एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटस ट्रैक | HDFC Credit Card Status Track In Hindi

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटस ट्रैक (HDFC Credit Card Status Track In Hindi) : जब आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो आपके मन में सामान्यतः यह दो सवाल जरूर आता है कि एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है और एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटस ट्रैक कैसे करें / HDFC Credit Card Status Kaise Check Kare)

क्रेडिट कार्ड स्टेटस ट्रैक करने की हर बैंक की अपनी अलग प्रक्रिया होती है। आवेदकों की सहूलियत के लिए  एचडीएफसी बैंक ऑफलाइन और ऑनलाइन विभिन्न माध्यमों से  एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटस ( HDFC Bank Credit Card Status) चेक करने के लिए साधन / तरीके उप्लब्ध कराए हैं। इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड एप्लिकेशन  स्टेटस ट्रैक ( HDFC Credit Card Application Status Track in Hindi) करने के उन तमाम तरीकों के बारे में जान पायेंगे। साथ ही आप अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटस ट्रैक (HDFC Credit Card Track) करने में प्राप्त एप्लिकेशन स्टेटस का मतलब भी जान पाएंगे।

तो आइए विस्तार से जानते हैं

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटस ट्रैक | HDFC Credit Card Status Track In Hindi
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटस ट्रैक | HDFC Credit Card Status Track In Hindi

Table of Contents

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटस ट्रैक कैसे करें( HDFC Credit Card Status Kaise Track Kare)

लेख में बारी बारी से ऑनलाइन व ऑफलाइन एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटस ट्रैक करने के तरीकों को विस्तार से जानेगे।

ऑनलाइन HDFC क्रेडिट कार्ड एप्लिकेशन स्टेटस चेक कैसे करे ( HDFC Credit Card Status Check Online in Hindi)

HDFC क्रेडिट कार्ड एप्लिकेशन स्टेटस ऑनलाइन ट्रैक करना बिल्कुल आसान और 24X7 उप्लब्ध है। आप निम्न प्रक्रिया को स्टेपवाइज फॉलो कर शीघ्र अपने HDFC क्रेडिट कार्ड की आवेदन स्थिति को चेक कर सकते हैं।

  • एचडीएफसी बैंक  के ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें
  • हेड मेनुबार में Personal लिंक पर क्लिक करें। पेज एक्स्सपैंड हो जाएगा
  • नीचे आपको PAY (Cards, BillPay) का लिंक ऑप्शन दिखाई देगा जिसे सेलेक्ट करने पर नीचे आपको CARD का सेक्शन दिखाई देगा
  • CARD वाले सेक्शन में नीचे Credit Cards के लिए दिए लिंक पर क्लिक करें
  • अगले पेज में लेफ्ट हैंड साइड में दिए गए CARD के लिंक पर क्लिक करें
  • अगले पे़ज में पुनः राइट हैंड साइड में दिए गए मेनु विकल्प Manage Your Credit Cards सेक्शन में Track Your Credit Card लिंक पर क्लिक करें

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ट्रैकिंग (HDFC Credit Card Track एप्लिकेशन ) का पेज ओपन हो जाएगा जहाँ आप मोबाइल नम्बर (अनिवार्य) और #(तीन में से कोई एक जानकारी सबमिट कर ऑनलाइन  एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटस ट्रैक (Online HDFC Credit Card Status चेक)  कर सकते हैं।

प्रक्रिया की चरणबद्ध जानकारी नीचे के अनुच्छेदों में प्राप्त हो जाएगी।

#(तीन में से कोई एक जानकारी

hdfc क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए Track Your Credit Card पेज में मोबाइल नम्बर के साथ निम्नलिखित तीन में से कोई एक विवरण   दर्ज करने की जरूरत होती है:

  • आवेदन में दर्ज किए गए मोबाइल नंबर (अनिवार्य )
  1. HDFC Credit Card Application ID : आवेदन के समय प्राप्त एप्लिकेशन आईडी नम्बर या
  2. HDFC Credit Card Application Reference Number: यह 16 अंकों का नम्बर होता है जो आपके द्वारा एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किए जाने पर योगयता शर्तों को पूरा करने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में प्राप्त होता है या
  3. Date Of Birth: आवेदक की जन्म तारीख जो आवेदन में भरा गया है।

