एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड शुल्क | HDFC Credit Card Charges & Interest Rate in Hindi

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड शुल्क : HDFC Credit Card की सदस्यता लेने पर लगने वाले ज्वाइनिंग फी के अलावे आपके एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पर बहुत सारे चार्जेज प्रभारित किए जा सकते हैं जो कि लेनेदेन की प्रकृति व अवसर आधारित होता है। रिन्युअल फी नियमित वार्षिक अन्तराल पर लगने वाला शुल्क है तो अन्य शुल्क एवं ब्याज आपके द्वारा सुविधा का उपयोग अथवा दुरूपयोग किए जाने पर चार्ज किया जाता है।

कुछ प्रमुख एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड शुल्क हैं : वार्षिक सदस्यता शुल्क, कैश एडवांस फी, नकद भुगतान शुल्क, एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ब्याज दर , ईएमआई कन्वर्सन फी,  विलम्ब भुगतान शुल्क, ओवरलिमिट फी , कार्ड रि-इस्युएंस फी,  चेक भुगतान शुल्क,  भुगतान अनादर शुल्क, विदेशी मुद्रा लेनदेन शुल्क, विदेशी मुद्रा कन्वर्जन मार्कअप शुल्क आदि।

इसके अलावे भी एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड शुल्क होते हैं जो आपके एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पर प्रभारित किये जा सकते है। इस लेख में आपको एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड शुल्क का विवरण (HDFC Credit Card Charges Details) विस्तार से जानने को मिलेगा। साथ ही एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ब्याज दर की भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड शुल्क HDFC Credit Card Charges & Interest Rate in Hindi
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड शुल्क HDFC Credit Card Charges & Interest Rate in Hindi

Table of Contents

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड शुल्क एव ब्याज दर | HDFC Credit Card Charges & Interest Rate in Hindi

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले विभिन्न प्रकार के एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड शुल्क एव ब्याज दर की बारी बारी से जानकारी प्राप्त करते हैं

HDFC Credit Card Ka Charge Kitna Lagta Hai

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पर सदस्यता प्रवेश शुल्क और वार्षिक सदस्यता शुल्क के अलावे लेनदेन की प्रकृति व सुविधा उपयोग के आधार पर लगने वाले विभिन्न प्रकार के चार्ज का विवरण नीचे के अनुच्छेदों मे विस्तार से दी गयी है।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड शुल्क | HDFC Credit Card Charges In Hindi

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड उपयोग पर निम्नलिखित प्रकार के शुल्क लग सकता है जो इस बात पर निर्भर करता है कि आप कार्ड का उपयोग व कार्ड में उप्लब्ध किन सेवाओ का उपयोग किस तरह कर रहे हैं। तो आईए इन शुल्क के बारे में जानते हैं:

एचडीएफसी क्रेडिट  कार्ड सदस्यता प्रवेश शुल्क और वार्षिक सदस्यता शुल्क

अलग अलग फीचर्स व वैरिएंट में उपलब्ध एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड लेते समय सदस्यता प्रवेश शुल्क व  क्रेडिट कार्ड के उपयोग के लिए आपको वार्षिक सदस्यता शुल्क का भुगतान करना पडता है। यह शुल्क वार्षिक आधार पर देय होता है। एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड सदस्यता प्रवेश शुल्क और वार्षिक सदस्यता शुल्ककार्ड के वैरिएंट के अनुसार भिन्न भिन्न होता है।  एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड सदस्यता प्रवेश शुल्क और वार्षिक सदस्यता शुल्क   के बारे में जानने के लिए लिंक लेख पढ़ें

कैश एडवांस फी | HDFC Credit Card Charges for Cash Withdrawal/ ATM Withdrawal

HDFC क्रेडिट कार्ड के सभी वैरिएंट में घरेलू अथवा अंतर्राष्ट्रीय एटीएम से अनुमोदित कैश निकासी सीमा तक कैश प्राप्त करने की अनुमति होती है। कैश निकासी की यह सुविधा आपतकालीन कैश आवश्यकताओं को पूरा करने में हमारे लिए मददगार होती है।

परंतु इस सुविधा के लिए हमें कैश एडवांस फी व ब्याज का भुगतान करना पड़ता है जो कम से कम 500 रूपये या निकाले गए रकम का 2.5% में से जो भी अधिक हो, लागू होता है।

