क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है | Credit Card Kitne Din Me Banta Hai

क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है | Credit Card Kitne Din Me Banta Hai : आधुनिक जीवनशैली में क्रेडिट कार्ड की लोकप्रियता इस कदर बढ रहा है कि आज हर वर्ग के हर उम्र के लोग एक क्रेडिट कार्ड बनवाने को सोच रहे हैं। ऐसे मे  ( क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये), क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है, क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है जैसी जिज्ञासा एक क्रेडिट कार्ड अभिलाषी के मन में आता रहता है।

आज चाहे नौकरी पेशा हों या व्यापारी, महिला हो या छात्र, गॉव का समृद्ध  किसान हो या प्रोफेशनल, सभी वर्ग के लोग क्रेडिट कार्ड की उपयोगिता   (Credit Card Use In Hindi) और  क्रेडिट कार्ड के फायदे से आकर्षित होकर एक क्रेडिट कार्ड का ऑनरशिप (मालिकी) प्राप्त करना चाह रहें हैं। वे अपनी जरूरतों के अनुसार बेस्ट फीचर्स वाले क्रेडिट कार्ड  बनवाना चाह रहें हैं। आजकल क्रेडिट कार्ड कंपनियाँ भी मार्केट में बढ़ती प्रतिस्पर्द्धा के कारण सरल व आकर्षक शर्तों पर क्रेडिट कार्ड जारी करती है।

परंतु एक क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने से पहले उनके मन में अनेक प्रकार के प्रश्न यथा क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है, क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता हैक्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए,   क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है   आदि तरह तरह के प्रश्न आते रहते हैं। अनुच्छेद  में दिये गये लिंक  लेखों के माध्यम से आपको क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गयी होगी। आपको यह भी सलाह दी जाती है क्रेडिट कार्ड के लिये आवेदन करने से पूर्व   क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें   भी अच्छी तरह जान लें।

इस लेख में मैंने क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है और  क्रेडिट कार्ड आवेदक तक पहुँचने में कितना समय लगता है से जुड़ी जानकारी शेयर किया है। जहाँ आपको क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने से लेकर क्रेडिट कार्ड आपको प्राप्त हो जाने तक की प्रक्रिया को स्टेपवाइज बताया गया है ताकि आप इस प्रक्रिया को फॉलो कर सकें व  जल्दी से आपका क्रेडिट कार्ड बनकर आपको प्राप्त हो जाए। साथ में क्रेडिट कार्ड के बनने से लेकर आपके पास आने तक का समय की जानकारी प्राप्त हो सके।

क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है Credit Card Kitne Din Me Banta Hai
क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है Credit Card Kitne Din Me Banta Hai

क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है | Credit Card Kitne Din Me Banta Hai

एक क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है यह तीन फैक्टर पर निर्भर करता है:

  • बैंक की कार्यप्रणाली व
  • आवेदक की पात्रता योग्यता
  • कार्ड के प्रकार

बैंक की कार्यप्रणाली :

क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है यह बैंक की कार्य दक्षता व उसकी कार्यप्रणाली पर मुख्य रूप से निर्भर करता है। आवेदन प्रक्रिया के बाद एक क्रेडिट कार्ड के बनने में 7 से 14 कार्यदिवस का औसतन समय लगता है। कुछ बैंक इससे कम समय में क्रेडिट कार्ड जारी करती है वहीं कुछ बैंक इससे ज्यादा समय भी ले लेती है। यह दो अन्य फैक्टर पर भी निर्भर करता है जिसकी चर्चा हम अगले अनुच्छेदों में कर रहे हैं। भारत में क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली अधिकांश बैंकों में क्रेडिट कार्ड 7 से 14 कार्यदिवस में बन जाता है।

क्रेडिट कार्ड के लिये आवेदन की पात्रता योग्यता:

एक क्रेडिट कार्ड के बनने में लगने वाले समय केवल बैंक की कार्यप्रणाली व कार्य दक्षता पर ही निर्भर नहीं करता है बल्कि क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है यह आवेदक की पात्रता योग्यता पर भी निर्भर करता है। यदि एक आवेदक क्रेडिट कार्ड के लिये जरूरी सभी पात्रता शर्तों को पूरा करता है और उसकी आय व  क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी सिबिल स्कोर अच्छी है तो क्रेडिट कार्ड जल्दी एप्रूव हो जाता है और सामान्य आवेदकों के मुकाबले 2 से 3 दिन कम समय में ही बन जाता है वहीं पात्रता शर्तों में कमियाँ होने पर अथवा क्रेडिट स्कोर कम होने पर,  क्रेडिट कार्ड बनने  में कहीं अधिक समय लग जाता है।

क्रेडिट कार्ड के प्रकार :

एक तीसरा फैक्टर जो क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है को निर्धारित करता है वह है  क्रेडिट कार्ड के प्रकार । एक ओर जहाँ सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड 3 से 6 कार्यदिवस  में बन जाता है क्योंकि इस कार्ड की एप्रूवल प्रक्रिया आसान होती है वहीं फर्स्ट टाइम यूजर के लिये क्रेडिट कार्ड वैरियेंट या छोटे क्रेडिट हिस्ट्री   अथवा कम सिबिल स्कोर वाले आवेदकों के लिये क्रेडिट कार्ड बनने में 20-25 दिन का समय भी लग जाता है। कभी कभी यह निर्धारित शर्तों के पूरा न किये जाने के कारण अस्वीकृत भी कर दिया जाता है।

आजकल बहुत सारे क्रेडिट कार्ड कंपनियाँ ऑनलाइन वर्च्युअल (Virtual) क्रेडिट कार्ड जारी कर रही है जो कि 1 दिन में ही बन जाता है और आपको ऑनलाइन ही मिल जाता है।

Credit Card Kitne Din Mein Ban Jata Hai (क्रेडिट कार्ड कितने दिन मे बन जाता है)

एक क्रेडिट कार्ड के लिये आवेदन से क्रेडिट कार्ड के बनने की प्रकिया तक  के बारे में जानते है ताकि आपका  क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है (Credit Card Kitne Din Mein Ban Jata Hai) उसका आकलन आप आसानी से कर सकें।

  • सर्वप्रथम आपको अपने लिये उपयुक्त क्रेडिट कार्ड का चयन करना होता है
  • क्रेडिट कार्ड के चयन के बाद चुने गये क्रेडिट कार्ड के लिये आवश्यक दस्तावेज इकट्टा करना होता है। दस्तावेजों को पात्रता शर्तों के अनुसार अच्छी तरह से चेक कर लें ताकि इसमे किसी प्रकार की खामियाँ न हों और आपका क्रेडिट कार्ड आसानी से जल्दी बन जाए।
  • इसके बाद आपको ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड का आवेदन या बैंक में जाकर ऑफलाइन क्रेडिट कार्ड के लिये आवेदन करना होता है
  • ऑफलाइन माध्यम में बैंक प्रारंभिक स्क्रूटनी (जांच) के बाद दस्तावेजों के साथ आवेदन को क्रेडिट कार्ड विभाग को प्रोसेसिंग के लिये भेजता है। ऑनलाइन आवेदन में यह समय बच जाता है।
  • क्रेडिट कार्ड विभाग आपके आवेदन की बैंक की आंतरिक पॉलिसी के तहत गहन जांच करता है और पात्र होने पर क्रेडिट लिमिट व कैश निकासी सीमा निर्धारित कर कार्ड को एप्रूव करती है।
  • आपके पास वेरीफिकेशन कॉल आता है जिसकी पुष्टि हो जाने पर अगली प्रक्रिया के लिये भेजी जाती है
  • सत्यापन कॉल के पुष्टि हों जानें पर क्रेडिट कार्ड जारी होने के लिये भेजा जाता है जहाँ आपका क्रेडिट कार्ड बनकर प्रिंट होकर डिस्पैच के लिये तैयार हो जाता है।