लेख के इस भाग में जानते हैं कि कैसे मोबाइल नम्बर और ऊपर दिए गए  तीन में से कोई एक डिटेल्स  से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ट्रैकिंग (HDFC Credit Card Track Application) कैसे करते हैं:

मोबाइल नम्बर से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक / ट्रैकिंग (HDFC Credit Card Status Check/Tracking by Mobile No in Hindi)

  • ऑनलाइन एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड एप्लिकेशन का स्टेटस चेक करने के लिए मोबाइल नम्बर एक अनिवार्य आवश्यकता है
  • मोबाइल नम्बर से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ट्रैकिंग (HDFC Credit Card एप्लिकेशन स्टेटस चेक करने ) के लिए उपर दी गई प्रक्रिया से Track Credit Card Application Status“ पेज ओपन करें
  • मोबाइल नम्बर के लिए प्रयुक्त बॉक्स में आवेदन में दिए गए मोबाइल नम्बर दर्ज करें
  • उपर दी गई #(तीन में से कोई एक जानकारी दर्ज करें
  • आपके एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड आवेदन की स्थिति ( HDFC Credit Card Status)

दिखाई देगा।

संदर्भ संख्या से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ट्रैकिंग / एप्लिकेशन स्टेटस पता करना (HDFC Credit Card Track / Status Check by Reference No in Hindi)

  • एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड “Track Your (HDFC) Credit Card “ पेज ओपन करें ( प्रक्रिया ऊपर दी गई है)
  • मोबाइल नम्बर के लिए प्रयुक्त बॉक्स में मोबाइल नम्बर एंटर करें
  • Application Reference No के लिए प्रयुक्त बॉक्स में आवेदन की पुष्टि के रूप में प्राप्त मेसेज से Reference No अथवा ऑनलाइन आवेदन में प्राप्त e-Reference No को दर्ज करें
  • सबसे नीचे के बॉक्स में बॉक्स के ऊपर दर्शाये गये कोड दर्ज करें
  • फॉर्म को Submit करें
  • एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड आवेदन की स्थिति पता चल जाएगा

एप्लिकेशन नम्बर से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटस ट्रैक करना  (HDFC Credit Card Status Track  by Application Number in Hindi)

  • ऊपर दी गई से प्रक्रिया को फॉलो कर एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ट्रैकिंग पेज पर आएँ
  • आवेदन में दिया गया मोबाइल नम्बर प्र्युक्त बॉक्स में इनपुट करें
  • Application Form Number के लिए दिए गए बॉक्स में Application Number दर्ज करें
  • अंतिम बॉक्स में प्रदर्शित कोड दर्ज करें
  • Submit करें
  • स्क्रीन पर एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड आवेदन स्थिति की जानकारी मिल जाएगा।

जन्म तिथि से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटस ट्रैकिंग  (HDFC Credit Card Status Tracking  with Date Of Birth in Hindi)

  • ऊपर दी गई से प्रक्रिया को फॉलो कर एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड एप्लिकेशन ट्रैक पर जाएँ
  • आवेदन में बताए मोबाइल नम्बर बॉक्स में एंटर करें
  • Date of Birth वाले बॉक्स में जन्म तिथि भरे
  • लास्ट बॉक्स के ऊपर दिखाई दे रहे कोड बॉक्स में सही से दर्ज करें
  • जानकारी Submit कर दें
  • स्क्रीन पर एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटस (वर्तमान) पता चल जाएगा

ऑफलाइन एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें (Offline HDFC Credit Card Status Kaise Check Kare)

यदि आपके पास ऑनलाइन संसाधन उप्लब्ध नहीं हो तो भी आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक कर आवेदन की स्थिति पता कर सकते हैं। निम्नलिखित माध्यमों से आप ऑफलाइन एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटस पता कर सकते हैं:

ग्राहक प्रतिनिधि सम्पर्क द्वारा

1800 202 6161    / 1860 267 6161
  • जन्म तिथि एवं एप्लिकेशन Reference No एवं एप्लिकेश आईडी कॉल करते समय साथ में  रखें

एचडीएफसी बैंक शाखा सम्पर्क द्वारा

एप्लिकेशन e-Reference No एवं एप्लिकेश आईडी लेकर आप किसी नजदीक के एचडीएफसी बैंक शाखा में शाखा प्रतिनिधि से सम्पर्क कर अपनी आवेदन की स्थिति प्राप्त कर सकते हैं।

