कस्टमर को कैटर करने के लिये व उनको आकर्षक बेनीफिट व सुविधा उपलब्ध कराने के फीचर्स के साथ प्रीमियम क्रेडिट कार्ड जारी होता है। इस कार्ड में सामान्य क्रेडिट कार्ड के फीचर्स से अतिरिक्त फीचर्स जैसे लॉन्ज एक्सेस, क्लब मेम्बरशिप, फ्री मूवी टिकट, प्रीमियम हॉटल व शॉपिंग डिस्कॉउंट, एक्स्ट्रा एयर ट्रैवल माइल बेनीफिट  जैसी विशेष सुविधा प्राप्त होती है। साथ  में रिवार्ड प्वॉइंट भी अपेक्षाकृत अधिक दिये जाते हैं।

कोब्रांडेड शॉपिंग  क्रेडिट कार्ड:

ऑनलाइन शॉपिंग के प्रति लोगों के झुकाव को देखते हुए क्रेडिट कार्ड कंपनियाँ उन ग्राहको को आकर्षित करने के लिये टॉप शॉपिंग वेबसाइट के साथ  कोब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जरी कर रही है। इसके अतिरिक्त एयरलाइंस,  टूर एंड ट्रैवल्स, फ्यूल, आदि के लिये भी कोब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जारी किये जाते है। इस कार्ड की विशेषता होती है कि उस वेबसाइट से खरीदी करने पर 365 दिन नियत डिस्कॉउंट मिलता है। साथ में कभी कभी वैसे क्रेडिट कार्ड धारकों के लिये उस बेबसाइट विशेष में अतिरिक्त ऑफर भी दिये जाते हैं।

मेटल क्रेडिट कार्ड :

आजकल कुछ कंपनियाँ सामान्य प्लास्टिक कार्ड से अलग मेटलिक कार्ड के रूप में मेटल क्रेडिट कार्ड (वन कार्ड मेटल क्रेडिट कार्ड क्या है )जारी कर रही है। यह क्रेडिट कार्ड दिखने में काफी आकर्षक व प्रीमियम लूक वाला होता है।

कैटेगरी के आधार पर Credit Card Kitne Type Ke Hote Hain

क्रेडिट कार्ड के प्रकार | Credit Card Ke Prakar : (कैटेगरी के आधार पर)

कार्ड कैटेगरी के आधार पर भारत में जारी प्रमुख क्रेडिट कार्ड के प्रकार हैं:

क्लासिक कैटेगरी क्रेडिट कार्ड:

यह एंट्री लेवल का कार्ड होता है। इसकी कार्ड के लिये कम क्रेडिट लिमिट जारी किया जाता है। यद्यपि इस कार्ड के आवेदन के लिये नियम एवं शर्तें आसान रखी जाती है।

सिल्वर  कैटेगरी क्रेडिट कार्ड :

यह दूसरे दर्जे का कार्ड होता है जो एंट्री लेवल के कार्ड को अपग्रेड करने कि लिये कम आय वाले व्यक्ति प्राप्त कर सकते है। इसमें अपेक्षाकृत  बेहतर क्रेडिट लिमिट मिलता है।

गोल्ड  कैटेगरी क्रेडिट कार्ड :

यह कार्ड मिड इनकम ग्रुप को सर्व करने के उद्देश्य से जारी किये जाते है। यह कार्ड बेहतर क्रेडिट लिमिट के साथ जारी किया जाता है। इस कार्ड को प्राप्त करने के लिये उच्च क्रेडिट स्कोर का होना जरूरी होता है। इसमे कैश निकासी, यात्रा बीमा जैसी अतिरिक्त सुविधाये दी जाती है।

टीटैनियम कैटेगरी क्रेडिट कार्ड :

टीटैनियम कैटेगरी क्रेडिट कार्ड प्रीमियम क्रेडिट कार्ड होता है जो उच्च क्रेडिट लिमिट के साथ जारी किया है। इस कार्ड में सामान्य फीचर्स के अलावे फ्यूल सरचार्ज वेवर, एन्युअल फी वेवर, एन्युअल स्पेंड बेस्ड फी वेवर जैसी सुविधा दी जाती है।

