एचडीएफसी माय कार्ड | HDFC My Card in Hindi

एचडीएफसी माय कार्ड (HDFC My Card in Hindi) : यदि आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, उपभोक्ता ऋण, ईएमआई ऋण, फास्टैग जैसे उत्पादों के उपभोक्ता हैं तो यह लेख आपके लिये महत्वपूर्ण है क्योंकि इस लेख में आपको दिलचस्प ब्राउजर पर चलने वाले  एचडीएफसी माय कार्ड  (HDFC My Card in Hindi) के बारे पूरी जानकारी दी गई है जिसे न तो डाउनलोड करने की जरूरत होती है और न ही लॉगइन पासवर्ड की आवश्यकता होती है। इसके सत्यापित लिंक को आप मोबाइल में सेव कर बार बार एक्सेस कर सकते हैं और देशी एप का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। साथ में इसमें उप्लब्ध  5 उत्पादों के लिये आप इसे चलता फिरता बैंक की तरह यूज कर सकते है।

तो आइये विस्तार से एचडीएफसी माय कार्ड  (HDFC My Card in Hindi) के बारे में जानते हैं।

एचडीएफसी माय कार्ड HDFC My Card in Hindi
एचडीएफसी माय कार्ड HDFC My Card in Hindi

Table of Contents

एचडीएफसी माय कार्ड क्या है (What Is HDFC My Card in Hindi)

HDFC MyCard : एचडीएफसी माय कार्ड  (HDFC My Card), एचडीएफसी बैंक द्वारा विकसित मोबाइल आधारित वेब मंच है जिसकी मदद से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, उपभोक्ता ऋण, ईएमआई ऋण, फास्टैग जैसे उत्पादों के लिये बहुत सारी सेवाएँ व जानकारी उप्लब्ध कराती है।

यह एक प्रोग्रेसिव वेब एप्लिकेशन (PWA) है जो ब्राउजर पर चलता है किंतु मोबाइल पर सेव करने के बाद मोबाइल एप जैसा अनुभव प्रदान करता है।

एचडीएफसी माय कार्ड एप क्या है (HDFC My Card App In Hindi)

एचडीएफसी माय कार्ड एप एचडीएफसी बैंक द्वारा विकसित ब्राउजर बेस्ड एप्लिकेशन है जिसे मोबाइल पर लिंक सेव कर देशी एप जैसा अनुभव प्राप्त किया जा सकता है। यह क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, उपभोक्ता ऋण, ईएमआई ऋण, फास्टैग जैसे उत्पादों के लिये वन स्टॉप फिनांसियल वर्कशॉप जैसा काम करता है। इसे बगैर डाउनलोड किये बिना पासवर्ड एक्सेस किया जा सकता है।

एचडीएफसी माय कार्ड  प्रोग्रेसिव वेब एप्लिकेशन (HDFC My Card PWA) क्या है?

एचडीएफसी माय कार्ड  प्रोग्रेसिव वेब एप्लिकेशन ब्राउजर आधारित एप्लिकेशन है जिसे केवल वेरीफिकेशन की प्रक्रिया पूरा होने के बाद मोबाइल पर लिंक सेव कर बार बार एक्सेस किया जा सकता है।

एचडीएफसी माय कार्ड  प्रोग्रेसिव वेब एप्लिकेशन (HDFC My Card PWA) की विशेषता है कि न तो इसे डाउनलोड करने की आवश्यकता होती है और न ही इसमे लॉगइन के लिये पासवर्ड की जरुरत होती है। इसे बैंक लिंक https://mycards.hdfcbank.com  पर ओटीपी माध्यम से सीधे एक्सेस किया जा सकता है।

HDFC My Card App Download Kaise Karen (एचडीएफसी माय कार्ड एप डाउनलोड)  

HDFC My Card App / APK को डाउनलोड करने की जरुरत नहीं होती है। यह मोबाईल एप नहीं है बल्कि यह ब्राउजर आधारित प्रोग्रेसिव वेब एप्लिकेशन है जिसे डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होती है। सिर्फ लिंक को मोबाइल के ब्राउज़र में सेव कर एक्सेस किया जा सकता है और भविष्य में भी बार बार उपयोग किया जा सकता है।

एचडीएफसी माय कार्ड  कौन एक्सेस कर सकता है

वर्तमान में एचडीएफसी बैंक के निम्न  भुगतान उत्पादों

  • एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर
  • एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड यूजर
  • एचडीएफसी बैंक कनज्यूमर ड्युरेबल्स लोन उपभोक्ता
  • एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड ईएमआई लोन उपभोक्ता
  • एचडीएफसी बैंक फास्टैग यूजर

में किसी एक या अधिक उत्पादों का  उपयोग करने वाले यूजर एचडीएफसी माय कार्ड  का एक्सेस कर एचडीएफसी माय कार्ड वेब एप का उपयोग कर सकते हैं।

एचडीएफसी माय कार्ड के फायदे :

एचडीएफसी माय कार्ड वेब एप यूजर के लिये बहुत सारे लाभ व सुविधा प्रदान करती है। इन मिलने वाले लाभों को नीचे सुचीबद्ध किया गया है:

  • एचडीएफसी माय कार्ड का उपयोग कर एप पर भुगतान उत्पादों के लिये उपलब्ध  सेवाओं का 24X7 एक्सेस मिल जाता है।
  • डाउनलोड की आवश्यकता नहीं जिससे मोबाइल स्टोरेज प्रभावित नहीं होता है।
  • लॉगइन के लिये किसी पासवर्ड की जरूरत नहीं होती है। केवल ओटीपी के माध्यम से आसानी से लॉगइन हो जाता है।
  • 5 उत्पादों को प्रबंधित करने की सुविधा मिलती है।
  • 5 भुगतान उत्पादों के लिये चलता फिरता बैंकिंग की सुविधा उप्लब्ध कराता है।

एचडीएफसी माय कार्ड PWA में लॉगइन कैसे करें (HDFC My Card Login Kaise Kare)

एचडीएफसी माय कार्ड लॉगइन के लिये निचे दी गयी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें:

स्टेप 1 #  बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट से HDFC My Card Link  को ओपन करें

एचडीएफसी माय कार्ड PWA में लॉगइन करने के लिये सबसे आप बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर दिये गये लिंक को ओपन करें

HDFC My Card link नीचे दी गयी है:

एचडीएफसी माय कार्ड लिंक

स्टेप 2# मोबाइल नंबर दर्ज कर Get OTP के विकल्प पर टैप करें

नीचे दी गयी स्क्रीनशॉट के अनुसार होमपेज में दिये गये रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर वाले जगह में अपना रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर दर्ज करें व Get OTP के विकल्प पर टैप करें|

HDFC My Card Login Page
HDFC My Card Login Page Screenshot

स्टेप 3# ओटीपी दर्ज करें

Get OTP विकल्प को टैप करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल में एक ओटीपी प्राप्त होता है जिसे दर्ज करें

टिपण्णी : स्टेप 1 से 3 तक के विकल्प सभी यूजर को फॉलो करना होता है। अगले स्टेप में  अलग अलग एचडीएफसी बैंक के भुगतान उत्पादों के यूजर के लिये अलग अलग प्रोसेस फॉलो करने होते हैं। उन्हें अपने उत्पादों को जोडने के लिये प्रोसेस फॉलो करने होते हैं। इसे हम जानते  है

 स्टेप 4# अपने उत्पादों को जोड़ें

  • एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर, कार्ड के अंतिम 4 अंकों को दर्ज कर क्रेडिट कार्ड जोड़ें
  • एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड यूजर, कार्ड के अंतिम 4 अंकों और जन्म तिथि दर्ज कर डेबिट कार्ड जोड़ें
  • एचडीएफसी बैंक कनज्यूमर ड्युरेबल्स लोन उपभोक्ता ऋण संख्या का उपयोग कर उत्पाद को जोड़ें
  • एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड ईएमआई लोन उपभोक्ता 16 अंकोन का AAN नंबर दर्ज कर डेबिट कार्ड ईएमआई को जोड़ें

स्टेप 5# जोड़े गये उत्पादों के सत्यापन के बाद लॉगइन हो जाता है।

जोड़े गये उत्पादों का सिस्टम  वेरिफिकेशन करती है और सत्यापित हो जाने पर  उपयोगकर्ता सफलतापूर्वक HDFC My Card में Login हो जाता है।

एचडीएफसी माय कार्ड में मिलने वाली सुविधाएँ  

एचडीएफसी माय कार्ड में उप्लब्ध 5 प्रकार के सेवाओं के उपभोक्ताओं के लिये अलग अलग सुविधाएँ उप्लब्ध कराती है। नीचे के अनुच्छेदों में हम अलग अलग उपभोक्ताओं को मिलने वाली सुविधाओं को बारी बारी से जानते है:

HDFC My Card के माध्यम से HDFC क्रेडिट कार्ड यूजरके लिये कौन कौन सी सेवाएँ मिलती है?

यदि आप HDFC क्रेडिट कार्ड धारक है  HDFC My Card लॉगिन के द्वारा आप क्रेडिट कार्ड जुडीं विभिन्न गतिविधियों के लिये सुविधा प्राप्त कर सकते हैं जो इस प्रकार है:

  • एवलेबल क्रेडिट लिमिट, बकाया राशि, बिल ड्यू डेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
  • पॉस लिमिट, कैश विथ्ड्रावल लिमिट, कॉन्टैक्टलेस लिमिट सेट कर सकते है
  • क्रेडिट कार्ड को हॉटलिस्ट करने, पुनः जारी करवाने, कार्ड को अस्थायी ब्लॉक/ अनब्लॉक करने की सुविधा मिलती है
  • अनबिल्ड ट्रानजैक्शन, अनसेटल्ड ट्रांजैक्शन, रिवार्ड प्वॉइंट की जानकारी प्राप्त कर सकते है
  • क्रेडिट कार्ड से लिंक किये ईएमआई की जानकारी प्राप्त कर सकता है
  • HDFC क्रेडिट कार्ड बंद करने का अनुरोध, रिप्लेसमेंट कार्ड अथवा डुप्लीकेट कार्ड के लिये अनुरोध कर सकता है
  • अतिरिक्त सेवाओं में बडी़ खरीद को ईएमआई में बदलने का ऑफर,  क्रेडिट कार्ड से लोन का ऑफर, आकर्षक कैशबैक व रिवार्ड ऑफर, Payzapp के माध्यम से यूटीलिटी बिल व ऑनलाइन खरीद पर बेहतर सेविंग ऑफर भी पेश किये जाते है।

HDFC डेबिट कार्ड यूजर के लिये HDFC My Card में कौन कौन सी सुविधाये मिलती है?

