एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर | HDFC Bank Credit Card Customer Care Number : किसी भी क्रेडिट कार्ड की तरह एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड यूज करना काफी रोमांच से भरा होता है। परंतु बहुत से ऐसे वाकया होते है जब हमे एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर की जरूरत होती है। चाहे अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई समस्या हो या कुछ जानकारी प्राप्त करना हो अथवा कोई अनुरोध दर्ज करना हो, 24×7 उप्लब्ध एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर पर हम अपनी सेवाओं के लिये सम्पर्क कर सकते है।
इस लेख मे मैंने HDFC Credit Card customer help line No | एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर की जानकारी आसान तरीके से देने का प्रयास किया है ताकि आप आसानी से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क कर सकें। साथ में एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट, ईमेल सम्पर्क के तरीके, एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर की उप्लब्धता समय , उप्लब्ध सेवाएँ , सोशल मीडिया पेज डिटेल्स आदि पर भी विस्तार से चर्चा की है।
तो आएये विस्तार से सरल तरीके से जानते हैं

पूरे भारत में उप्लब्ध एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर (HDFC Credit Card Customer Care Number) :
भारत में उपलब्ध एचडीएफसी बैंक कस्टमर केयर नंबर HDFC बैंक की सभी वित्तीय सेवाओं के लिये समर्पित हैं और इस पर HDFC बैंक की बैंकिंग, एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड, ऋण सेवाएँ, डीमैट और प्रतिभूति खाते पर ऋण, म्यूचुअल फंड, निवेश जैसी सेवाएँ उप्लब्ध है। एचडीएफसी बैंक कस्टमर केयर नंबर ही भारत में एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर (HDFC Credit Card Customer Care Number) की सेवाएँ प्रदान करती है।
HDFC Credit Card customer help line No | एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर
1800 202 6161 |
1860 267 6161 |
बॉक्स में दिये गए नंबर HDFC क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर टोल फ्री HDFC Credit Card Customer Care toll free Numbers है जिसपर एचडीएफसी बैंक द्वारा कोई चार्ज नहीं लगाया जाता है यद्यपि टेलीफोन सेवा प्रदाता के टैरिफ प्लान के अनुसार चार्ज लागू हो सकता है।
क्रेडिट कार्ड की सेवाओं के लिये एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर 24×7 (HDFC Credit Card Customer Care toll free Number 24×7) उप्लब्ध रहता है ।
विदेश यात्रा पर जाने वाले HDFC क्रेडिट कार्ड धारक के लिये एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर | HDFC Credit Card customer help line No Foreign Travellers )
+9122 61606160 |
एचडीएफसी बैंक ने अपने हाई प्रोफाइल कस्टमर उत्पाद (डाइनर्स ब्लैक क्रेडिट कार्ड और इनफिनिया क्रेडिट कार्ड) के लिये एक समर्पित HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड ग्राहक सेवा नंबर (Dedicated HDFC Credit Card Customer Care Number) उपलब्ध करायी है जो निम्नलिखित है
डाइनर्स ब्लैक क्रेडिट कार्ड और इनफिनिया क्रेडिट कार्ड के लिये समर्पित एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर ( Dedicated HDFC Credit Card Customer Care Number – Diners Black Credit Card and Infinia Credit Card)
+9122 61717606 |
लोकल सिटी आधारित एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर ( Local City based HDFC Credit Card Customer Care No)
ऊपर के अनुच्छेदों में पूरे भारत में उप्लब्ध एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर दिया गया है। परंतु कुछ एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड यूजर अपने सिटी के लिये HDFC क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर की तलाश करते हैं। HDFC बैंक ने बड़े शहरों के लिये लोकल सिटी आधारित एचडीएफसी बैंक व क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर जारी किया है।
कुछ प्रमुख शहरों के लिये जारी लोकल सिटी आधारित एचडीएफसी कस्टमर केयर नंबर नीचे के तालिका में दी गयी है जहाँ आप सम्पर्क कर सकते हैं:
शहर | एचडीएफसी बैंक व क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर |
Ahmedabad | 079 61606161 |
Bangalore | 080 61606161 |
Chennai | 044 61606161 |
Delhi and NCR | 011 61606161 |
Kolkata | 033 61606161 |
Hyderabad | 040 61606161 |