HDFC Credit Card Charges for /on Cash Withdrawal / ATM Withdrawalकम से कम 500 रूपये या निकाले गए रकम का 2.5% में से जो भी अधिक हो

इस सुविधा को विस्तार से जानने के लिए एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज   को पढ़ें।

 

एचडीएफसी क्रेडिट  कार्ड ईएमआई कन्वर्सन चार्ज (HDFC Credit Card EMI Conversion Charges) :

एचडीएफसी क्रेडिट  कार्ड से की गई खरीददारी को किश्तों में भुगतान का विकल्प मिलता है। फ्यूल, गोल्ड और ज्वेलरी खरीद को छोड़कर ₹10000 से अधिक रकम की खरीद को ईएमआई में कन्वर्ट कर सकते है। एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ईएमआई कन्वर्सन की सुविधा का उपयोग करने पर HDFC Credit Card EMI Conversion Charges प्रभारित करती है। ईएमआई में कन्वर्ट की गयी राशि पर एकबारगी देय EMI Conversion Processing Fee  और ईएमआई कन्वर्सन ब्याज दर (HDFC Credit Card EMI Conversion Interest Rate) लागू होता है ।

EMI Conversion Charge
ईएमआई कन्वर्सन प्रोसेसिंग फी (HDFC Credit Card EMI Conversion Processing Fee )₹99+GST (प्रत्येक अनुरोध के लिए)
ईएमआई कन्वर्सन ब्याज दर (HDFC Credit Card EMI Conversion Interest Rate)20% वार्षिक
HDFC Credit Card EMI Pre Closure / Cancelation Chargesमूलधन बकाये का 3%

एचडीएफसी क्रेडिट  कार्ड लोन प्रोसेसिंग फी और लोन प्रीक्लोजर चार्ज : HDFC Credit Card Loan Processing Fee and Loan Preclosure Charge

HDFC क्रेडिट कार्ड से लोन लोन प्रोसेसिंग फीलोन प्रीक्लोजर चार्ज
HDFC इंस्टा लोन  ₹999+GSTमूलधन बकाये का 3%
HDFC जम्बो लोन  ₹999+GSTमूलधन बकाये का 3%
HDFC स्मार्ट ईएमआई लोन  ₹499+GSTमूलधन बकाये का 3%

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड शुल्क सूची – अन्य प्रभार एवं शुल्क ( HDFC Credit Card Charges List– Other Charges and Fees)

अन्य प्रभार एवं शुल्क (Other Charges and Fees) विवरण (Details)प्रभार एवं शुल्क दर
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ओवरलिमिट फी (HDFC Credit Card Charges for over limit)क्रेडिट लिमिट की राशि से अधिक के लेनदेन के लिए लागूओवरलिमिट रकम का 2.5% (न्यूनतम ₹550 )
बैलेंस ट्रांसफर प्रोसेसिंग फी (Balance Transfer Processing Fee): अन्य क्रेडिट कार्ड का बैलेंस ट्रांसफर एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड में करने के लिएबैलेंस ट्रांसफर राशि का 1% न्यूनतम 250 रू

 

रेंट पेमेंट फी : HDFC Credit Card Charges for / on rent paymentमहिने में किसी मर्चेन्ट के दूसरे लेनदेन पर लागू

 

रेंट भुगतान राशि का 1%

 

HDFC इंस्टा कार्ड वॉलेट लोडिंग चार्ज: HDFC Insta Card Wallet Loading Chargeकार्ड जारी होने के पहले 30 दिन तक वॉलेट लोड करने परवॉलेट लोडिंग राशि का 2.5%

 

कार्ड वैलिडेशन चार्ज: Card Validation Charge

 

 

मास्टरकार्ड वेरियेंट को छोडकर अन्य कार्ड के लिए₹2        (गैर वापसी योग्य)

 

मास्टरकार्ड वेरियेंट के लिए₹25      ( त्वरित वापसी योग्य)

 

प्रायोरिटी पास लाउंज चार्ज : Priority Pass Lounge Charge

 

भारत में प्रत्येक प्रायोरिटी पास लाउंज विजिट  के लिए लागू

 

भारत के बाहर कम्प्लीमेंटरी लाउंज विजिट सीमा के बाहर लाउंज विजिट  के लिए लागू

$27 (परिवर्तित रूपये मूल्य में) +कर

 

