एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड : फीचर्स, शुल्क, पात्रता, दस्तावेज व आवेदन | SBI Prime Card in Hindi

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड,  मिड प्रीमियम कैटेगरी एसबीआई प्रीमियम कैटेगरी रिवार्ड क्रेडिट कार्ड है जिसमें लाइफस्टाइल फीचर्स के साथ साथ ट्रैवल, एंटरटेनमेंट, डायनिंग,  शॉपिंग के लिए भी बेहतर फीचर्स उपलब्ध है। यूजर के लिए मल्टिपल कैटेगरी में मल्टिपल बेनीफिट एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड का मुख्य आकर्षण व विशिष्टता है।

इस लेख में हम एसबीआई प्राइम कार्ड की विस्तार से चर्चा करेंगे जहाँ आपको  एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड क्या है, SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषताएँ (Prime Features),  SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड शुल्क एवं प्रभार (Fees And Charges), पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानने को मिलेगा। साथ में SBI प्राइम कार्ड से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण व उपयोगी विषयों  भी पर चर्चा करेंगे।

तो आइए लेख की शुरूआत एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के मुख्य विशिष्टताओं (Prime Highlights) के साथ करते हैं:

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड फीचर्स, शुल्क, पात्रता, दस्तावेज व आवेदन SBI Prime Card in Hindi
एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड फीचर्स, शुल्क, पात्रता, दस्तावेज व आवेदन SBI Prime Card in Hindi

Table of Contents

SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड | SBI Card Prime In Hindi

मुख्य विशिष्टताएँ (Prime Highlights)

क्रेडिट कार्ड के प्रकारएसबीआई रिवार्ड क्रेडिट कार्ड
कार्ड नेटवर्कवीजा, मास्टरकार्ड और अमेरिकन एक्सप्रेस
प्राइम यूजट्रैवल, डाइनिंग, लाइफस्टाइल शॉपिंग, यूटीलिटी बिल पेमेंट और रिवार्ड
प्राइम बेनीफिटस्पेंड बेस्ड ₹11000 का गिफ्ट वॉउचर (माइलस्टोन बेनीफिट)वेल्कम गिफ्ट, , स्पेंड बेस्ड रिवार्ड और उपहार, 20X तक रिवार्ड लाभ, मुफ्त प्रीमियम मेंबरशिप, बीमा लाभ
प्राइम स्पेशियलिटीजन्म दिन विशेष उपहार

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड क्या है

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड, SBI कार्ड की प्रस्तुति  है जो कार्डधारकों को प्राइम रिवार्ड, डाइनिंग गिफ्ट वाउचर, लाइफस्टाइल गिफ्ट वाउचर,  ट्रैवल बेनीफिट ( प्राइम ट्रैवल मेंबरशिप, होटल/फ्लाइट बूकिंग डिस्कॉउंट, फ्यूल सरचार्ज वेवर आदि) ,  वेलकम गिफ्ट, जन्मदिन उपहार (स्पेशल रिवार्ड), प्रीमियम होटल मेम्बरशिप सहित मुफ्त बीमा का लाभ देने के लिए जाना जाता है।

यह क्रेडिट कार्ड  एसबीआई की रिवार्ड क्रेडिट कार्ड कटेगरी में लाईफस्टाइल फीचर्स सहित  ट्रैवल क्रेडिट कार्ड के अतिरिक्त फीचर्स के साथ  ग्राहकों को दोहरा लाभ पहुंचाता है।

सारांश में,  बेहतर रिवार्ड लाभ के लिए लाइफस्टाइल क्रेडिट कार्ड के साथ ट्रवेल क्रेडिट कार्ड की चाहत रखने वालों के लिए SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड एक बेहतर विकल्प की पेशकश है।

SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषताएँ (SBI Prime Credit Card Features in Hindi)

SBI Prime Credit Card की मुख्य विशेषताएँ व आकर्षण निम्नलिखित है:

