एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड: फीचर्स, लाभ, शुल्क, पात्रता, दस्तावेज व आवेदन | एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड

एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड: यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन हैं तो SBI Card द्वारा ₹588.82 के वार्षिक चार्ज (जीएसटी सहित) पर जारी किया जाने वाला एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड (Simply CLICK SBI Credit Card) आपके लिए एक बेहतर च्वाइस हो सकता है जो ऑनलाइन शॉपिंग पर प्रति ₹100 किए गए खर्चे पर ₹2.5 तक बचत करने का अवसर प्रदान करती है।

इस लेख में हम एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड की विस्तार चर्चा करेंगे जहाँ आपको  एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड क्या है, एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषताएँ,   शुल्क एवं प्रभार (Fees And Charges), पात्रता, जरूरी दस्तावेज, आवेदन करने की  प्रक्रिया जैसी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। साथ में SBI सिम्पली क्लिक कार्ड से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण व उपयोगी विषयों  भी पर प्रकाश डालेंगे।

तो आइए एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड के मुख्य विशिष्टताओं (SimplyCLICK SBI Card Highlights) के साथ लेख की शुरुआत करते हैं:

एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड फीचर्स, लाभ, शुल्क, पात्रता, दस्तावेज व आवेदन | एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड
एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड फीचर्स, लाभ, शुल्क, पात्रता, दस्तावेज व आवेदन | एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड

Table of Contents

एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड : मुख्य विशिष्टताएँ (SimplyCLICK SBI Card Highlights)

क्रेडिट कार्ड का प्रकारएसबीआई शॉपिंग क्रेडिट कार्ड
कार्ड नेटवर्कवीजा और मास्टरकार्ड
सेगमेंटएंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड
उपयोगिताऑनलाइन शॉपिंग और रिवार्ड
बेनीफिटलॉगइन गिफ्ट, माइलस्टोन रिवार्ड, स्पेंड बेस्ड उपहार, 10X तक ऑनलाइन शॉपिंग रिवार्ड, फ्यूल सरचार्ज वेवर
स्पेशियलिटी8+ बिजनेस पार्टनर स्टोर ऑनलाइन शॉपिंग – 10X रिवार्ड बेनीफिट

एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड क्या है

एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड, SBI कार्ड द्वारा ऑफर की गयी शॉपिंग क्रेडिट कार्ड  है जो कार्डधारकों को ₹499+ कर के वार्षिक फीस के भुगतान पर ₹500 मूल्य का वेलकम गिफ्ट ( लॉगइन रिवार्ड) , ₹4000 तक का स्पेंड बेस्ड ट्रैवलिंग गिफ्ट वाउचर , फूड, ट्रैवल,  स्वास्थ्य, मनोरंजन और अन्य श्रेणी में  आकर्षक ऑनलाइन शॉपिंग रिवार्ड,   फ्यूल सरचार्ज वेवर सहित अन्य ढेरों सारे लाभ प्राप्त करने का अवसर देता है।

सिंपलीक्लिक एसबीआई कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग पर किए गये खर्च पर 2.5% तक रिवार्ड मूल्य (10X रिवार्ड= ₹2.50 @ 1रिवार्ड का वैल्यू = 25 पैसे) के रूप में बचत करने का विकल्प  प्रदान करती है जो इसे अपने श्रेणी के अन्य कार्ड से अलग व श्रेष्ठ बनाती है।

सारांश में, फ्रीक्वेंट ऑनलाइन शॉपर के लिए शॉपिंग एंज्वायमेंट के साथ आकर्षक रिवार्ड कमाने के लिए SBI Simply CLICK क्रेडिट कार्ड  एक बेहतरीन विकल्प है।

एसबीआई सिम्पलीक्लिक क्रेडिट कार्ड की विशेषताएँ (SBI Simply Click Credit Card Features in Hindi)

SBI SimplyClick Credit Card का मुख्य आकर्षण निम्नलिखित है:

एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड | एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड

वार्षिक शुल्क (Annual Charges in Hindi )499+लागू कर ( सशर्त वेवर विकल्प)
उपयोगिताऑनलाइन शॉपिंग व रिवार्ड
मुख्य आकर्षणफ्रीक्वेंट ऑनलाइन शॉपर के लिए 10 गुने तक आकर्षक रिवार्ड
विशेष आकर्षणApollo 24X7, Bookmyshow, Cleartrip, डोमिनोज, इजीडाइनर, Myntra, netmeds.com, yatra.com से ऑनलाइन खरीदी पर प्रति ₹100 खर्च पर 10 रिवार्ड प्वॉइंट का लाभ
रिवार्डएक्सक्लुसिव बिजनेस पार्टनर स्टोर से ऑनलाइन शॉपिंग पर 10X रिवार्ड प्वॉइंट
नन-एक्सक्लुसिव बिजनेस पार्टनर स्टोर से ऑनलाइन खरीद पर  5X रिवार्ड प्वॉइंट
गिफ्टवेलकम गिफ्ट : जॉइनिंग फीस के भुगतान पर ₹500 मूल्य के Amazon ई-गिफ्ट वॉउचर
₹100000 रूपये  के वार्षिक खर्च पर ₹2000 मूल्य के माइलस्टोन ई-गिफ्ट वॉउचर
₹200000 रूपये  के वार्षिक खर्च पर ₹2000 मूल्य के अतिरिक्त ई-गिफ्ट वॉउचर
फ्युल खरीद1% फ्यूल सरचार्ज वेवर (वेवर कैप के साथ)
रिन्युअल फी वेवर1,00,000 रूपये या अधिक के वार्षिक खर्च पर अगले वर्ष के लिए देय नवीनीकरण शुल्क माफ

सिम्पली क्लिक एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लाभ (SBI Simply CLICK Credit Card Ke Fayde)

सिंपली क्लिक एसबीआई क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग करनेवालों के लिए कम शुल्क में बेहतर लाभ की पेशकश करती है। चुनिंदा 8 ऑनलाइन स्टोर से   प्रति 100 रुपये के खर्च पर SBI SimplyClick क्रेडिट कार्ड धारकों को 10 रिवार्ड प्वॉइंट यानि  2.50% का लाभ मिलता है। इसके अलावे भी दूसरे ऑनलाइन शॉपिंग व अन्य खर्चों के लिए कार्डधारकों को पुरस्कृत करती है। साथ में वेलकम  गिफ्ट, माइलस्टोन गिफ्ट वॉउचर, फ्यूल बेनीफिट जैसी अतिरिक्त लाभ कार्डधारकों को प्राप्त होता है।

SBI  क्रेडिट कार्ड से सम्बद्ध अन्य लेख

SBI Pulse Credit Card Benefits in Hindi

SBI BPCL Credit Card Benefits in Hindi

SBI BPCL Octane Credit Card Benefits in Hindi | BPCL SBI Octane Card Benefits in Hindi

SBI Prime Credit Card Benefits in Hindi | SBI Prime Card Benefits in Hindi

 

सिम्पली क्लिक एसबीआई क्रेडिट कार्ड की विशेषताओं व लाभों के बारे में जानने के बाद हमारे लिए इस कार्ड पर लगने वाले शुल्क एवं प्रभार को जानना आवश्यक हो जाता है ताकि हम इस कार्ड का विश्लेषण सही से कर सकें।

आईए सिम्पली क्लिक एसबीआई क्रेडिट कार्ड के चार्जेज और फीस पर नजर डालते हैं:

SBI SIMPLYCLICK क्रेडिट कार्ड शुल्क एवं प्रभार (SBI Simply Click Credit Card Fees And Charges in Hindi)

SBI Simply Click Card Fees And Charges in Hindi
SBI SimplyClick क्रेडिट कार्ड प्रवेश शुल्क (SBI Simply Click Card Joining Fee in Hindi) :

 

₹499+GST

(पहले वर्ष में)

 

SBI SimplyClick क्रेडिट कार्ड नवीनीकरण शुल्क (SBI Simply Click Card Renewal Fee in Hindi):

 

₹499+GST

(दूसरे वर्ष से वार्षिक- स्पेंड बेस्ड वेवर के अधीन)