अब तक की प्रक्रिया में क्रेडिट कार्ड के चयन से लेकर क्रेडिट कार्ड के बनने की प्रक्रिया के बारे में जाना। आमतौर पर सामान्य क्रेडिट कार्ड के लिये इस पूरी प्रक्रिया में 7 से 14 दिन का समय लगता है अर्थात आपका क्रेडिट कार्ड 7 से 14 दिन में बन जाता है।

अब हम आगे क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है (Credit Card Kitne Din Me Aata Hai) की जानकारी प्राप्त करते है

क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है (Credit Card Kitne Din Me Aata Hai)

  • क्रेडिट कार्ड बनकर प्रिंट के बाद अगली प्रक्रिया में क्रेडिट कार्ड को स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्टर्ड पोस्ट या बैंक के द्वारा मान्यता प्राप्त कूरियर एजेंसी के माध्यम से आपके रजिस्टर्ड पते पर डिस्पैच किया जाता है
  • सामान्य प्रक्रिया में यह 3 से 10 दिनों में आपके रजिस्टर्ड पते पर पहुंच जाता है। यह आपके पते के लोकेशन व डाक सेवा पर  निर्भर करता है। अगर आपके पते का लोकेशन शहर में है तो आपका क्रेडिट कार्ड  3 से 5 दिनों में आ जाता है। वहीं दूर दराज के इलाके वाले पते में डाक के पहुंचने में अपेक्षाकृत 4 से 5 दिनों का अधिक समय लग जाता है यानि कि दूर दराज वाले या ग्रामीण इलाकों में आपका क्रेडिट कार्ड  7 से 10 दिनों में आता है।

यहाँ मैं संक्षेप में क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे  जानकारी शेयर कर रहा हूँ ताकि आपके लिये आसानी हो।

अब तक आपने क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है और क्रेडिट कार्ड कितने दिन मे आता है ( Credit Card Kitne Din Mein Aata Hai) के बारे में विस्तार से जाना जहाँ आपको अलग अलग कार्ड के बनने व प्राप्त होने की समयावधि के बारे में जानने को मिला। अब जानते हैं

क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन

आजकल अधिकांश व्यक्ति बैंक एवं वित्तीय कार्यों को ऑनलाइन करना ज्यादा प्रेफर करते हैं क्योंकि यह 24X7 कहीं से भी किया जा सकता है। क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिये ऑनलाइन आवेदन भी आप कर सकते हैं। इसके लिये

# सबसे पहले आप बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट या एप में जाएँ

# क्रेडिट कार्ड सेक्शन में दिये गये क्रेडिट कार्ड विकल्प में से अपनी जरूरत के अनुसार सही क्रेडिट कार्ड को चुने

# Apply Now पर क्लिक करें

# उपयुक्त स्थान में अपने व्यक्तिगत व वित्तीय जानकारी दर्ज करें। सभी अन्य आवश्यक जानकारी को पूरी तरह से भरकर एक बार भरे गये डिटेल्स को चेक कर लें

# फॉर्म को सबमिट करें

# बैंक द्वारा आवेदन की जांच की जाती है और बैंक के नियमानुसार आवेदन सही पाये जाने पर आपका क्रेडिट कार्ड बनाने के लिये भेज दिया जाता है

# बनने के बाद आपके क्रेडिट कार्ड को आपके पते पर भेज दिया जाता है जो कुछ दिनों में आपको मिल जाता है।

ऑफलाइन

बैंक में जाकर क्रेडिट कार्ड के लिये आवेदन ऑफलाइन भी कर सकते हैं। इसके लिए

# आपको क्रेडिट कार्ड के लिये जरूरी सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन की हार्ड कॉपी बैंक में जमा करने होते है।

# बैंक में क्रेडिट कार्ड के प्रतिनिधि आपसे आवश्यक पूछताछ करेंगे व आपके आवेदन की जांच करेंगे

# बैंक प्रतिनिधी आपकी पात्रता से संतुष्ट हो जाने पर आपके आवेदन को क्रेडिट कार्ड विभाग को भेज देता है

# क्रेडिट कार्ड विभाग द्वारा आपके कार्ड की प्रोसेसिंग करने के बाद कार्ड तैयार करने के लिये भेज देता है

# तैयार होने के बाद आपके क्रेडिट कार्ड को आपके रजिस्टर्ड पते पर भेज दिया जाता है।

क्रेडिट कार्ड का ट्रैकिंग

अधिकांश बैंकों में आवेदन के बाद क्रेडिट कार्ड 7 से 14 कार्यदिवस में बन जाता है और बनने के बाद  आपके रजिस्टर्ड पते पर 3 से 10 दिनों की समयावधि में क्रेडिट कार्ड आ जाता है।