Mumbai | 022 61606161 |
Pune | 020 61606161 |
पाठकों को जानकारी दे दूँ कि हमेशा बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट से लिये गये वेरीफाइड एचडीएफसी कस्टमर केयर नंबर पर ही सम्पर्क करे या अन्य माध्यमों से लिये गये नंबर को ऑफिशियल वेबसाइट से वेरीफाय करने के बाद ही सम्पर्क करें। अन्यथा धोखाधडी के शिकार हो सकते हैं। नीचे में वेरीफाइड एचडीएफसी कस्टमर केयर नंबर पता करने के तरीके की जानकारी दे रहा हूँ
वेरीफाइड एचडीएफसी कस्टमर केयर नंबर कैसे पता करें
आप इन तरीको से वेरीफाइड एचडीएफसी कस्टमर केयर नंबर पता कर सकते है :
- बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट से Contact Us मे दिये गये नंबर एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर वेरीफाइड एचडीएफसी कस्टमर केयर नंबर होता है
- आपके क्रेडिट कार्ड के पीछे सामन्यतः प्रिंटेड होता है जहाँ से वेरीफाइड एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर प्राप्त कर सकते हैं
- क्रेडिट कार्ड के साथ भेजे गये किट में दिये गये ब्रॉशर में आप वेरीफाइड एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर पता कर सकते हैं
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर (HDFC Credit Card customer help line No ) पर उपलब्ध सेवाएँ
वैसे तो एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क कर आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से जुड़ी अधिकांश जानकारी व सेवाएँ प्राप्त कर सकते हैं।
यहाँ हमने कछ प्रमुख सेवाओं को सूचीबद्ध किया है जिसे आप ऊपर दी गई एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर (HDFC Credit Card Customer Care Number) पर एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ग्राहक सेवा प्रतिनिधि (HDFC Credit Card Customer Care executive ) से सम्पर्क द्वारा कर सकते है:
- एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की लिमिट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
- अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का बिल पता कर सकते हैं।
- डुप्लीकेट स्टेटमेंट के लिये अनुरोध दर्ज कर सकते है
- बकाये व मिनिमम ड्यू अमाउंट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
- पेमेंट ड्यू डेट का पता कर सकते है
- भरे गये रकम की जानकारी प्राप्त कर सकते है
- एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिये अनुरोध कर सकते है
- अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का बैलेंस पता कर सकते हैं,
- अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का रिवार्ड प्वॉइंट का डिटेल्स पता कर सकते हैं और रिवार्ड प्वॉइंट रिडेम्पशन के लिये अनुरोध कर सकते हैं।
- अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को बंद कर सकते हैं
- अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक अथवा अनब्लॉक कर सकते हैं
- अपने खोये हुए एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की रिपोर्ट कर स्थायी ब्लॉक करा सकते है
- एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से लोन के लिये अनुरोध कर सकते हैं
- रिप्लेसमेंट या डुप्लीकेट एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिये अनुरोध कर सकते हैं
- एड-ऑन कार्ड के लिये अनुरोध कर सकते हैं
- एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के ऑफर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
- विभिन्न प्रकार के एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के फीचर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
- एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से जुड़ी शिकायत दर्ज कर सकते हैं
- अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के अपग्रेडेशन के लिये अनुरोध कर सकते हैं
- विभिन्न ट्रांजैक्शन के लिये (जैसे कि इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन, कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन, पॉस ट्रांजैक्शन, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन आदि के लिये लिमिट सेट करने के लिये अनुरोध दर्ज कर सकते हैं और इसे अनेबल अथवा डिसेबल करा सकते हैं।
सूची में दी गयी सेवाए रेफ्रेंस के तौर पर दी गई है। इसके अतिरिक्त भी बहुत सारी सेवाए आप प्राप्त कर सकते हैं।
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर (HDFC Credit Card customer help line No ) उप्लब्धता समय ( Timing) :