प्लेटिनम कैटेगरी क्रेडिट कार्ड:

प्लेटिनम कैटेगरी क्रेडिट कार्ड को श्रेष्ठ कैटेगरी का दर्जा मिला हुआ है जिसमें उच्च क्रेडिट लिमिट व श्रेष्ठ बेनीफिट ग्राहकों को पेश की जाती है।  यह कार्ड प्रीमियम कार्ड होता है।

सिग्नेचर  कैटेगरी क्रेडिट कार्ड: 

सिग्नेचर कार्ड  श्रेष्ठतम कैटेगरी का क्रेडिट कार्ड है जिसमें उच्च क्रेडिट लिमिट व श्रेष्ठतम बेनीफिट ग्राहकों को दिया जाता है।  हाई नेटवर्थ इनकम ग्रूप कस्टमर के लिये डिजाइन किया गया यह सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड होता है।

क्रेडिट लिमिट के आधार पर क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं

क्रेडिट कार्ड के प्रकार | Credit Card Ke Prakar : (क्रेडिट लिमिट के आधार पर)

क्रेडिट लिमिट के आधार पर प्रमुख Credit Card Ke Type  हैं:

बेसिक क्रेडिट कार्ड :

Basic Credit Card एंट्री लेवल की कार्ड होती है जिसमे छोटी रिवॉल्विंग क्रेडिट फैसिलिटी के साथ अन्य फीचर्स लिमिटेड होता है। क्रेडिट लिमिट भी छोटी होती है।

सिल्वर क्रेडिट कार्ड :

Silver Credit Card मुख्यतः बेसिक क्रेडिट कार्ड का ही अपग्रेडेड वर्सन होता है जिसमें बेसिक क्रेडिट कार्ड के मुकाबले थोडा ज्यादा लिमिट व बेनीफिट ऑफर किया जाता है। यह लोअर इनकम कैटेगरी के लिये उपयुक्त होता है। इस टाईप के कार्ड में एन्युअल चार्ज वेवर अथवा नॉमिनल होता है।

गोल्ड क्रेडिट कार्ड :

बेसिक अथवा सिल्वर क्रेडिट कार्ड यूजर अच्छे क्रेडिट हिस्ट्री व साफ सुथरे भुगतान रिकॉर्ड के आधार पर कार्ड अप्ग्रेडेशन के रूप में  Gold Credit Card को प्राप्त कर सकते है जिसमें ज्यादा क्रेडिट लिमिट, ज्यादा कैश लिमिट के साथ क्रेडिट कार्ड के अन्य सभी सामान्य  बेनीफिट कार्डधारकों को पास ऑन किया जाता है। रिवार्ड व कैश बैक ऑफर भी आकर्षक होता है।

प्लैटिनम कार्ड क्रेडिट कार्ड :

Platinum Credit Card को क्रेडिट कार्ड के श्रेणी में उच्च गुणवत्ता व शीर्ष प्रतिष्ठा वाला कार्ड की श्रेणी में शुमार किया जाता है। कार्ड की क्रेडिट लिमिट व सुविधाये उच्चतम होती है।  लाभ व सुविधाओं के बंडल के साथ प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड  पेश किया जाता है। यद्यपि यह कार्ड चार्ज आदि के हिसाब से सबसे महंगा होता है। कुछ कार्ड जारीकर्ता प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के लिये खर्च आधारित चार्ज वेवर कि सुविधा ऑफर करती है।

यूजर के आधार पर क्रेडिट कार्ड कितने तरह के होते हैं

क्रेडिट कार्ड के प्रकार | Credit Card Ke Prakar : (यूजर के आधार पर)

यूजर के आधार पर क्रेडिट कार्ड का वर्गीकरण निम्नलिखित है:

बिगिंनर क्रेडिट कार्ड : 