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड | SBI Prime Card Prime In Hindi
वार्षिक शुल्क (Annual Charges in Hindi )₹2999+GST ( सशर्त माफी की सुविधा)
उपयोगिताट्रैवल व हॉटल स्टे, शॉपिंग, मूवीज, डाइनिंग व रिवार्ड
मुख्य आकर्षणक्लब विस्तारा सिल्वर मेंबरशिप , ट्राइडेंट प्रीविलेज रेड टीयर  मेंबरशिप
विशेष आकर्षणबर्थडे उपहार के रूप में लेनदेन पर 20X रिवार्ड प्वॉइंट का लाभ
रिवार्ड व गिफ्टडाइनिंग, मूवीज,  डिपार्टमेंटल स्टोर्स व ग्रोसरी खरीद पर 10X रिवार्ड प्वॉइंट
कैलेंडर तिमाही में  ₹50000 के कार्ड लेनदेन पर ₹1000 का पिज्जा हट ई-वॉउचर
एनुअल फीस के भुगतान पर लाइफस्टाइलस से जुड़े  ₹3000 मूल्य के SBI Prime Card  वेलकम गिफ्ट वॉउचर
1% फ्यूल सरचार्ज वेवर (सशर्त)
₹500000 रूपये  के वार्षिक खर्च पर ₹7000 मूल्य वर्ग माइलस्टोन ई-गिफ्ट वॉउचर
बीमा50 लाख रूपये का मुफ्त हवाई दुर्घटना बीमा
फ्रॉड क्षति सुरक्षा1 लाख रूपये का मुफ्त कम्पलीमेंटरी  फ्रॉड लायबिलिटी कवर
एनुअल फी वेवर3,00,000 रूपये या अधिक के वार्षिक खर्च पर जीरो एन्युअल फी

SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड शुल्क एवं प्रभार (SBI Prime Card Fees And Charges in Hindi)

SBI Prime Card Fees And Charges in Hindi
SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड प्रवेश शुल्क (SBI Prime Card Joining Fee in Hindi) :₹2999+GST

(पहले वर्ष कार्ड जारी होने के साथ)

SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड नवीनीकरण शुल्क (SBI Prime Card Renewal Fee in Hindi):₹2999+GST

(दूसरे वर्ष से वार्षिक)

SBI क्रेडिट कार्ड ब्याज मुक्त अवधि20 से 50 दिन (#लेनदेन को छोड़कर)
SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड कैश विथड्रावल लिमिट:क्रेडिट लिमिट के 80% तक
मिनिमम ड्यू अमाउंटकुल देय राशि का 5% +(ईएमआई की किश्ते + शुल्क व फीस) अगर कोई हो 100%
SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड कैश एडवांस फी / एटीएम निकासी शुल्कनिकासी की रकम का 2.5 % (न्यूनतम  500 रूपये )
SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड ओवरलिमिट शुल्कओवरलिमिट रकम का 2.5% (न्यूनतम 600 रुपये)
SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड -रिवॉर्ड रिडेम्प्शन शुल्क99 रूपये + कर (प्रत्येक रिडेम्प्शन अनुरोध के लिए)
SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड – नकद भुगतान शुल्क250 रूपये (प्रति स्लिप)
SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड – चेक भुगतान शुल्क 100 रूपये प्रति चेक
एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड – पेमेंट डिसॉउनर फीभुगतान की गयी राशि का 2%  (न्यूनतम 500 रूपये)
SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड – विदेशी मुद्रा कन्वर्जन मार्कअप शुल्क3.5%
SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड – कार्ड रिप्लेसमेंट फी·         ग्राहक के अनुरोध पर – ₹100 रूपये

·         कार्ड एक्सपायरी पर –  निःशुल्क

SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड – एमरजेंसी कार्ड रिप्लेसमेंट फी (विदेश मे होने पर) निःशुल्क
SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड – एड-ऑन कार्ड शुल्कनिःशुल्क
SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड – लिमिट बढोतरी शुल्कनिःशुल्क
एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड – फ्यूल सरचार्ज1%+ कर

· (₹500 से कम अथवा ₹4000 से अधिक के लेनदेन पर)

प्रति बिलिंग सायकल ₹250 सरचार्ज वेवर की सीमा प्राप्त कर लेने पर सभी लेनदेन के लिए लागू

SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड – रेलवे टिकट बूकिंग सरचार्जरेलवे काउण्टर से रेलवे टिकटलेनदेन राशि का 2.5 % + ₹30 (अतिरिक्त)
IRCTC से  रेलवे टिकटलेनदेन राशि का 1% + लागू कर

# केश निकासी, फ्लेसी पे, किश्तों पर खरीद, ईएमआई पर बैलेंस ट्रांसफर के लिए लागू नहीं

SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड विलम्ब भुगतान शुल्क (SBI Prime Card Late Payment Fee in Hindi)

SBI Prime क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि (₹ में)लागू विलम्ब भुगतान शुल्क
0 से ₹500 तककोई शुल्क नहीं
₹501 से ₹1000 तक₹400
₹1001 से  ₹10000 तक₹750
₹10001 से ₹25000 तक₹950
₹25001 से ₹50000 तक₹1100
₹50000 से अधिक के बकाये के लिये₹1300

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड ब्याज दर (SBI Prime Card Interest Rate In Hindi)

3.5% मासिक (42% वार्षिक) – लेनदेन की तारीख से लागू

SBI Prime Credit Card के प्रकार

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड तीन अलग अलग नेटवर्क पर जारी किया जाता है:

एसबीआई कार्ड प्राइम – VISA

एसबीआई कार्ड प्राइम – मास्टर्कार्ड

एसबीआई कार्ड प्राइम – अमेरिकन एक्सप्रेस

SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता (SBI Prime Credit Card Eligibility in Hindi)

SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक योग्यता निम्नलिखित है:

आवेदक

  • भारत के नागरिक हों
  • उम्र ‌- न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 65 वर्ष के बीच हों
  • नौकरीपेशा या स्वरोजगार में हों
  • आय के नियमित श्रोत हों
  • सिबिल स्कोर अच्छा हो

SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें (SBI Prime Card apply In Hindi)

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते है। यहाँ हम बारी बारी से एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन व ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करते है:

SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन (SBI Prime Credit Card – Apply Online in Hindi)

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कभी भी कहीं से भी आसान स्टेप में कर सकते हैं ।

नीचे SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को स्टेप दर स्टेप आसान तरीके से बताया गया है :

  • सबसे पहले SBICard के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें
  • एसबीआई कार्ड के होम पेज में टॉप में Apply का विकल्प उप्लब्ध होता है जिसे क्लिक करें
  • आगे आपको सीमित संख्या में विशिष्ट एसबीआई क्रेडिट के प्रकार का विकल्प दिखाई देगा
  • नीचे स्क्रॉल करने पर SBI Card PRIME का ऑप्शन दिखेगा
  • SBI Card PRIME के नीचे दिये गए Apply Now पर क्लिक करें
  • नया पेज ओपन होगा जहाँ Start Apply Journey पर क्लिक करें
  • SBI Card PRIME के आवेदन पेज पर पहुंच जाएंगे
  • SBI Card PRIME आवेदन पेज
    SBI Card PRIME आवेदन पेज
  • यहाँ तीन अलग अलग पेज में पर्सनल, प्रोफेशनल व केवायसी डिटेल्स की जानकारी मांगी जाती है
  • तीनो पेज में मांगी गयी जानकारी को अच्छी तरह से भरें
  • पेज में नीचे SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें की स्वीकृति के लिए प्रयुक्त बॉक्स को टिक ((सही) कर फॉर्म को सबमिट कर दे।
  • आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर आवेदन नंबर प्राप्त हो जायेगा।

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन आवेदन

SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड का ऑफलाइन आवेदन करने के लिए

  • SBI के किसी भी शाखा में जाकर निर्धारित फॉर्म प्राप्त करें
  • अच्छी तरह से मांगी गयी जानकारी के साथ फॉर्म को पूरा भरे
  • एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज की स्व-सत्यापित फोटो प्रति फॉर्म के साथ संलग्न करें और असल प्रति को शाखा सत्यापन के लिए साथ में रखें
  • आवश्यक दस्तावेज के साथ फॉर्म को शाखा में जमा करें
  • शाखा द्वारा आपके आवेदन फॉर्म को जरूरी सत्यापन के बाद एसबीआई कार्ड कार्यालय को भेज दिया जाएगा।
  • इस तरह आप एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज (SBI Prime Credit Card Documents in Hindi)