SBI SimplyClick क्रेडिट कार्डकैश कैश निकालने का चार्जनिकाले गए रकम का 2.5 % (न्यूनतम  500 रूपये )
ओवरलिमिट शुल्कक्रेडिट लिमिट से उपर की राशि का 2.5% (न्यूनतम 600 रुपये)
SBI SimplyClick क्रेडिट कार्ड -रिवॉर्ड रिडीम के लिए शुल्क99 रूपये + कर (प्रति रिडेम्प्शन)
SBI SimplyClick क्रेडिट कार्ड कार्ड रिप्लेसमेंट फीकार्ड के खो जाने, चोरी हो जाने या क्षतिग्रस्त हो जाने पर₹100 रूपये

 

कार्ड एक्सपायरी परनिशुल्क
SBI Simply Click क्रेडिट कार्डनकद भुगतान शुल्क  250 रूपये (प्रति स्लिप)
चेक भुगतान शुल्क 100 रूपये प्रति चेक
पेमेंट डिसॉउनर फीभुगतान की गयी राशि का 2%  (न्यूनतम 500 रूपये)
SBI SimplyClick क्रेडिट कार्ड – एड-ऑन कार्ड इस्युएन्स चार्जनिःशुल्क

SBI SimplyClick क्रेडिट कार्ड विलम्ब भुगतान शुल्क (SBI Simply Click Card Late Payment Fee in Hindi)

SBI Simply Click क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि (₹ में)लागू विलम्ब भुगतान शुल्क
0 से ₹500 तककोई शुल्क नहीं
₹500 से अधिक –  ₹1000 तक के लिए₹400
₹1000 से अधिक – ₹10000 तक के लिए₹750
₹10000 से अधिक – ₹25000 तक के लिए₹950
₹25000 से अधिक – ₹50000 तक के लिए₹1100
₹50000 से अधिक के बकाये के लिये₹1300

 

एसबीआई सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड ब्याज दर (SBI Simply Click Card Interest Rate In Hindi)

3.5%  प्रति माह  (42% वार्षिक) –लेनदेन की तारीख से देय

SBI सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड ब्याज मुक्त अवधि (Interest Free Period) :  20 से 50 दिन

  • बैलेंस ट्रांसफर, एनकैश, फ्लेक्सिपे, केश निकासी,  ईएमआई पर बैलेंस ट्रांसफर,  के लिए लागू नहीं

SBI सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड मिनिमम ड्यू अमाउंट

5% ( रिटेल बैलेंस + कैश एड्वांस बैलेंस)

+

100% (मंथली फाइनांस चार्जेज व अन्य चार्जेज+लोन ईएमआई + कर ) लागू होने पर

 SBI सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड पिन कैसे बनाये

  • बैंक के आधिकारिक वेबसाइट में होम पेज पर लॉगइन ऑप्शन चुनकर रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर-पिन  अथवा कार्ड डिटेल्स  के साथ लॉगइन करें 
  • Change PIN या Manage PIN विकल्प को चुने
  • अपने SBI सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड का कार्ड नम्बर, एक्पायरी डेट, सीवीवी दर्ज करे
  • नया पिन बनाने के लिए 4 अंकों का पसंद का पिन दर्ज करें
  • बनाया नया पिन वापस दर्ज कर कन्फर्म करें
  • प्राप्त ओटीपी दर्ज कर एप्रूव करें
  • इस तरह SBI सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड का नया पिन बन जायेगा।

SBI SIMPLYCLICK क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए पात्रता (SBI Simply Click Credit Card Eligibility in Hindi)

SBI SIMPLYCLICK क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक योग्यता निम्नलिखित है:

आवेदक

  • भारत के नागरिक हों
  • आय के नियमित श्रोत हों
  • नौकरीपेशा या स्वरोजगार में हों
  • सिबिल स्कोर अच्छा हो
  • उम्र
न्यूनतम21 वर्ष
अधिकतम65 वर्ष
  • न्यूनतम सैलरी / आय
नौकरी पेशा आवेदक के लिए₹20000 प्रति माह
स्वरोजगारी आवेदक के लिए₹30000 प्रति माह

 

SBI SIMPLYCLICK क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज (SBI Simply Click Credit Card Documents in Hindi)