Beginners Credit Card उन व्यक्तियो के लिये डिजाइन किया गया होता है जब व्यक्ति क्रेडिट कार्ड के लिये योग्यता प्राप्त कर लेते हैं और अपना पहला क्रेडिट कार्ड बनवाते है। इस समय क्रेडिट हिस्टरी लम्बी नहीं होती है और आय वगैरह भी कम होते हैं। ऐसे व्यकितियो के क्रेडिट कार्ड जरूरतो को पूरा करने के लिये बिगिनर क्रेडिट कार्ड जारी होता है। इस कार्ड की लिमिट कम रखी जाती है।

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड :

18 साल या उससे अधिक के वैसे स्टूडेंट जिन्होंने अच्छी संस्थान में फुल टाइम कोर्स में दाखिला लिया है Student Credit Card प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्ड में सभी बेसिक फीचर्स होता है लेकिन इसकी लिमिट कम रखी जाती है व नियम एवम शर्तें आसान होती है। ब्याज आदि भी रियायती होता है।

एड- ऑन क्रेडिट कार्ड :

प्राथमिक क्रेडिट कार्ड धारकों के क्रेडिट लिमिट के अंदर उनके परिवार के अन्य सदस्यों के उपयोग के लिये Ad-On Credit Card जारी किया जाता है। इसमें मिलने वाले बेनीफिट मूल कार्ड धारकों को ही प्राप्त होता है।

नारी क्रेडिट कार्ड (Credit Card for Women)

नारी क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड का यह नया फॉर्मैट है जो महिलाओं के अभिरूचि विशेष को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें महिलाओं के शॉपिंग स्टाइल व जीवनशैली के अनुसार महिलाओं से जुड़ी विशेष स्टोर/ प्रॉडक्ट्स पर खास डिस्काउंट ऑफर पेश किये जाते हैं। कुछ हॉस्पिटल वगैरह में भी इस कार्ड पर  खास डिस्कॉउंट मिलता है।

पठनीय लेख

क्रेडिट कार्ड के लिये सिबिल स्कोर कितना होना चाहिये

क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए

निष्कर्ष

क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं | Credit Card Kitne Prakar Ke Hote Hain लेख में आपने क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं की विस्तार जानकारी प्राप्त किये जहाँ आपको  उपयोगिता, फीचर्स, कार्ड कैटेगरी, क्रेडिट लिमिट, यूजर के आधार पर क्रेडिट कार्ड के प्रकार के विभिन्न प्रकार (Different Types of Credit Card in Hindi) के बारे में जानने को मिला। यह लेख आपको अपने लिये उपयुक्त क्रेडिट कार्ड को चुनने में एक संदर्भ के रूप में उपलब्ध होगा ऐसी आशा करता हूँ।

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs

Q सबसे बेस्ट क्रेडिट कार्ड कौन सा होता है?

सबसे बेस्ट क्रेडिट कार्ड पर्सन टू पर्सन जरूरत के अनुसार निर्भर करता है। वैसे फीचर्स व सुविधाओं आदि के हिसाब से प्लैटिनम कार्ड को सर्वश्रेष्ठ क्रेडिट कार्ड का दर्जा मिला हुआ है।

Q मुझे कौन से प्रकार का क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए?

आपकी जीवन शैली से मिलता हुआ क्रेडिट कार्ड आपको ज्यादा बेनीफिट देता है। अतः अपने जीवनशैली व जरूरतो के अनुसार क्रेडिट कार्ड का प्रकार का चयन करना चाहिए।

Q इएमआई खरीद के लिये बेस्ट क्रेडिट कार्ड कौन सा है?

इएमआई खरीद के लिये लो इंटरेस्ट क्रेडिट कार्ड बेस्ट क्रेडिट कार्ड होता है जहाँ लो एपीआर (ब्याज दर) लागू होता है।

1 thought on “क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं | Credit Card Kitne Prakar Ke Hote Hain”

Leave a comment