एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज | HDFC Credit Card Se Cash Nikalne Ka Charge

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज | HDFC Credit Card Se Cash Nikalne Ka Charge : वैसे तो क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने की सलाह नहीं दी जाती है क्योंकि क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का मूल्य अपेक्षाकृत कहीं अधिक होता है। फिर भी कैश की एमरजेन्सी आवश्यकताओं के रूप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने को एक संसाधन के रूप में देखा जा सकता है।

जब हमारे पास कोई विकल्प मौजूद नहीं हो तो इसे एक टूल के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। विदित हो कि एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने के लिये  निकासी की गयी रकम पर अलग अलग प्रकार के एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज का भुगतान करना होता है।

इस लेख में आपको एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना, एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने की सीमा , एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज ,  इससे मिलने वाले लाभ, होने वाले नुकसान,  व अन्य  तमाम महत्वपूर्ण जानकारी मिल जायेगी। तो आइये बारी बारी से इन विषयों पर चर्चा करते हैं:

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज HDFC Credit Card Se Cash Nikalne Ka Charge
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज HDFC Credit Card Se Cash Nikalne Ka Charge

Table of Contents

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना (HDFC Credit Card Cash Withdrawal in Hindi)

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना है तो इसके लिये आपको अलग से किसी प्रक्रिया को अपनाने की जरूरत नहीं होती है बल्कि यह आपके एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड में प्रीएप्रूव्ड होती है और एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड की तरह सामान्य रूप से एटीएम में एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकाल सकते हैं।

अगर एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना चाह रहें हैं तो आपको जान लेना चाहिये कि इसके लिये भारी भरकम शुल्क व ब्याज दोनों अदा करना होगा। इस लेख में एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज व ब्याज दरों की जानकारी नीचे के अनुच्छेदों में अलग से टेबल में दी गयी है जिससे संदर्भ के लिये आप जानकारी  प्राप्त कर सकते हैं।

HDFC Credit Card Se Paise Kaise Nikale | HDFC Credit Card Se Cash Kaise Nikale

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना बिल्कुल आसान है। एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से एटीएम से पैसे कैसे निकाले (HDFC Credit Card Se Cash Kaise Nikale ) इसे नीचे हम स्टेपवाइज जानते हैं:

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से एटीएम से पैसे निकालने के लिये

  • सबसे पहले एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड में अपने क्रेडिट कार्ड के कैश निकासी की सीमा एवं एवलेबल कैश लिमिट को पता कर लें।
  • अगर एटीएम ट्रांजैक्शन ऑन नहीं है तो उसे एनेबल (Enable) कर दें।
  • नजदीक के किसी बैंक के एटीएम पर जाएँ
  • अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को अच्छी तरह से कार्ड स्लॉट में डालें व विथड्राव कैश के विकल्प चुने
  • स्क्रीन पर दिखाई गई अकाउंट ऑप्शन में से क्रेडिट कार्ड ऑप्शन को सेलेक्ट करे
  • निकाले जाने वाले रकम दर्ज करें
  • 4 अंकों का  क्रेडिट कार्ड का पिन  दर्ज करें

इस तरह आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से एटीएम मे पैसे निकाल सकते हैं।

जानकारी दे दूँ की एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर बैंक आपसे एप्लिकेबल एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज  वसूल करेगी।

क्या एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकाल सकते है ( HDFC Credit Card Se Cash/ Paise Nikal Sakte Hain kya)

हर एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड में कैश निकालने की सुविधा होती है। आप किसी भी वैरियेंट के एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। इसके लिये केवल एक लिमिटेशन होती है कि आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड जारी करते समय एप्रूव की गयी कैश विथड्रावल लिमिट तक ही अधिकतम कैश निकाल सकते है। डेबिट कार्ड मे अपनायी जाने वाली प्रक्रिया इस्तेमाल कर आप आसानी से  HDFC Credit Card से ATM से  कैश निकाल सकते हैं। एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैश विथड्रावल लिमिट क्या होता है इसकी जानकारी नीचे के अनुच्छेद में आपको प्राप्त हो जायेगी। तो आइये जानते हैं :

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड नकद अग्रिम सीमा | HDFC Credit Card Cash Withdrawal Limit in Hindi

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड जारी करते समय एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के क्रेडिट लिमिट के साथ  एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड एटीएम कैश विथड्रावल सीमा (HDFC Credit Card Cash Withdrawal Limit) भी एप्रूव करती है। एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड एटीएम कैश विथड्रावल सीमा को एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड नकद अग्रिम सीमा ((HDFC Credit Card Cash Advance Limit) से भी सम्बोधित किया जाता है। यह वह सीमा होती है जितनी राशि अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से किसी समय अधिकतम कैश निकाल सकते हैं।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कितना पैसा निकाल सकते हैं (HDFC Credit Card Se Kitna Cash Nikal Sakte Hai