HDFC क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर (HDFC Credit Card Customer Care Number) या HDFC Credit Card Customer Care Executive Helpline No 1800 202 6161 या 1860 267 6161 पर क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सेवाऐं रविवार एवं अवकाश दिवस सहित सभी दिनों में 24×7 उप्लब्ध होता है जिसपर आप कभी भी कहीं से भी सम्पर्क कर सकते हैं।
HDFC Credit Card Customer Care email id | HDFC Credit Card Customer Service email address
कभी कभी अपने व्यक्तिगत कारणों से या HDFC Credit Card Customer Care executive की व्यस्तता के कारण आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर (HDFC Credit Card Customer Care) पर टेलीफॉनिक सम्पर्क के बदले ईमेल माध्यम से सम्पर्क करना चाहते हैं। कुछ लोग अपनी समस्यायाओ को दस्तावेजीकरण करने के लिये भी ईमेल माध्यम प्रेफर करते है।
यहाँ मैं आपको HDFC Credit Card Customer Care email id | Customer Service email address शेयर नहीं कर रहा हूँ बल्कि बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट माध्यम से ईमेल एक्सेस करने की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहा हूँ ताकि आप जरूरत के अनुसार विश्वसनीय तरीके आसानी से HDFC Credit Card Customer Service को ईमेल भेज सकें।
HDFC बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट माध्यम से ईमेल एक्सेस करने की प्रक्रिया
आप नीचे दी गए प्रक्रिया को फॉलो कर डायरेक्ट एचडीएफसी बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट से ईमेल कर सकते है :
Step 1 # गूगल पेज में एचडीएफसी बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ। (लिंक नीचे दी गई है)
Step 2 # होम पेज मे दिये गए personal विकल्प पर क्लिक करें
Step 3 # NeedHelp? ऑप्शन में Contact Us को क्लिक करें
Step 4 # नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको बैंक से कॉन्टैक्ट करने के मल्टीपल ऑप्शन मिलता है। स्क्रीनशॉट में दिखाए गए अनुसार किसी भी विकल्प का चयन कर सकते हैं।

Step 5 # HDFC Credit Card Customer Service के ईमेल करने के लिये आप Email us विकल्प पर क्लिक करें।
Step 6 # HDFC Credit Card Customer Service email पेज ओपन हो जाएगा जहाँ आप अपनी समस्या या रिक्वेस्ट लिख कर सबमिट करें। आपका ईमेल आसानी से बैंक के ग्राहक सेवा तक पहूंच जाएगा।
HDFC Bank Official Website
HDFC Bank Social Media Link
आजकल सभी बैंक के अधिकांश कस्टमर सोशल मीडिया से जुड़े रहते हैं और बैंक और वित्त से सम्बद्ध जानकारी प्राप्त करते रहते हैं। इस अनुच्छेद में मैंने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर की सुविधा के लिये HDFC Bank Social Media Link दे रहा हूँ ताकि आप इन लिंक के माध्यम से एचडीएफसी बैंक से जुड़कर HDFC Bank के ऑफर्स, न्यूज, अपडेट्स आदि प्राप्त कर सकते है। साथ में एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से जुड़े अपडेट भी प्राप्त कर सकेंगे।
HDFC Bank Social Media Link
Social Media Profile | Link |
HDFC Bank Youtube Channel के लिये | youtube.com/hdfcbank |
HDFC Facebook Fan Page के लिए | facebook.com/HDFC.bank |
HDFC Bank Twitter Handler के लिए | twitter.com/hdfc_Bank |
HDFC Bank Instagram Handler के लिए | instagram.com/hdfcbank |
HDFC Bank Linkdedin पेज के लिये | linkedin.com/company/hdfc-bank |
पठनीय लेख
एचडीएफसी माय कार्ड (HDFC My Card in Hindi)
HDFC Credit Card Kitne Din Me Aata Hai
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज
निष्कर्ष :
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर | HDFC Bank Credit Card Customer Care Number पर लिखी गई इस लेख में आपके लिये एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर से सम्बद्ध बहुत सी जानकारी शेयर किया गया है जहाँ ना सिर्फ आपको एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर की जानकारी मिली बल्कि उप्लब्ध अन्य सेवाओं व एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर से जुडी मह्त्वपूर्ण पह्लू का उल्लेख किया है। आशा करता हूँ कि यह लेख आपके लिये उपयोगी साबित होगा।

FAQs :
Q HDFC क्रेडिट कार्ड का कस्टमर केयर सर्विस कितने समय तक उप्लब्ध रहता है?
Q क्या एचडीएफसी बैंक कस्टमर केयर नम्बर पर क्रेडिट कार्ड के लिये सम्पर्क किया जा सकता है?
3 thoughts on “एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर | HDFC Bank Credit Card Customer Care Number”