पहचान के लिए प्रमाण पत्र की सूची  केवायसी दस्तावेज (पहचान)   के लिए

·         पैन कार्ड,

·         वोटर आईडी कार्ड,

·         आधार कार्ड,

·         ड्राइविंग लाइसेंस,

·         पासपोर्ट आदि में से कोई भी एक )

पते का प्रमाण पत्र  केवायसी दस्तावेज ( पते का प्रमाण)  के लिए

·         ड्राइविंग लाइसेंस,

·         पासपोर्ट,

·         आधार कार्ड,

·         युटीलिटी बिल ( तीन महिने से ज्यादा पुरान नहीं हो)

·         बैंक अकॉउंट स्टेटमेंट आदि में से कोई भी एक)

आय प्रमाण पत्र  ·         नवीनतम सैलरी स्लिप (तीन महिने से ज्यादा पुराना नहीं) ,

·         आईटीआर अथवा फोर्म 16,

·         अंतिम तीन महिने का बैंक स्टेटमेंट

फोटोपासपोर्ट साइज का रंगीन फोटोग्राफ

 

SBI SIMPLYCLICK क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें (How to apply SBI Simply Click Credit Card In Hindi)

नीचे के अनुच्छेदों में एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस की स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्राप्त करते है:

SBI SIMPLYCLICK क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन (SBI Simply Click Credit Card Apply Online in Hindi)

एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड की ऑनलाइन आवेदन के लिए :

  • सबसे पहले SBICard वेबसाइट को ओपन करें
  • Apply विकल्प पर क्लिक करें
  • SBI क्रेडिट कार्ड वैरिएंट का  अलग अलग कार्ड दिखाई देगा
  • SimplyCLICK SBI Card ऑप्शन के नीचे दिये गए Apply Now पर क्लिक करें
  • SimplyCLICK SBI Card Apply Now
    SimplyCLICK SBI Card Apply Now
  • आगे नये पेज पर पहुंच जाएंगे जहाँ Start Apply Journey पर क्लिक करें
  • SimplyCLICK SBI Card का आवेदन पेज ओपन हो जाएगा
  • SBI Simply CLICK Credit Card Online Application Page
    SBI Simply CLICK Credit Card Online Application Page
  • अलग अलग पेज में दिए गए पर्सनल, प्रोफेशनल (आय आदि की जानकारी) व केवायसी डिटेल्स की जानकारी  सही से भरें
  • SIMPLYCLICK क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें एक्सेप्ट करें और अप्लिकेशन को सबमिट कर दें
  • शीघ्र ही रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबर पर आवेदन नंबर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त हो जायेगा
  • इन सरल स्टेप में आप एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे

SBI SIMPLYCLICK क्रेडिट कार्ड की समी़क्षा (SBI Simply Click Credit Card Review in Hindi):

यहाँ हम SBI SIMPLYCLICK क्रेडिट कार्ड का खर्च व लाभ के आधार पर समी़क्षा करते हैं:

SBI SIMPLYCLICK क्रेडिट कार्ड का कुल वार्षिक खर्च =(₹499+GST) = ₹588.82 (जीएसटी @18% सहित)

इसके एवज में आपको बहुत सारे बेनीफिट मिलता है जिनमे

  • @1रिवार्ड= ₹ 0.25, एक्सक्ल्युसिव पार्टनर स्टोर खरीददारी पर मिलने वाला लाभ = 2.5% खरीद मूल्य का

(10X रिवार्ड को ₹ मूल्य में कन्वर्ट करने पर)

  • @1रिवार्ड= ₹ 0.25, अन्य ऑनलाइन शॉपिंग खरीद पर मिलने वाला लाभ = 1.25%

(5X रिवार्ड को ₹ मूल्य में कन्वर्ट करने पर)

  • @ SBI SIMPLYCLICK क्रेडिट कार्ड, प्रति रिवार्ड मूल्य = ₹ 0.25

10X रिवार्ड ऑफर पर उप्लब्ध 8+ एक्सक्लुसिव स्टोर के प्रोडक्ट्स पर वार्षिक सिर्फ ₹23552.80  खर्च कर या 5X रिवार्ड ऑफर पर नन एक्सक्ल्युसिव ऑनलाइन शॉपिंग पर वार्षिक ₹47105.60 (₹23552.80 X 2)   खर्च कर आप इस कार्ड पर लगने वाले वार्षिक शुल्क पूरे वसूल कर सकते हैं