किसी भी एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से आप एप्रूव की गयी एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड एटीएम कैश विथड्रावल सीमा (HDFC Credit Card Cash Withdrawal Limit) तक कैश निकाल सकते हैं।

सामान्य एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट लिमिट के 40% एटीएम कैश विथड्रावल सीमा (HDFC Credit Card Cash Withdrawal Limit) के साथ आती है। HDFC Corporate Credit Card में यह लिमिट क्रेडिट लिमिट का 30%  होता है। यद्यपि कार्ड के प्रकार अनुसार यह सीमा कम या ज्यादा हो सकता है।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड निकाली गयी राशि को कैश एड्वांस के रूप में भी सम्बोधित किया जाता है। किसी भी क्रेडिट कार्ड में कैश विथड्रावल लिमिट या कैश एडवांस लिमिट,  क्रेडिट लिमिट के सबलिमिट के रूप में एप्रूव किया जाता है। जितनी राशि आप कैश एडवांस के रूप में कैश निकलते हैं, उतनी राशि आपके क्रेडिट लिमिट से कम हो जाती है।

एक समय बिंदु पर आप अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कितना कैश निकाल सकते हैं इसे हम उदाहरण के रूप में समझते हैं:

मान लिया कि एक एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड 1 लाख रूपये की क्रेडिट लिमिट व 40000 रूपये की एटीएम विथड्रावल लिमिट के साथ जारी किया जाता है। कार्डधारक द्वारा 20000 रूपये की खरीददारी व बिल पेमेंट आदि के लिये उपयोग किया गया। 2000 रूपये की कैश विथड्रावल की गयी।

कुल क्रेडिट लिमिट : 100000 रूपये

कैश विथड्रावल लिमिट :  40000 रूपये

खरीदी व अन्य खर्चो के लिये उपयोग की गयी राशि : 20000 रूपये

कैश एडवांस : 2000 रूपये

अनयूज्ड क्रेडिट लिमिट ( एवलेबल क्रेडिट लिमिट) : 100000-20000-2000 = 78000 रूपये

एवलेबल कैश एडवांस लिमिट : 38000 रूपये

इस प्रकार कार्डधारक अधिकतम या तो 78000 रूपये खरीदी के लिये खर्च कर सकता है या 38000 रूपये तक कैश निकाल सकता है और  बांकी बचे क्रेडिट लिमिट 40000 रूपये तक खरीदी के लिये खर्च कर सकता है।

अगर इसी क्रेडिट कार्ड से 50000 रूपये की अतिरिक्त खरीदी कर ली जाती है तो

अनयूज्ड क्रेडिट लिमिट ( एवलेबल क्रेडिट लिमिट): 100000-20000-50000-2000 = 28000 रूपये

एवलेबल कैश एडवांस लिमिट : 28000 रूपये ही होगी और अधिकतम 28000 रूपये तक कैश  निकाला जा सकता है।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड में कैश एडवांस लिमिट, क्रेडिट कार्ड के क्रेडिट लिमिट के अधीन काम करता है और अनयूज्ड क्रेडिट लिमिट ( एवलेबल क्रेडिट लिमिट) या एवलेबल कैश एडवांस लिमिट में से जो भी कम हो, कैश निकाला जा सकता है।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज | HDFC Credit Card Se Cash Nikalne Ka charge       

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैश एडवांस लिमिट के साथ जारी होती है जिसमें कैश एडवांस लिमिट तक कैश निकालने की सुविधा होती है। चूंकि एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से  कैश एडवांस या एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा अग्रिम (ऋण) के कनसेप्ट पर काम करती है।

अतः प्रत्येक क्रेडिट कार्ड की तरह एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना विभिन्न प्रकार के चार्ज को आमंत्रित करती है। लेख के इस सेक्शन में हम पहले एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर लगने वाले अलग अलग चार्ज के बारे में जानेंगे और अंत में एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज कितना लगता है (HDFC Credit Card Se Cash Nikalne Ka Charge Kitna Lagta Hai) उस पर चर्चा करेंगे।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से एटीएम से कैश निकालने का चार्ज  HDFC Credit Card Se ATM Withdrawal Charges in Hindi)

आप HDFC क्रेडिट कार्ड से एटीएम से पैसे / कैश निकाल सकते हैं । एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर सामान्य स्थिति में दो प्रकार के चार्ज लगता है वही कुछ परिस्थितियों में यह चार्ज अधिक भी हो जाता है।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से एटीएम से कैश निकालने पर  निम्नलिखित प्रकार का चार्ज लगता है:

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड नकद निकासी शुल्क  या कैश एडवांस फीस ( HDFC Credit Card Cash Withdrawal Charge In Hindi)  :

जब एक एचडीएफसी कार्डधारक अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर एटीएम से कैश निकालते हैं, तो बैंक इस नकद निकासी राशि के अनुसार शुल्क लगाती है जिसे नकद निकासी शुल्क  या कैश एडवांस फीस  कहा जाता है।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिये नकद निकासी शुल्क  या कैश एडवांस फीस निकाले गये रकम का 2.5%  या न्यूनतम 500 रूपये निर्धारित की गयी है। इसे आसान शब्दों में समझे तो 20000 रूपये तक की नकद निकासी के लिये 500 रूपये का चार्ज लगता है और 20001 रूपये या उससे अधिक के लिये निकाले गये रकम का 2.5%  अर्थात 0.025 गुणा का चार्ज लगता है।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड फाइनांस चार्जेस / ब्याज दर : (HDFC Credit Card Finance Cost or Interest Rate in Hindi)

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर एटीएम से कैश निकालने पर बैंक इसे नकद अग्रिम के रूप में मानती है और इस राशि पर क्रेडिट कार्ड के लिये लागू फाइनांस चार्ज वसूल करती है।

विदित हो कि क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर कोई ब्याज मुक्त अवधि की सुविधा नहीं दी जाती है और निकाले गये  रकम पर नकद निकासी की तारीख से ही लागू ब्याज वसूल किया जाता है।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर लगने वाले  फाइनांस चार्जेस या ब्याज दर 1.99% मासिक (23.88% वार्षिक) से 3.49%  मासिक (41.88% वार्षिक) तक लागू होता है,  जो कार्ड के वैरियेंट पर निर्भर करता है।

इसके अतिरिक्त विशेष परिस्थितियो में निम्नलिखित अतिरिक्त चार्ज भी लागू हो सकते हैं:

एटीएम निकासी चार्जेस :

यदि आप HDFC बैंक के अतिरिक्त किसी अन्य एटीएम का उपयोग एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने के लिये करते हैं तो आपको अतिरिक्त चार्ज लग सकता है।

इसके अलावे भी  अधिकांश बैंक में एटीएम निकासी के लिये प्रति कार्ड  मासिक निकासी संख्या निर्धारित कर दी गयी है। अतः निर्धारित सीमा से ज्यादा बार अगर आप एटीएम का उपयोग कर एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालते हैं तो आपको अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना पड सकता है।

डिफॉल्ट  ब्याज दर :

यदि आप निकाले गये रकम के भुगतान में डिफॉल्ट करते हैं तो आपके निकासी की गयी रकम पर 3.5% तक ब्याज लग सकता है। यद्यपि आरबीआई द्वारा निर्धारित यह ब्याज की महत्तम सीमा दर है। इससे ज्यादा ब्याज कोई भी क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता नहीं लगा सकता है।

लेट पेमेंट फी :

भुगतान में डिफॉल्ट की स्थिति में आपको निकासी की गयी रकम पर लेट पेमेंट फी लगाया जाता है। डिफॉल्ट की स्थिति में लगने वाले  लेट पेमेन्ट फी का दर बकाया राशि पर निर्भर करता है।

सम्बद्ध लेख

Credit Card Se Kya Hota Hai

क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें

क्रेडिट कार्ड के नुकसान

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज कितना लगता है (HDFC Credit Card Se Cash Nikalne Ka Charge Kitna Lagta Hai)

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज व ब्याज  निम्नलिखित है (HDFC Credit Card Cash Withdrawal Charges in Hindi)

चार्ज के प्रकार
नकद निकासी शुल्क या कैश एडवांस फीस20000 रूपये या उससे कम रकम के लिये500 रूपये (*)

 

20001 और उससे अधिक रकम की निकासी परनिकाली गई राशि का 2.5%  (या 0.025 गुना)
ब्याज दर या फाइनांस चार्जएचडीएफसी सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के लिये1.99% प्रति माह ( 23.88% वार्षिक)
एचडीएफसी अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के लिये3.49% प्रति माह ( 41.88% वार्षिक)
कैश निकासी के लिये ब्याज मुक्त अवधि शून्य
एटीएम निकासी चार्जेसप्रसंगवश बैंक नियमानुसार
डिफॉल्ट  ब्याज दरप्रसंगवश अधिकतम 3.5% तक
लेट पेमेंट फीप्रसंगवश बकाया रकम के अनुसार

(*) HDFC क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने के लिये न्यूनतम नकद निकासी शुल्क या कैश एडवांस फीस 500 रूपये है। 