पहचान के लिए प्रमाण पत्र की सूची  ·         पैन कार्ड,

·         ड्राइविंग लाइसेंस,

·         आधार कार्ड,

·         वोटर आईडी कार्ड,

·         पासपोर्ट,

·         भारत का प्रवासी नागरिक कार्ड,

·          नरेगा जॉब कार्ड,

·         UIDAI द्वारा जारी लेटर

(इनमे में कोई भी एक )

पते का प्रमाण पत्र  ·         ड्राइविंग लाइसेंस,

·         आधार कार्ड,

·         पासपोर्ट,

·         युटीलिटी बिल(3 महिने के अंदर जारी) अथवा लेटेस्ट प्रॉपर्टी टैक्स रसीद,

·         नरेगा जॉब कार्ड,

·         बैंक अकॉउंट स्टेटमेंट

(इनमें से कोई भी एक)

आय प्रमाण पत्र  ·         3 महिने के अंदर जारी सैलरी स्लिप, आईटीआर अथवा फोर्म 16,

·         अंतिम तीन महिने का बैंक स्टेटमेंट

फोटोपासपोर्ट साइज का रंगीन फोटोग्राफ

SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड की समी़क्षा (SBI Prime Credit Card Review in Hindi):

यहाँ हम SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड की कॉस्ट और बचत के आधार पर समी़क्षा करते हैं:

SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड का कुल वार्षिक खर्च =(₹2999+GST) = ₹3536 (जीएसटी @18% सहित)

इसके एवज में आपको मल्टीपल बेनीफिट मिलता है।

  • डाइनिंग, मूवीज, डिपार्टमेंटल स्टोर्स व ग्रोसरी पर लाभ# :  5% (10X रिवार्ड को ₹ मूल्य में कन्वर्ट करने पर)
  • जन्म दिन अवसर पर खरीद के लिए 10000 रूपये तक की किसी भी खरीद के लिए लाभ# : 5% (20X रिवार्ड को ₹ मूल्य में कन्वर्ट करने पर)
  • #प्रति रिवार्ड मूल्य = ₹ 0.25

यदि आप  ₹10120 रूपये भी मासिक केवल  डाइनिंग, मूवीज,  डिपार्टमेंटल स्टोर्स व ग्रोसरी पर एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड से खरीद करने मे सक्षम होते हैं जो कि एक सामान्य खर्च है तो प्रति महिने आप ₹253 की बचत (रिवार्ड प्वॉइंट के रूप में) कर सकते हैं यानि कि वार्षिक ₹ 3036 ( ₹253 X12) आप केवल इन खर्चो पर बचा लेते हैं।

इसके अलावे जन्म दिन के अवसर पर 20X रिवार्ड लाभ के लिए अनुमत सीमा  ₹10000 रूपये की किसी भी तरह की खरीददारी करते हैं तो आपकी अतिरिक्त बचत ₹500 की हो जाती है।

यानि कि

वार्षिक=  ₹121440 ( ₹10120X12- डाइनिंग, मूवीज,  डिपार्टमेंटल स्टोर्स व ग्रोसरी खर्च)  + ₹10000 (जन्म दिन पर खर्च) = ₹131440 खर्च पर कुल बचत ₹ 3036+ ₹500= ₹ 3536

इस प्रकार आप प्रति मासिक  केवल ₹10120 डाइनिंग, मूवीज,  डिपार्टमेंटल स्टोर्स व ग्रोसरी पर और ₹10000 जन्म दिन पर  SBI  प्राइम क्रेडिट कार्ड से खर्च करते हैं तो आपका SBI  प्राइम क्रेडिट कार्ड बिल्कुल मुफ्त हो जाता है।

इसके अलावे आप मिलने वाले मल्टीपल SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड बेनीफिट  का अतिरिक्त आंनंद ले सकते हैं। साथ में अतिरिक्त खर्च पर मिलने वाले रिवार्ड, गिफ्ट, डिस्कॉउंट आदि से बचत करने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड लिमिट