विदेशी मुद्रा लेनदेन शुल्क: HDFC Credit Card Charges for / on international transactionsकार्ड वैरिएंट के अनुसार लागून्यूनतम 2% व अधिकतम  3.5%

 

डायनामिक करेंसी कनवर्सन मार्क अप फी – Dynamic Currency Conversion Mark Up Feeभारतीय रूपये में भारत के बाहर  एवं भारत में रजिस्टर्ड बाहरी मर्चेन्ट टर्मिनल पर लेनदेन के लिए1%

 

HDFC Credit Card Charges for IRCTC Ticket Booking (एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से रेलवे टिकट बूकिंग करने का चार्जरेलवे टिकट खरीद फीलेनदेन राशि का 1% + GST

 

 
पेमेंट रिटर्न शुल्क (Payment Return Feeचेक अथवा भुगतान लिखत वापसी परभुगतान रकम का 2% ( न्यूनतम ₹450)
कैश प्रोसेसिंग फी : Cash Processing Feeशाखा अथवा एटीएम में  बिल  भुगतान कैश में करने के लिए₹100

 

डुप्लिकेट स्टेटमेंट चार्ज : Duplicate Statement Chargeई-स्टेटमेंटनिशुल्क
फिजीकल स्टेटमेंट₹10 रूपये प्रति डुप्लिकेट
एड-ऑन कार्ड फी : Add-On Card Feeइस्युएंसशून्य (लाइफटाइम फ्री)
रिवार्ड रिडेम्प्शन फी : Reward Redemption Fee(Infinia, Infinia Metallic और Diners Black को छोडकर)₹99+GST
डुप्लिकेट कार्ड इस्युएंस चार्ज / कार्ड री-इस्युएंस चार्ज  : Reissue Of HDFC Credit Card Charges

 

खो गये, चोरी हो गये अथवा क्षतिग्रस्त कार्ड के लिए₹100
कार्ड की वैलिडिटी एक्स्पायरी पर जारी किये जाने परशून्य
बाहरी चेक प्रोसेसिंग फी : Outstation Cheque Processing Fee
चेक की राशिफी
₹5000 तक के लिए₹25
₹5000 से अधिक के लिए₹50

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ब्याज दर (HDFC Bank Credit Card Interest Rate)

कार्ड के प्रकार अनुसार अलग अलग एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ब्याज दर (वित्त प्रभार) लागू होता है जो इस प्रकार है:

कार्ड वैरिएंटमासिक  ब्याज  दर (औसत दैनिक बकाये पर)वार्षिक  दर (औसत दैनिक बकाये पर)
Infinia HDFC Bank Credit Card1.99%23.88%
Infinia Metallic HDFC Bank Credit Card
Diners Black HDFC Bank Credit Card
Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card3.49%41.88%
Paytm HDFC Bank Credit Card Mobile3.75%45.00%

 

Tata Neu Plus HDFC Bank Credit Card
सिक्योर्ड HDFC क्रेडिट कार्ड1.99%23.88%
अन्य सभी HDFC क्रेडिट कार्ड3.60%43.20%
 

ब्याज मुक्त अवधि (इंटरेस्ट ग्रेस पीरियड) :

20 से 50 दिन (अनुमत लेनदेन के लिए)

 

ओवरड्यू इंटरेस्ट चार्ज : Overdue Interest Charge

सामान्यतः एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लागू ब्याज दर (फाइनांस चार्ज) ही  ओवरड्यू इंटरेस्ट लिए प्रभारित की जाती है

 

लेट पेमेंट फी / पेमेंट डिफॉल्ट चार्ज : Late Payment Fee

HDFC क्रेडिट कार्ड में हर महिने नियत बिलिंग डेट को मासिक स्टेटमेंट जारी किया जाता है। बिल जारी होने के 20वें दिन ड्यू डेट होती है। कार्डधारकों को इस ड्यू डेट तक टोटल ड्यू अमाउंट का भुगतान करना होता है ताकि ब्याज मुक्त अवधि का लाभ लिया जा सके अथवा मिनिमम ड्यू अमाउंट का भुगतान कर सकता है। कार्डधारक यदि बिल के मिनिमम ड्यू अमाउंट  का भुगतान ड्यू डेट तक कर देता है तो बकाया राशि पर ओवरड्यू इंटरेस्ट चार्ज लेनदेन की तारिख से प्रभारित की जाती है।