HDFC डेबिट कार्ड यूजर HDFC My Card में एक्सेस कर निम्नलिखित सुविधाओं का उपयोग कर सकते है:

  • डेबिट कार्ड की विभिन्न सीमाओं को सेट कर सकते है
  • डेबिट कार्ड की विभिन्न सीमाओं को सक्रिय अथवा निष्क्रिय कर सकते है
  • स्टेटमेंट देखने की सुविधा प्राप्त होती है
  • डेबिट कार्ड को हॉटलिस्ट करने और पुनः जारी करवाने की सुविधा प्राप्त होती है

एचडीएफसी बैंक कनज्यूमर ड्युरेबल्स लोन उपभोक्ताओं के लिए HDFC My Card एप में  कौन सी सेवाएँ मिलती है?  

एचडीएफसी बैंक कनज्यूमर ड्युरेबल्स लोन उपभोक्ताओं के लिए HDFC My Card  में  मिलने वाली सेवाएँ निम्नलिखित है:

  • लोन ईएमआई रकम चेक करने का विकल्प
  • ओवरड्यू रकम कोई हो तो जानने का विकल्प
  • लोन समयावधि जानने का विकल्प
  • ओवर्ड्यू लोन की ब्याज दर जानने का विकल्प

एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड ईएमआई लोन उपभोक्ता के लिये  HDFC My Card एप मे क्या सुविधा उपलब्ध है?

एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड ईएमआई लोन उपभोक्ता के लिये  HDFC My Card एप मे निम्नलिखित सुविधाओं का एक्सेस मिलता है यद्यपि इन सुविधाओं का केवल view ऑप्शन ही उप्लब्ध होता है यानि कि उपभोक्ता सिर्फ देख सकता है :

  • लोन रकम
  • ईएमआई रकम
  • लोन का बकाया
  • ब्याज दर
  • लोन समयावधि
  • अगली ईएमआई भुगतान की तिथि

HDFC फास्टैग यूजर के लिये HDFC My Card में कौन कौन सी सुविधाये मिलती है?

HDFC फास्टैग यूजर के लिये HDFC My Card में निम्नलिखित सेवाएँ मिलती है:

  • वॉलेट बैलेंस चेक कर सकते है
  • मास्क्ड वॉलेट आईडीप्राप्त कर सकते है
  • फास्टैग से लिंक्ड वाहन की जानकारी मिल जाती है
  • मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है
  • टैग रिप्लेसमेंट की सुविधा मिलती है
  • फास्टैग रिचार्ज करा सकते है।

पठनीय लेख

HDFC Credit Card Kitne Din Me Aata Hai

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज

Cibil Score Kaise Badhaye

Offline UPI Payment Kaise Kare

निष्कर्ष :

एचडीएफसी माय कार्ड | HDFC My Card in Hindi के इस लेख में आपने HDFC बैंक द्वारा विकसित एचडीएफसी माय कार्ड  प्रोग्रेसिव वेब एप्लिकेशन (HDFC My Card PWA) के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त किये जहाँ इस एप के हरेक पहलू के बारे में चर्चा की गई। आशा करता हूँ कि यह लेख वेब एप पर उप्लब्ध आपके एचडीएफसी बैंक के उत्पादों को एक्सेस आसानी से कर सकेंगे और बेहतर लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs :

Q एचडीएफसी माय कार्ड में कितने उत्पाद उप्लब्ध हैं?

वर्तमान में एचडीएफसी माय कार्ड में 5 उत्पादों की सेवाएँ उप्लब्ध है।

Q एचडीएफसी माय कार्ड वेब एप में कौन कौन से उत्पाद उप्लब्ध हैं?

वर्तमान में एचडीएफसी माय कार्ड एप में एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड, एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड, एचडीएफसी बैंक कनज्यूमर ड्युरेबल्स लोन, एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड ईएमआई लोन व एचडीएफसी बैंक फास्टैग से जुड़ी सेवाएँ उप्लब्ध हैं।

Q एचडीएफसी माय कार्ड में कौन लॉगइन कर सकता है?

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर, एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड यूजर, एचडीएफसी बैंक कनज्यूमर ड्युरेबल्स लोन उपभोक्ता, एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड ईएमआई लोन उपभोक्ता और एचडीएफसी बैंक फास्टैग यूजर अपने उत्पादोन के डिटेल्स से लॉगइन कर सकता है।