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड की लिमिट घोषित रूप से फिक्स नहीं होती है बल्कि आवेदक के प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर, बैंकिंग रिलेशन, आय और आय के श्रोत, आवेदक की अन्य देयता आदि बहुत से कारकों पर निर्भर करता है। यह आवेदक दर आवेदक भिन्न भिन्न हो सकता है।

सम्भव है कि शुरूआत में आपके एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड की लिमिट कम हो सकती है। जैसे जैसे आप अपने SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड  को अनुशासित तरीके से उपयोग करते हैं और समय पर बिल का भुगतान करते जाते हैं, समयांतराल में अपने प्राइम SBI क्रेडिट कार्ड लिमिट बढाने के लिए अनुरोध  कर (SBI CREDIT CARD KI LIMIT KAISE BADHAYE)  अपने क्रेडिट लिमिट बढ़ा सकते हैं।

SBI Prime Credit Card Application Status Kaise Check Kare

SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड एप्लिकेशन का स्टैटस चेक करने के लिए

  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड के ऑफिशियल वेबसाइट में जाएँ
  • होम पेज में नीचे Track Your Application विकल्प दिखाई देगा
  • Check the status of your application पर टिक करें
  • SBI Prime Credit Card Application Reference Number दर्ज करें
  • Track पर क्लिक करें

इस प्रक्रिया से आपको अपने SBI Prime Credit Card Application status पता चल जाएगा।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड : उपयोगी लेख

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे

SBI क्रेडिट कार्ड के प्रकार | एसबीआई (SBI) क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं

SBI CREDIT CARD BLOCK KAISE KARE

निष्कर्ष

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड : फीचर्स, शुल्क, पात्रता, दस्तावेज व आवेदन | SBI Prime Card in Hindi के इस लेख में आपको एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के तमाम महत्वपूर्ण पहलूओं को जानने को मिला। साथ में किस तरह अपने एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड फ्री बनाकर अतिरिक्त फायदे का आनंद व सुविधाओं का लाभ ले सकते है,  के बारे में जानने को मिला। आशा करता हूँ यह लेख आपके एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड से सम्बद्ध अधिकांश जिज्ञासाओं का हल देने में सहायक रहा होगा।

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs

Q क्या एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए?

जी हाँ, यदि डाइनिंग, मूवीज, डिपार्टमेंटल स्टोर्स व ग्रोसरी पर आप औसत मासिक खर्च ₹10120 करते हैं तो आप जन्म दिन के अवसर पर ₹10000 के अतिरिक्त्त खर्च कर अपने क्रेडिट कार्ड के लिए लागू चार्ज की वसूल लेते है। इसके बाद इस कार्ड पर अतिरिक्त खर्च पर मिलने अन्य लाभ रिवार्ड, गिफ्ट वाउचर, ट्रैवल बेनीफिट व बूकिंग डिस्कॉउंट, फ्यूल सरचार्ज वेवर, वेलकम गिफ्ट, जन्मदिन उपहार मुफ्त बीमा का आनंद आप मुफ्त में ले सकते हैं।

Q एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड में ₹1000 का पिज्जा हट वॉउचर कैसे मिलता है?

प्रति कैलेंडर तिमाही में यदि आप अपने एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड से ₹50000 खर्च करते हैं तो ₹1000 का पिज्जा हट वॉउचर मिलता है।

Q एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड मे कितना लिमिट मिलता है?

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड में लिमिट का निर्धारण आवेदक के प्रोफाइल, आय, क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री जैसे बहुत से कारकों पर निर्भर करता है। यह पूर्ण रूप से बैंक के विवेक पर निर्भर करता है और आवेदक दर आवेदक भिन्न भिन्न होता है।

Q एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी आयु होनी चाहिए?

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के लिए 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच आयु होनी चाहिए।

Q क्या गैर नौकरी पेशा वाले एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है?

जी हाँ, नियमित आय श्रोत वाले स्वरोजगार से जुड़े व्यक्ति आय प्रमाण के साथ एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है।

1 thought on “एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड : फीचर्स, शुल्क, पात्रता, दस्तावेज व आवेदन | SBI Prime Card in Hindi”

Leave a comment