कार्डधारक यदि बिल के मिनिमम ड्यू अमाउंट  का भी भुगतान नहीं करता है अथवा ड्यू डेट के बाद भुगतान करता है  तो ओवरड्यू इंटरेस्ट चार्ज के साथ साथ  लेट पेमेंट फी / पेमेंट डिफॉल्ट चार्ज( HDFC Credit Card Charges for late payment /  Payment Default) भी वसूल किया जाता है जो बकाया राशि के अनुसार देय होता है।

 

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड लेट पेमेंट फी / पेमेंट डिफॉल्ट चार्ज :

Infinia Metallic Card को छोड़कर सभी वैरिएंट के लिए लागू

बकाये की राशिलेट पेमेंट फी / पेमेंट डिफॉल्ट चार्ज
₹100 से नीचेशून्य
₹100 से ₹500 तक के बकाये के लिए₹100+GST
₹501 से ₹5000 तक के बकाये के लिए₹500+GST
₹5001 से ₹10000 तक के बकाये के लिए₹600+GST
₹10001 से ₹25000 तक के बकाये के लिए₹800+GST
₹25000 से ₹50000 तक के बकाये के लिए₹1100+GST
₹50000 से अधिक की बकाये के लिए₹1300+GST

HDFC क्रेडिट कार्ड मिनिमम ड्यू अमाउंट  कैसे निकाला जाता है: 

HDFC क्रेडिट कार्ड ले लिए जारी मासिक स्टेटमेंट में उल्लेखित मिनिमम ड्यू अमाउंट निम्नलिखित प्रकार से निकाला जाता है / गणना की जाती है:

मिनिमम ड्यू अमाउंट=

5% ( रिटेल बैलेंस + कैश एड्वांस बैलेंस) +

100% मथली फाइनांस चार्जेज +

100% अन्य चार्जेज +

100% लोन ईएमआई +

100% कर

 

नोट: लेख में दिए गए सभी एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड शुल्क, प्रभार व ब्याज दर,  एचडीएफसी बैंक के विवेक पर परिवर्तनीय है

 

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से जुडे रोचक लेख

hdfc क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर

एचडीएफसी माय कार्ड

HDFC Credit Card Kitne Din Me Aata Hai

 

निष्कर्ष:

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड शुल्क | HDFC Credit Card Charges & Interest Rate in Hindi के इस लेख में आपने सभी मह्त्वपूर्ण एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड शुल्क एव ब्याज दर की जानकारी प्राप्त किए। आशा करता हूँ कि यह लेख आपको एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के चयन में  तुलना व विश्लेषण के लिए मदद करने में सहायक रहेगा।

Thanks Card
Dhanyavad

FAQs:

Q HDFC इंस्टा कार्ड क्या है?

HDFC इंस्टा कार्ड पात्र कार्डधारकों के फिजिकल कार्ड के एवज में जारी क्रेडिट कार्ड का डिजिटल वर्सन है।

Q क्या एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड लोन को प्रीक्लोज / कैंसल कर सकते हैं?

जी हाँ, आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से लोन को कभी भी प्रीक्लोज अथवा कैंसल करा सकते हैं। एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड लोन को प्रीक्लोज / कैंसल कराने के लिए आपको मूलधन बकाया राशि पर 3% प्रीक्लोजर चार्ज भरना पड़ेगा।

Q एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड लोन का प्रोसेसिंग फीस कितनी है?

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से लोन तीन अलग अलग कैटेगरी - HDFC इंस्टा लोन , HDFC जम्बो लोन और HDFC स्मार्ट ईएमआई लोन के लोन दिए जाते हैं। HDFC इंस्टा लोन और HDFC जम्बो लोन के लिए प्रोसेसिंग फी ₹999+GSTचर्ज किए जाते है वहीं HDFC स्मार्ट ईएमआई लोन की प्रोसेसिंग फी ₹499+GST है।

Q एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की वैलिडिटी समाप्ति पर कार्ड इस्यु कराने पर कितना चार्ज लगता है।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की वैलिडिटी समाप्ति पर कार्ड रि-इस्यु कराने पर कोई चार्ज नहीं लगता है।

Leave a comment