एप्लिकेशन आईडी नम्बर अथवा एप्लिकेशन रेफरेंस नम्बर के बिना एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटस ट्रैक कैसे करें HDFC Credit Card Application Status Without Reference Number / Application Number in Hindi)

कभी कभार ऐसी स्थिति बन जाती है जब हमारे पास  एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन सफलतापूर्वक करने के बाद भी हमें एप्लिकेशन रेफ्रेन्स नंबर नहीं मिला पाता है या एप्लिकेशन आईडी हम खो देते हैं। ऐसी स्थिति में हमारे लिए एक समस्या आ जाती है कि हम एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटस बिना एप्लिकेशन आईडी नम्बर / रेफरेंस नम्बर कैसे चेक करें।

लेख के इस भाग में आप जान पायेंगे कि

बिना एप्लिकेशन आईडी नम्बर अथवा बिना एप्लिकेशन रेफरेंस नम्बर के एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैसे ट्रैक करे

बिना एप्लिकेशन आईडी नम्बर अथवा बिना एप्लिकेशन रेफरेंस नम्बर के एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटस पता करने के लिए

  • एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड एप्लिकेशन ट्रैक पेज पर पहुंचे ( प्रक्रिया ऊपर वर्णित है)
  • मोबाइल नम्बर वाले कॉलम में मोबाइल नम्बर और जन्म तिथि वाले कॉलम में जन्म तिथि की जानकारी भरें
  • कैप्चा (प्रत्येक ट्रैक के लिए स्क्रीन अनुसार अलग अलग कोड) दर्ज करें
  • Submit बटन पर क्लिक करें
  • स्क्रीन पर आपके एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का स्टैटस प्राप्त हो जाएगा

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से सम्बद्ध अन्य पठनीय लेख 

HDFC क्रेडिट कार्ड के फायदे | HDFC Credit Card Benefits in Hindi

एचडीएफसी माय कार्ड | HDFC My Card in Hindi

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड शुल्क | HDFC Credit Card Charges & Interest Rate in Hindi

जब हम एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ट्रैक करते हैं तो अलग अलग एप्लिकेशन के लिए अथवा अलग अलग समयावधि में एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटस अलग अलग दिखाई देती है। नीचे के अनुच्छेदों में हम आवेदन की सम्भावित स्थितियाँ और उसका अभिप्राय (मतलब) क्या होता है

के बारे में जानते हैं:

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ट्रैकिंग (HDFC Credit Card Track) में सम्भावित एप्लिकेशन स्टेटस और उसका मतलब (Means)

इस प्रकार है:

HDFC Credit Card Status No Record Found (कोई रिकॉर्ड नहीं पाया गया):

इस स्थिति का  दो अभिप्राय निकलता है :

  1. या तो आपने HDFC Credit Card Status check पेज में मोबाइल नंबर या  आवेदन सख्या / आवेदन संदर्भ संख्या/  या जन्म तिथि गलत दर्ज किया है अथवा
  2. आवेदन में जन्म तारीख या मोबाइल नम्बर डिटेल्स दर्ज करने में भूल की है यानि की आवेदन में दर्ज विवरणी सर्च बार में इंटर किए गए विवरणी से मेल नहीं खा रहा है ।

HDFC Credit Card Status In Process (प्रक्रिया में)

HDFC Credit Card Status एप्लिकेशन स्टेटस प्रक्रिया में है (In Process) सूचित करती है कि आपका एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड एप्लिकेशन प्रोसेसिंग के लेवल पर है और कुछ और दिन कार्ड के एप्रूव होने में लग सकता है।

HDFC Credit Card Status On Hold (होल्ड पर) :

इसका मतलब है कि आपका आवेदन विचाराधीन है परन्तु किसी कारण से रोक कर रखा गया है। सम्भावना है बैंक के तरफ अतिरिक्त जानकारी मांगी जाएगी और  आपके द्वारा जानकारी भेजे जाने पर पुनः आपके आवेदन पर विचार किया जाएगा।