क्रेडिट कार्ड आवेदन से लेकर आपके मिलने तक आप इसका ट्रैकिंग भी कर सकते हैं।ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यमों से आप अपने क्रेडिट कार्ड के आवेदन व क्रेडिट कार्ड का स्टैटस पता कर सकते हैं। आपका क्रेडिट कार्ड बना है कि नहीं या डिस्पैच हुआ है कि नहीं, इसके लिये आप क्रेडिट कार्ड के वेबसाइट या एप में लॉगइन कर ऑनलाइन व  बैंक शाखा या ग्राहक प्रतिनिधि से बातचीत कर ऑफलाइन अपने क्रेडिट  कार्ड के स्टैटस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आशा करता हूँ कि क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है | Credit Card Kitne Din Me Banta Hai का यह लेख एक क्रेडिट कार्ड के आवेदन से क्रेडिट कार्ड के बनने की प्रक्रिया में लगने वाले समय व क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है की व्याख्या करने के अपने उद्देश्यों को पूरा करने में सफल रहा होगा। साथ में अन्य सम्बद्ध जानकारी भी शेयर करने का मेरा प्रयास रहा ताकि आप एक क्रेडिट कार्ड बनने की प्रक्रिया व समयावधि से  से पूरी तरह अवगत हो सकें।

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs

Q वर्च्युअल क्रेडिट कार्ड (Virtual Credit Card) क्या होता है ?

वर्च्युअल क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड का वैकल्पिक कार्ड होता है जो ऑनलाइन अल्पकाल के लिये इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में जारी किया जाता है और इसमें मूल क्रेडिट कार्ड के नंबर से अलग अलग नंबर के साथ जारी किया जाता है। इसे ई-कार्ड से भी सबोधित किया जाता है। वर्च्युअल क्रेडिट कार्ड का नंबर केवल एक ट्रांजैक्शन के लिये वैध होता है। हर नये ट्रांजैक्शन के लिये नया वर्च्युअल क्रेडिट कार्ड जारी किया जाता है। वर्च्युअल क्रेडिट कार्ड काफी सुरक्षित होता है जहाँ धोखाधड़ी की सम्भावना बहुत ही कम होती है क्योंकि इसमे प्राइमरी क्रेडिट कार्ड की जानकारी ऑनलाइन मर्चेंट ऑउट्लेट को दिये बिना ट्रांजैक्शन की अनुमति होती है।

Q क्रेडिट कार्ड कितने में बनता है?

एक क्रेडिट कार्ड बनाने के लिये आमतौर पर 500 रूपये से लेकर अधिकतम 10000 रूपये तक लगता है जो क्रेडिट कार्ड के प्रकार व जारीकर्ता बैंक की चार्जेस पॉलिसी के अनुसार अलग अलग होती है। बाजार में कुछ जीरो फी क्रेडिट कार्ड के वेरियेंट भी उप्लब्ध हैं जिसे कार्ड कंपनियों के वेबसाइट से पता किया जा सकता है।

Q डिजिटल क्रेडिट कार्ड क्या होता है?

डिजिटल क्रेडिट कार्ड को वर्च्युअल क्रेडिट कार्ड, क्लाउड क्रेडिट कार्ड, ई-क्रेडिट कार्ड के नाम से भी जाना जाता है। यह केवल आभासी प्रकृति का होता है जिसे आप छू नहीं सकते है और यह केवल ऑनलाइन ही दिखाई देता है। मूल क्रेडिट कार्ड के नंबर से अलग नंबर के साथ प्रत्येक ट्रांजैक्शन के लिये जारी किया जाता है। यह काफी सुरक्षित क्रेडिट कार्ड होता है।

Leave a comment