10X रिवार्ड(10 रिवार्ड प्वॉइंट प्रति ₹ 100)  प्रोडक्स्ट्स(एक्सक्ल्युसिव पार्टनर स्टोर) खर्च पर लाभ गणना

 ₹23552.80 रूपये के लिए :

₹23552.80 X 10रिवार्ड/₹ 100   =    ₹23552.80 X  (10    X    ₹ 0.25/100  =   ₹588.82

 

 

इस तरह एक्सक्लुसिव स्टोर  और नन एक्सक्लुसिव स्टोर ऑनलाइन खरीद को स्मार्ट तरीके से मिक्स कर आप ₹23552.80  से ₹47105.60  के बीच वार्षिक ऑनलाइन खर्चे पर अपने एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड को बिल्कुल मुफ्त बना सकते है।

इस रकम से उपर के खर्च पर मिलने वाले अन्य रिवार्ड लाभ, वेलकम गिफ्ट वाउचर, माइलस्टोन गिफ्ट वॉउचर,  फ्यूल वेवर, स्पेंड बेस्ड अन्युअल वेवर आदि आपके लिए बोनस लाभ व बचत के रूप मे काम करता है।

सारांश में,  समय समय पर ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड,  एंट्री लेवल कैटेगरी में बेस्ट क्रेडिट कार्ड हो सकता है।

एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड लिमिट

SBI SIMPLYCLICK क्रेडिट कार्ड एक एंट्री लेवेल का क्रेडिट कार्ड है जो कम वार्षिक फीस व कम लिमिट के साथ आती है।

SBI SIMPLYCLICK क्रेडिट कार्ड की न्यूनतम लिमिट (Minimum Limit) 30000 रूपये व अधिकतम लिमिट (Maximum Limit) 2 लाख रूपये तक की होती है।

एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड का स्टैटस कैसे चेक करें (SBI Simply Click Credit Card Application Status Kaise Check Kare)

नीचे दी गई स्टेपवाइज आसान प्रक्रिया से एसबीआई सिंपली सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड का स्टैटस चेक करें

  • एसबीआई कार्ड की वेबसाइट ओपन करें
  • होम पेज पर ही नीचे Track Your Application विकल्प दिखाई देगा
  • Check the status of your application पर टिक करें
  • SBI Simply Click Credit Card Application Reference Number दर्ज करें
  • Track पर क्लिक करें

स्क्रीन पर ही SBI Simply Click Credit Card Application status की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

निष्कर्ष

एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड: फीचर्स, लाभ,  शुल्क, पात्रता, दस्तावेज व आवेदन |  एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड के इस लेख में आपको एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड  के फीचर्स, शुल्क,  पात्रता, दस्तावेज व आवेदन जैसे  महत्वपूर्ण पहलूओं की जानकारी मिली । साथ में  एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड की समीक्षा से भी अवगत हुए जहाँ किस तरह से एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग स्मार्ट तरीके से करके अपने कार्ड को लाभप्रद बना सकते है, जानने को मिला।

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs

Q क्या एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए?

जी हाँ, औसत मासिक ₹2000 से ₹4000 के बीच स्मार्ट तरीके से ऑनलाइन शॉपिंग करके एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड में लगने वाले खर्च रिकवर कर सकते है। इसके अतिरिक्त खर्च कर आप अपने क्रेडिट कार्ड को लाभप्रद बना सकते हैं और अन्य लाभ अर्जित करने का अवसर प्राप्त कर सकते है।

Q एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड वेलकम गिफ्ट में क्या मिलता है?

एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड लेटेस्ट ऑफर में ज्वाइनिंग फी के भुगतान करने पर वेलकम गिफ्ट के रूप में ₹500 मूल्य का अमेजन गिफ्ट वाउचर मिलता है।

Q एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

नियमित आय श्रोत वाले स्वरोजगार / नौकरी पेशा से जुड़े भारत का नागरिक जिनकी आयु 21 से 65 वर्ष के बीच है और उचित केवायसी दस्तावेज रखते हों, एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है।

Leave a comment