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से एटीएम से पैसे निकालने के फायदे (HDFC Credit Card Se Cash Kaise Nikalne Ke Fayde):

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से एटीएम से  नकद निकासी के लाभ (HDFC Credit Card Cash Withdrawal Benefits in Hindi) निम्नलिखित हैं:

  • एमरजेन्सी कैश आवश्यकताओं में आसानी से कैश उप्लब्ध कराता है।
  • यह सुविधा 24X7 उपलब्ध होता है बशर्ते कि एवलेबल कैश निकासी सीमा उप्लब्ध हो।
  • एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से एटीएम से पैसे निकालने के लिये कोई कागजी कारवाई नहीं करनी पड़ती है और न ही किसी दस्तावेज की आवश्यकता होती है।
  • कोई वेटिंग पीरियड नहीं
  • निकाली गयी राशि को ईएमआई में भुगतान का विकल्प भी उपलब्ध होता है
  • नकद निकासी डोमेस्टिक व अंतर्राष्ट्रीय सभी एटीएम से उप्लब्ध होता है।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से एटीएम से पैसे निकालने के नुकसान (HDFC Credit Card Se Cash Kaise Nikalne Ke Nuksan):

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से एटीएम से  नकद निकासी के हानि (HDFC Credit Card Cash Withdrawal Disadvantages in Hindi) निम्नलिखित हैं:

  • क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का मूल्य अपेक्षाकृत कहीं अधिक होता है
  • निकाले गये राशि के लिये कैश एडवांस फी / एटीएम विथ्ड्रावल चार्जेज अदा करने होते है जो कि 2.5% तक होता है
  • निकासी की गयी रकम के लिए उच्च ब्याज (फिनांस चार्ज) भी अदा करना होता है
  • निकासी की गयी रकम के लिये ब्याज मुक्त अवधि जो कि सामान्य खरीद के लिये मिल सकता है, का लाभ नहीं मिल पाता है। निकासी की तारीख से ब्याज का भुगतान करना पड़ता है।
  • सामान्य भुगतान के लिये मिलने वाले ऑफर्स व रिवार्ड से भी हाथ धोना पड़ता है।
  • भुगतान डिफॉल्ट होने पर कैश निकासी का कॉस्ट और अधिक बढ़ जाता है।
  • विशेष परिस्थितियों में एटीएम निकासी फी, पेमेंट डिफॉल्ट फी, एलिवेटेड ब्याज का भी भुगतान करना पड सकता है।
  • बार बार क्रेडिट कार्ड से कैश निकासी की सुविधा प्राप्त करने पर क्रेडिट युटीलाइजेशन रेश्यो बढ़ जाता है जिससे क्रेडिट स्कोर बिगड़ने का खतरा बढ़ जाता है।

पठनीय लेख

CREDIT CARD KI LIMIT KAISE BADHAYE

क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे पता करे

CREDIT CARD KA PAYMENT KAISE KARE

निष्कर्ष :

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज | HDFC Credit Card Se Cash Nikalne Ka Charge के इस लेख में मैंने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने से सभी महत्वपूर्ण जानकारी शेयर किया है। एक बार फिर से दुहराना चाहूंगा कि  क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने की सलाह नहीं दी जाती है क्योंकि क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने के लिये भारी भरकम मूल्य अदा करने होते हैं। जब  आपके  पास कोई विकल्प मौजूद नहीं हो तो ही इसका  इस्तेमाल करें। सभी क्रेडिट कार्ड की तरह  एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर आपको एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज व ब्याज अदा करना होगा।

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs :

Q एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज अधिकतम कितना है?

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का अधिकतम चार्ज निकासी रकम का 2.5% है।

Q एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज न्यूनतम कितना है?

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का न्यूनतम चार्ज निकासी रकम का 2.5% या 500 रूपये में से जो भी अधिक हो, है।

Q एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर लागू ब्याज दर क्या है?

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर लागू ब्याज दर सिक्योर्ड कार्ड के लिये 1.99% प्रति माह ( 23.88% वार्षिक) और अनसिक्योर्ड कार्ड के लिये 3.49% प्रति माह ( 41.88% वार्षिक) है जो की कैश निकासी की तिथी से ही लागू होता है।

Q क्या एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना चाहिए?

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड सहित किसी भी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने की सलाह नहीं दी जाती है क्योंकि क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने के लिये भारी भरकम मूल्य अदा करने होते हैं। जब आपके पास कोई विकल्प मौजूद नहीं हो तो ही इसका इस्तेमाल करें।

2 thoughts on “एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज | HDFC Credit Card Se Cash Nikalne Ka Charge”

Leave a comment