HDFC Credit Card Status Disapproved ( अस्वीकृत) या  Declined (इंकार किया गया)  ,

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड एप्लिकेशन स्टेटस अस्वीकृत (Disapproved) या Declined (इंकार किया गया) का मतलब है कि संवीक्षा के बाद बैंक आपके आवेदन से सतुष्ट नहीं है और आपको HDFC क्रेडिट कार्ड के लिए योग्य नही पाया। आपके आवेदन को अस्वीकृत / इंकार कर दिया गया है। इस संदर्भ में मेसेज आपको भेज दिया जाता है।

HDFC Credit Card Status Approved (स्वीकृत)

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड एप्लिकेशन स्टेटस स्वीकृत (Approved) मतलब  है कि बैंक आपके आवेदन को उपयुक्त क्रेडिट लिमिट के साथ एप्रूव कर जारी होने के लिए भेज  दिया है परंतु कार्ड को डिस्पैच नहीं किया गया है।

HDFC Credit Card Status Despatched (प्रेषित)

  • यह आपके कार्ड की स्वीकृत के बाद भेज दिये जाने को सूचित करता है यानि कि आपका क्रेडिट कार्ड जारी कर आपके रजिस्टर्ड पते पर भेज दिया गया है।
  • HDFC Credit Card स्टेटस प्रेषित होने पर आपको एक मेसेज प्राप्त होता है जिसमें एयरवे बिल नंबर (Airway Bill Number) का डिटेल्स प्राप्त होता है
  • सम्भावित अगले 3 से  7 दिन के अंदर कार्ड को प्राप्त करने के लिए अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी क्योंकि कार्ड की डिलीवरी आवेदक को ही होता है।
  • प्राप्त एयरवे बिल नंबर (Airway Bill Number) से कार्ड डिस्पैच ट्रैक कर सकते है और डिलीवरी की सम्भावित  तारीख जान सकते है।

HDFC Credit Card स्टेटस प्रेषित होने पर कैसे चेक करें (How Can I Check my HDFC Credit Card Status Dispatched in Hindi)

HDFC Credit Card स्टेटस प्रेषित होने पर आप नीचे दी गई प्रक्रिया से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को ट्रैक कर सकते हैं:

  • https://leads.hdfcbank.com/applications/misc/trackcc/TrackBill.asp पर जाएँ
  • स्क्रीन में दिए गए बॉक्स में एयरवे बिल नंबर (Airway Bill Number) दर्ज करें
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटस ट्रैक ऑनलाइन
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटस ट्रैक ऑनलाइन
  • VIEW DETAILS पर क्लिक करें

वैक्ल्पिक रूप से आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड डिस्पैच Airway Bill Number में दर्शाये गये शिपिंग एजेंसी अनुसार  कूरियर एजेंसी अथवा भारतीय पोस्ट के वेबसाइट में Airway Bill Number (AWB) से कार्ड का लोकेशन और डिलीवरी डेट ट्रैक कर सकते हैं।

निष्कर्ष:

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटस ट्रैक | HDFC Credit Card Status Track In Hindi के इस लेख में आपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का स्टेटस पता करने के अलग अलग तरीकों के बारे में जाना। साथ में उन स्थितियों के मायने (Meaning) को समझाया गया है। आशा करता हूँ कि लेख आपके लिए रोचक और सहायक रहा होगा।

Thank card
Thank card

FAQs

Q क्या एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटस बिना स्मार्टफोन / इंटरनेट चेक किया जा सकता है?

जी हाँ, एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटस बिना स्मार्टफोन या बिना इंटरनेट किया जा सकता है। इसके लिए आप एप्लिकेशन Reference No अथवा एप्लिकेश आईडी और जन्म तारीख की विवरणी के साथ एचडीएफसी कस्टमर केयर पर ग्राहक प्रतिनिधि से या नजदीक के ब्रांच प्रतिनिधि से सम्पर्क कर एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटस पता कर सकते हैं।

Q एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए क्या चार्ज लगता है?

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए कोई चार्ज नहीं है। यह सेवा निशुल्क है।

Q एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटस ट्रैक पेज खुल क्यों नहीं रहा है?

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटस ट्रैक पेज नहीं खुलने के कई कारण हो सकते हैं। या तो आपने साइट/ पेज यूआरएल गलत डाला है या आपका इंटरनेट सेवा काम नहीं कर रहा है या अपेक्षित स्पीड नहीं है अथवा बैंक के पेज में अस्थायी रूकावट हो सकती है। ऐसी स्थिति में कुछ समय पश्चात सही यूआरएल डालकर पेज ओपन करें

Leave a comment